क्रेडिट कार्ड

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम? जानें कैसे करें अप्लाई

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम? जानें कैसे करें अप्लाई
Bharti
Bharti

किसानों को फसल को बोने, खाद और कीटनाशक जैसी तमाम ज़रूरतों के लिए लोन की ज़रूरत पड़ती है। इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए वे अक्सर साहूकार से लोन लेते हैं और कर्ज़ में डूब जाते हैं। किसानों को इस समस्या से बाहर निकालने के लिए सरकार किसान क्रेडिट कार्ड लोन (kcc loan in hindi) की सुविधा देती है। चलिए जानते हैं….

किसान क्रेडिट कार्ड लोन क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card) योजना की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। इस योजना के तहत किसानों को उनकी जमीन कम ब्याज दरों पर लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत किसान 50,000 रु. से लेकर 3 लाख रु. तक का लोन ले सकते हैं। लोन प्राप्त करने के लिए ज़मीन गिरवी रखनी होती है, इसलिए ज़मीन से जुड़े कागज़ात भी जमा कराने पड़ते हैं। इस लोन पर सरकार की तरफ से 2% की सब्सिडी भी मुहैया कराई जाती है।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज दरें क्या हैं?

वैसे तो किसान क्रेडिट कार्ड लोन पर 9% का ब्याज लिया जाता है। लेकिन इस पर सरकार 2% की सब्सिडी भी देती है जिससे ब्याज दर 7% हो जाता है। इतना ही नहीं, अगर किसान एक साल पूरा होने से पहले ही लोन का भुगतान कर देता है तो 3% की प्रोत्साहन राशि भी मुहैया कराई जाती है। इस तरह लोन की ब्याज दर सिर्फ 4% रह जाती है। हालांकि, लोन की ब्याज दरें बैंक और कई कारकों जैसे किसान का पिछला भुगतान रिकॉर्ड, ज़मीन आदि पर भी निर्भर करती है।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लाभ

इस लोन योजना के तहत किसानों को कई लाभ (KCC Loan benefits) मिलते हैं, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है।
  • इस योजना के तहत अगर किसान एक साल पूरा होने से पहले लोन चुका देता है तो उन्हें 3% प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
  • सरकार की तरफ से इस लोन पर 2% की सब्सिडी भी दी जाती है।
  • इस योजना का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में 50,000 रु. तक का कवरेज मिलता है।
  • इसके साथ ही, इस क्रेडिट कार्ड के साथ एक सेविंग्स अकाउंट खुलावाया जाता है, जिसमें अधिक ब्याज दिया जाता है। साथ में उन्हें स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड भी दिया जाता है।
  • 1.60 रु. तक का लोन लेने पर कोई कोलैटरल जमा नहीं करना पड़ता।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन कौन ले सकता है?

किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए योग्यता शर्तों (kisan credit card loan benefits) के बारे में नीचे बताया गया है:-

  • इस लोन का लाभ पट्टेदार किसान और बटाई पर खेती करने वाले किसान, स्वयं सहायता समूह (SHGs) ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप (JLGs) और ऐसे किसान उठा सकते हैं जिनके पास अपनी ज़मीन है।
  • इनके अलावा, अब यह लोन पशुपालक, मछली पालक और डेयरी किसानों को भी दिया जाता है। इसके तहत अधिकतम 2 लाख रु. तक का ही लोन दिया जाता है।
  • इस लोन का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 75 साल है।

लोन लेने के लिए इन दस्तावेज़ों की होगी ज़रूरत

किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ (kcc loan documents) जमा कराने होंगे:-

  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ज़मीन के कागज़ात (अगर 3 लाख रु. तक का लोन लेते हैं, तो)
  • पहचान प्रमाण जैसे – पैन कार्ड,  पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • पता प्रमाण जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • शपथ पत्र जिसमें लिखा होगा कि आवेदक का किसी बैंक में कोई लोन बकाया नहीं है।

लोन के लिऐ कैसे करें आवेदन

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक जाना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा कराने पड़ते हैं। इसका एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं। अगर एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:-

  • PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • नीचे स्क्रॉल करें और ‘Download KCC Form’ पर क्लिक करें
  • इसके बाद फॉर्म डाउलोड हो जाएगा।
  • इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवाएं और सारी डिटेल्स भरें
  • फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ लगाकर संबंधित बैंक के पास जमा कराएं।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन से जुड़े प्रश्न

किसान क्रेडिट कार्ड लोन कहां से मिलेगा?

किसान क्रेडिट कार्ड लोन का लाभ उठाने के लिए आप अपने किसी भी नज़दीकी बैंक जा सकते हैं। एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस और HDFC जैसे तमाम बैंक इस लोन की सुविधा देते हैं।

क्या किसान क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए ज़मीन गिरवी रखनी पड़ती है?

हां, अगर आप 3 लाख रु. तक का लोन लेते हैं तो आपको कोलैटरल देना होगा। लेकिन अगर लोन राशि 1.60 लाख है, तो इसके लिए किसी तरह के कोलैटरल की ज़रूरत नहीं है।

किसान क्रडिट कार्ड का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड लोन से जुड़ा कोई भी सवाल जानना चाहते हैं तो आप इनके टोल-फ्री नंबर 1800115526 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन कितनी उम्र के लोन ले सकते हैं?

इस लोन का लाभ 18 साल से लेकर 75 साल तक की उम्र का कोई भी किसान उठा सकता है।

क्या किसान क्रेडिट कार्ड लोन के तहत किसान का बीमा भी कराया जाता है?

हां, इस लोन के तहत किसान के साथ किसी दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में इंश्योरेंस कवर मिलता है।

अन्य ब्लॉग

एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क कर जानें अपने SBI होम लोन से जुड़ी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट्स सुवि...

Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आपको तुरंत पैसे की ज़रूरत है, तो आप एचडीबी फाइने...

Vandana Punj
Vandana Punj

फॉर्म 10D द्वारा EPFO मेंबर मासिक पेंशन का लाभ उठा स...

Nikita
Nikita