बैंकिंग

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने के ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके जानें

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने के ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके जानें
Vandana Punj
Vandana Punj

क्रेडिट कार्ड से कैश या सेविंग अकाउंट में फंड न होने पर भी खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि कुछ पेमेंट जैसे- कार लोन, होम लोन का भुगतान आप कार्ड से नहीं कर सकते हैं। इसके भुगतान के लिए बैंक अकाउंट फंड की ज़रूरत होती है। तो चलिए इस लेख में जानते हैं क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (Transfer Money from Credit Card to Bank Account) करने के तरीकों के बारे में:

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के तरीके

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के कई तरीके हैं, जिसके बारे में नीचे बताया गया है:

नेट बैंकिंग

नेट बैंकिंग के जरिए क्रेडिट कार्ड से फंड ट्रासंफर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • बैंक की वेबसाइट पर जाएं
  • अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट में लॉगिन करें
  • ट्रांसफर ऑप्शन को चुनें और जितना ट्रांसफर करना चाहते हैं वो अमाउंट भरें
  • फॉर्म में मांगे जा रहे सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें
  • इसके बाद ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए बताए जा रहे निर्देश को फॉलो करें

ई-वॉलेट से पैसे करें ट्रांसफर

पेटीएम (Paytm), फ्रीचार्ज (Freecharge) और मोबिक्विक (MobiKwik) जैसे ई-वॉलेट के जरिए क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपनी पंसद के ई-वॉलेट में रजिस्टर्ड करें
  • ई-वॉलेट को खोले और इसके “पासबुक” सेक्शन में जाएं
  • यहां ‘Send money to Bank’ ऑप्शन को चुनें, फिर “ट्रांसफर” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद कितना ट्रांसफर करना है अमाउंट, अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज करें
  • फिर ‘Send’ बटन पर क्लिक करें, आपके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे

मनीग्राम से पैसे ट्रांसफर करें

मनीग्राम की मदद से आप विश्व के लगभग 400 बैंकों में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करें और फंड ट्रांसफर करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • जिसे पैसे भेजने हैं और जिस देश में बैंक हैं उसे सेलेक्ट करें। रिसिवर का पूरा नाम लिखें। अगर आप खुद अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो अपना पूरा नाम और अकाउंट नंबर दर्ज करें।
  • ‘Account Deposit’ ऑप्शन को चुनें और फंड ट्रांसफर करने के लिए अमाउंट भरें
  • पेमेंट ऑप्शन के रुप में ‘Credit Card’ को चुनें (अगर ट्रांजेक्शन एक से ज्यादा करेंसी से संबंधित है तो एक्सचेंज रेट और इसमें शामिल फीस स्क्रीन पर दिखेगा)
  • आपको स्वंय से संबंधी कुछ जानकारी देनी होगी, ताकि बैंक सेंडर के रुप में आपको वैरिफाई कर सकें
  • पैसे प्राप्त करने वाले का पूरा नाम, बैंक अकाउंट और अन्य जरूरी डिटेल्स भरें
  • पैसे बैंक अकाउंट में सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर हो जाएगा

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ऑफलाइन फंड ट्रांसफर करने के तरीके

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में ऑफलाइन फंड ट्रांसफर करने के तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है:

फोन कॉल

अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है और तुरंत क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, तो आप ऐसा फोन कॉल की मदद से भी कर सकते हैं। इसके स्टेप्स निम्न प्रकार है:

  • अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी को कॉल करें और फंड ट्रांसफर करने की बात कहे
  • आप जितनी राशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे वैरिफाई करें
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स और अन्य आवश्यक जानकारी दें
  • इसके बाद आगे के निर्देश को फॉलो करें और ट्रांजेक्शन प्रोसेस पूरा करें

चेक

आप “खुद के लिए चेक” (cheque to self) ऑप्शन का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। स्टेप्स निम्न प्रकार है:

  • चेक भरते समय प्राप्तकर्ता के रूप में खुद की डिटेल्स भरें
  • इसके बाद चेक को अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जमा कर दें। आपके क्रेडिट कार्ड से आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएगा

ATM कैश एडवांस

आप एटीएम से भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि इस पर लगने वाले चार्जेस के बारे में बैंक से अवश्य पता कर लें। एटीएम से फंड ट्रांसफर करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • क्रेडिट कार्ड की मदद से ATM से पैसे निकालकर एटीएम कैश एडवांस (ATM Cash Advance) सुविधा का लाभ उठाएं
  • जितना अमाउंट ट्रांसफर करना है उतनी राशि अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जमा करके अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें।

फंड ट्रांसफर करने से पहले ध्यान देने वाली बातें

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने से पहले इस पर लगने वाली फीस और चार्जेस के बारे में पता कर लें। अधिकतर क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता फंड ट्रांसफर पर ट्रांसफर राशि का 1%-5% तक प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। इसके अलावा आप जितना फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं, उतना आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट होनी चाहिए इस बात का भी ध्यान रखें। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से ही लेन-देन करें।

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट फंड ट्रांसफर संबंधित सवाल

क्या मैं बिना किसी चार्ज के क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

नहीं, क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर हमेशा चार्ज लगता है। ये चार्ज/शुल्क एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग होता है।

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का सबसे सस्ता तरीका कौन-सा है?

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर लगने वाला शुल्क एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग होता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि फंड ट्रांसफर करने से पहले इस पर लगने वाले चार्जेस के बारे में बैंक से पूछ लें और फिर सस्ता तरीका चुनें।

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में कितनी राशि तक ट्रांसफर कर सकते हैं?

यह आपके क्रेडिट कार्ड लिमिट पर निर्भर करता है। आप क्रेडिट कार्ड लिमिट से अधिक राशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते।

क्या हम क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

हां, आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट और वेस्टर्न यूनियन का इस्तेमाल करें जबकि ऑफलाइन के लिए मनीग्राम, फोन कॉल और एटीएम कैश एडवांस के जरिए फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई परेशानी होने पर क्या करें?

अगर आपको क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है तो आपको अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी या बैंक से संपर्क करना चाहिए और उनसे गाईड करने के लिए कहना चाहिए।

मैं कैसे अपने क्रेडिट कार्ड से मुफ़्त में बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

वर्तमान में ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जिससे आप मुफ्त में क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सके।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti