आधार कार्ड में नाम, पता, जेंडर, जन्म तिथि जैसी जानकारी के अलावा फोटो भी बदली जा सकती है। अगर आपके आधार कार्ड में पुरानी फोटो लगी है, तो इसे आधार सेंटर जाकर बदल सकते हैं। फोटो बदलने के लिए आपसे 100 रु. की फीस ली जाएगी। ऐसे में, अगर आप भी आधार कार्ड में फोटो चेंज (aadhaar card photo change) करना चाहते हैं, तो इसका स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जानने और फोटो बदलने की रिक्वेस्ट दर्ज करने के बाद उसका स्टेट्स देखने के लिए ये लेख पढ़ें।
आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करें?
आप आधार एनरॉलमेंट सेंटर जाकर आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट कर सकते हैं, जिसका तरीका (aadhaar card photo change process) नीचे बताया गया है:
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ‘Aadhaar Enrolment/Correction/Update’ फॉर्म डाउनलोड करें।
- आधार अपडेट फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमें आवश्यक जानकारी भरें
- अब आधार सेवा केंद्र जाकर इस फॉर्म को सबमिट करें
- फॉर्म जमा करने के बाद आपका बायोमेट्रिक लिया जाएगा
- बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करने पर आपसे 100 रु. की फीस ली जाएगी
- फीस जमा करने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिसमें URN नंबर होगा
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स
आधार फोटो अपडेट का स्टेटस कैसे चेक करें?
फोटो बदलने के बाद आप आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इन तरीकों को फॉलों करें।
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
- ‘My Aadhaar’ के ऑप्शन पर जाकर ‘Check Aadhaar Update Status’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- ‘URN’ का विकल्प चुनें।
- URN और कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- आधार अपडेट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
आधार कार्ड फोटो चेंज होने के बाद कैसे डाउनलोड करें?
आधार कार्ड में नई फोटो अपडेट करने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट के जरिए अपडेटेड आधार डाउनलोड कर सकते हैं। अपडेटेड ई-आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। लेकिन ध्यान रहे कि आधार अपडेट करने के लिए आपका नंबर लिंक होना चाहिए। आधार में फोटो अपडेट करने के बाद उसे डाउनलोड करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका नीचे दिया गया है।
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- ‘Get Aadhaar’ टैब में जाएं
- ‘Download Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलकर जिसमें अपना आधार नंबर, एनरॉलमेंट ID दर्ज करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें
- ई-आधार डाउनलोड करने के लिए ‘Verify & Download पर क्लिक करें।
- इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार में फोटो बदलते समय इन बातों का ध्यान रखें
- आधार कार्ड की फोटो को ऑनलाइन नहीं बदला जा सकता। इसे बदलने के लिए आधार सेंटर जाना होगा।
- आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए आपको अलग से फोटो जमा नहीं करना होता। आधार सेंटर में अधिकारी वेबकैम की मदद से आपकी फोटो लेता है।
- आधार कार्ड में फोटो को अपडेट करने में 30 दिनों का समय लग सकता है।
- आधार फोटो अपडेट कराने के बाद आपको उसका स्टेटस URN नंबर के ज़रिए ट्रैक कर सकते हैं।
आधार कार्ड में फोटो चेंज करने से संबंधित प्रश्न
आधार कार्ड में फोटो अपडेट होने में कितना समय लगता है?
UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने की रिक्वेस्ट दर्ज करने के 30 दिनों के भीतर फोटो अपडेट कर दी जाती है।
आधार कार्ड की फोटो कितनी बार बदल सकते हैं?
आप जितनी बार चाहें उतनी बार आधार कार्ड में फोटो अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए कौन-से दस्तावेज़ चाहिए?
आधार कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि फोटो अपेडट करने के लिए आपके बायोमेट्रिक डेटा की ज़रूरत होती है।
क्या आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने की कोई लिमिट है?
नहीं, आधार कार्ड में फोटो अपडेट को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। आप कितनी बार भी फोटो अपडेट कर सकते हैं।
आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए कितनी फीस लगती है?
फोटो अपडेट करने के लिए 100 रु. बतौर फीस के रूप में जमा कराने होते हैं।
ऑनलाइन आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट करें?
आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो अपडेट (Aadhar card photo change online) नहीं किया जा सकता। फोटो चेंज करने के लिए आपको आधार एनरॉलमेंट सेंटर जाना होगा।
आधार कार्ड फोटो को बदलने के लिए फॉर्म कहां से मिलेगा?
आप UIDAI की वेबसाइट के ज़रिए आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए नज़दीकी एनरॉलमेंट सेंटर का पता कैसे लगाएं?
अपने नज़दीकी एनरॉलमेंट सेंटर का पता लगाने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाए और “Locate an Enrolment Center” का ऑप्शन सिलेक्ट करें। अपना राज्य, पिन कोड जैसे विकल्पों को भरें और ‘Locate a Centre” का ऑप्शन चुनें। इतना करने के बाद आपको न-ज़दीकी एनरॉलमेंट सेंटर का पता चल जाएगा।