सेविंग स्कीम

सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर मिलने वाले फायदों के बारे में जानिए

सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर मिलने वाले फायदों के बारे में जानिए
Bharti
Bharti

बैंक फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) पर वरिष्ठ नागरिकों को अन्य लोगों की तुलना में ज़्यादा ब्याज देते हैं। उन्हें रेगुलर एफडी दरों की से 0.50% का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है। सीनियर सिटीज़न को ब्याज के अलावा और भी कई फायदें मिलते हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में।

सीनियर सिटीजन एफडी की विशेषताएं

  • वरिष्ठ नागरिक 100 रु. से लेकर अधिकतम कितनी भी रकम एफडी में जमा करा सकते हैं।
  • एफडी की अवधि 7 दिन से 10 साल के बीच चुन सकते हैं।
  • ज़रूरत पड़ने पर एफडी का प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है, यानी राशि कभी भी निकाली जा सकती है। ध्यान रहें यह सुविधा टैक्स सेविंग एफडी के मामले में नहीं मिलती।
  • एफडी में 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा अमाउंट जमा किया जा सकता है।
  • एफडी को घर बैठे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खोला जा सकता है।
  • कई बैंक एफडी के बदले क्रेडिट कार्ड लेने या फिर लोन लेने का विकल्प प्रदान करते हैं, जिससे वरिष्ठ नागिरक एफडी को तोड़े बगैर राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सीनियर सिटीजन एफडी पर क्या-क्या फायदें मिलते हैं?

एफडी पर ज्यादा ब्याज के अलावा सीनियर सिटीजन को और भी कई फायदें दिए जाते हैं जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है:-

    • सुरक्षित: एफडी को सबसे सुरक्षित निवेश स्कीम्स में से एक माना जाता है, जो इसे वरिष्ठ नागिरकों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बनाता है।
    • अधिक ब्याज:  एफडी में वरिष्ठ नागरिकों को 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलता है। इसके अलावा कुछ बैंक वरिष्ठ नागिरकों के लिए अलग से एफडी स्कीम भी प्रदान करते हैं, जिसमें अधिक ब्याज के साथ कई फायदें मिलते हैं। जैसे- एसबीआई की सीनियर सिटीजन के लिए वीकेयर एफडी
    • निश्चित ब्याज: मार्केट आधारित निवेश विकल्पों से अलग एफडी पर एक फिक्स्ड ब्याज दिया जाता है। ब्याज भुगतान का विकल्प मासिक, तीन महीने में और सालाना प्राप्त करने का विकल्प चुना जा सकता है। इस ब्याज को बुजुर्ग रेगुलर इनकम या पेंशन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अवधि: वरिष्ठ नागरिक अपने सहूलियत और आवश्यकताओं के मुताबिक कितनी भी अवधि के लिए एफडी में पैसे जमा कर सकते हैं।
  • टैक्स में छूट का लाभ: वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की टैक्स सेविंग एफडी पर इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की डिपॉज़िट पर टैक्स बेनिफिट का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, अगर वरिष्ठ नागरिकों को एफडी में 50,000 या उससे कम का ब्याज मिल रहा है, तो उन्हें इस पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80TTB के तहत कोई टैक्स नहीं देना होता।

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) या एफडी?

ज्यादातर सीनियर सिटीजन एफडी में निवेश करते हैं या फिर पोस्ट ऑफिस (post office senior citizen scheme in hindi) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम्स में। वरिष्ठ नागिरकों के बीच एफडी के अलावा निवेश का जो सबसे लोकप्रिय विकल्प है, वो है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम। ऐसे में एफडी में या फिर पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) में से किसी में भी निवेश करने से पहले अपने ज़रूरतों, लक्ष्यों आदि का ध्यान रखें।

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन स्कीम में वर्तमान में 8.20% प्रति वर्ष का ब्याज (post office fd rates for senior citizens) मिल रहा है। इसमें आप 1,000 रु. से निवेश कर सकते हैं, लेकिन अधिकतम 30 लाख रुपये तक की राशि ही निवेश की जा सकती है। वहीं एफडी में अधिकतम कितनी भी राशि जमा की जा सकती है और इसकी ब्याज दरें (senior citizen fd rates) बैंक के आधार पर अलग-अलग होती है। अगर आप 30 लाख से ज्यादा राशि जमा करना चाहते हैं, तो SCSS आपके लिए नहीं है, आप एफडी का विकल्प चुन सकते हैं।

सीनियर सिटीजन एफडी से संबंधित प्रश्न 

सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन किन्हें कहा जाता है?

सीनियर सिटीजन उन्हें कहा जाता है जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे ज्यादा होती है। वहीं 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोग सुपर सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में आते हैं।

क्या एफडी में सीनियर सिटीजन के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोलने पर अतिरिक्त ब्याज लाभ मिलता है?

हां, सीनियर सिटीजन के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है। लेकिन एफडी पर मिलने वाले अतिरिक्त ब्याज का लाभ लेने के लिए प्राइमरी अकाउंट होल्डर वरिष्ठ नागरिक होना चाहिए।

सीनियर सिटीजन एफडी अकाउंट खोलने के लिए योग्यता शर्तें क्या है?

कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है, वो सीनियर सिटीजन एफडी खुलवा सकते हैं।

सीनियर सिटीजन एफडी अकाउंट कैसे खोलें?

सीनियर सिटीजन एफडी अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोला जा सकता है। ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आप बैंक की वेबसाइट में जा सकते हैं या फिर कई बैंक व्हाट्सऐप की ज़रिए एफडी अकाउंट खोलने की भी सुविधा प्रदान करते हैं। ऑफलाइन एफडी खोलने के लिए आपको अपने निकटतम बैंक ब्रांच जाना होगा।

अपने सीनियर सिटीजन एफडी अकाउंट की जानकारी ऑनलाइन कैसे चेक करें?

अगर आपने किसी बैंक में सीनियर सिटीजन एफडी अकाउंट खोला है तो आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए अपने एफडी अकाउंट की डिटेल्स को चेक कर सकते हैं। अगर आपने बैंक जाकर एफडी अकाउंट खोला है तो आपको बैंक से एक एफडी रसीद मिली होगी, इसमें आपकी एफडी से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti