क्रेडिट कार्ड

Pre Approved Credit Card: प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड ऑफर क्या है? कार्ड लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Pre Approved Credit Card: प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड ऑफर क्या है? कार्ड लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Nikita
Nikita

कई लोगों की तरह आपको भी बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड के लिए कॉल, ईमेल और SMS प्राप्त हुए होंगे। यह पेशकश ग्राहकों को आकर्षित करने का एक ऐसा तरीका है जिसने ग्राहकों को सोचने पर मजबूर कर दिया हैं कि क्या किया जाए? पर कोई भी कदम उठाने से पहले उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना समझदारी है। तो चलिए जानते है प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड क्या और इस कार्ड को लेने से पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड क्या है?

बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किए बिना ही आपको प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड (Pre Approved Credit Card)ऑफर किये जाते है। पर इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी कार्ड को लेकर हामी भरने के तुरंत बाद आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले प्री-अप्रूव्ड शब्द का असली मतलब समझना होगा। प्री-अप्रूव्ड का मतलब है कि आपको सिर्फ शॉर्ट-लिस्ट किया गया है, क्रेडिट कार्ड मिलेगा या नहीं यह जानने के लिए आपको पूरी प्रोसेसिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा, जैसा कि आमतौर पर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के दौरान करना होता है। क्या पता पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपके हाथ निराशा लगे और आपको क्रेडिट कार्ड न मिले। 

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के कर्ज़ में फंस गए हैं? इन तरीकों की मदद से पाएं छुटकारा

प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है?

प्री-अप्रूव्ड कार्ड का ऑफर बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाता है। इसलिए यदि आप प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड ऑफर के लिए अप्लाई करते हैं तो यह सॉफ्ट इनक्वायरी में गिना जाएगा जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।पर जब आप प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर देते तो लोन संस्थान उपलब्ध क्रेडिट ब्यूरो से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट लेता है, इसे हार्ड-इनक्वायरी कहा जाता है। यदि आप कम समय में कई बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है।

प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जानने योग्य कुछ बातें: 

क्या आपको प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड ऑफर लेना चाहिए 

किसी भी प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड का ऑफर स्वीकार करने से पहले ये तय करें कि क्या आपको सही में उस कार्ड की की आवश्यकता है या नहीं? अगर आपके पास अभी एंट्री लेवल कार्ड (बेसिक कार्ड) है और जो प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड आपको ऑफर किया जा रहा है उसके फीचर और लाभ आपकी आवश्यकता से मेल खाते है तो आप इस क्रेडिट कार्ड ऑफर को स्वीकार कर सकते है।

लेकिन इससे पहले कि आप एप्लिकेशन के साथ आगे बढ़ें, हमेशा बेहतर विकल्पों की तलाश करें। अपने प्री-अप्रूव्ड ऑफर की तुलना अन्य क्रेडिट कार्ड से करें क्या पता दूसरे कार्ड आपको इस कार्ड से ज्यादा आकर्षक ऑफर दें रहा हो। इन बातों का ध्यान रखें ताकि आप अपने लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकें। हालांकि, यदि आपके पास जो मौजूदा कार्ड है और उसपर ज्यादा लोन है, तो बेहतर होगा कि दूसरे कार्ड्स को छोड़ दें और पहले मौजूदा लोन से छुटकारा पाएं।

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट के क्या हो सकते हैं परिणाम

अपनी खर्चों को ध्यान में रखकर कार्ड लें 

क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स, कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। उदाहरण के लिए: फ्यूल क्रेडिट कार्ड – इन कार्डों पर कस्टमर को फ्यूल खरीदने पर अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं। ट्रैवल क्रेडिट कार्ड – ट्रैवलिंग के दौरान बचत करने,  फ्री फ्लाइट, डिस्काउंटेड होटल स्टे, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और ट्रैवल इंश्योरेंस आदि जैसे लाभ उठा सकते हैं। शॉपिंग क्रेडिट कार्ड – इन क्रेडिट कार्डों की मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग में बचत कर सकते हैं। ऐसे कई सारे कार्ड्स है जो आपको ऑफर किए जाते हैं पर आपके खर्चे क्या है? आपको किस कार्ड से लाभ उठा सकते है? बचत कर सकते है? पहले इन सभी बातों पर विचार करें। आपके लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड वही होगा जो आपकी जरूरतों को पूरा करता होगा। 

कार्ड पर लगने वाले फीस और अन्य शुल्कों की जांच कर लें 

अपने प्री-अप्रूव्ड कार्ड की ब्याज दरें क्या है, रिवॉर्ड पॉइंट एक्सपायर डेट, लेट पेमेंट फीस, पार्शियल पेमेंट फीस और वार्षिक फीस जैसे अन्य शुल्कों को एक बार जरूर पता कर लें और अन्य कार्डों से उनकी तुलना करें हो सकता है आपको दूसरे कार्ड अधिक बेनिफिट्स दें रहें हो। 

निष्कर्ष 

प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड अच्छे हैं यदि यह आपको कैशबैक ऑफर, रिवॉर्ड पॉइंट्स और अन्य लाभों के द्वारा आपके पैसों की बचत करते हैं। क्रेडिट कार्ड  तभी अप्लाई करें, जब इसकी जरूरत हो। उन्हें केवल इस वजह से इसे न लें कि यह आपको ऑफर किया जा रहा है। 

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti