मार्च महीना वित्तीय वर्ष (2023-24) का आखिरी महीना है। इस महीना के खत्म होते ही नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा और उसके साथ ही फाइनेंस से जुड़ें कई कामों के नियम भी बदल जाएंगे। इसलिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए मार्च महीने को नजरअंदाज न करें, क्योंकि इसका आपके वित्तीय मामलों पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। फ्री आधार अपडेट से लेकर एसबीआई स्पेशल स्कीम्स और टैक्स सेविंग की डेडलाइन आदि के बारे जानते हैं:
फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन
अगर आपने लंबे समय से अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है तो फ्री में आधार अपडेट करवाने का आखिरी मौका है। UIDAI ने इस काम की डेडलाइन 14 मार्च 2024 रखी है। इसके बाद आधार में नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि अपडेट करवाने पर आपको शुल्क देना होगा। आप UIDAI की ऑफिशियल साइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर आधार अपडेट करवा सकते हैं।
एसबीआई स्पेशल स्कीम्स
- एसबीआई अमृत क्लश: SBI अमृत क्लश नाम से 400 दिनों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम चलाता है। जिसकी शुरुआत 12 अप्रैल 2023 में की गई थी। इस स्कीम के तहत आम नागरिक को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% से ब्याज दर प्रदान किया जाता है। इस स्कीम में निवेश करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 है।
- एसबीआई वीकेयर सीनियर सीटिजन एफडी : एसबीआई वीकेयर स्कीम पर 7.50% से ब्याज दर ऑफर करता है। इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिक 5 से 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं।
- एसबीआई होम लोन में छूट: एसबीआई एक स्पेशल कैंपेन के तहत 31 मार्च 2024 तक होम लोन में रियायत दे रहा है। ये छूट सभी होम लोन जैसे-गैर नौकरीपेशा, एनआरआई, प्रीविलेज और अपना घर आदि सभी के लिए मौजूद है। जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 750-800 से अधिक है, उन्हें 8.60% से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, ऑफर के बिना होम लोन 9.15% है।
यह भी पढ़ें: बजटिंग के इन 4 मेथड्स से बचत बढ़ाएं और फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाएं
पेटीएम पेमेंट्स बैंक डेडलाइन
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से संबंधित सेवाओं के इस्तेमाल की डेडलाइन 15 मार्च 2024 निर्धारित की है। इस समयावधि के बाद आप पेटीएम पेमेंट बैंक में पैसे जमा, क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे। हालांकि कैशबैक और रिफंड हो सकता है। इससे पहले 29 फरवरी, 2024 को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था।
आईडीबीआई बैंक स्पेशल एफडी
आईडीबीआई उत्सव कॉलेबल एफडी (IDBI Utsav Callable FD) योजना के तहत 300 दिन, 375 दिन और 444 दिनों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम चला रहा है। जिस पर क्रमश: 7.05%, 7.10% और 7.25% की ब्याज दरें प्रदान की जा रही है। वहीं, सीनियर सीटिजन को 0.50% से अधिक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है।
यह भी पढ़ें: एफडी से जुड़ी ये बातें हर डिपॉज़िटर को पता होनी चाहिए
टैक्स सेविंग डेडलाइन
सभी टैक्सपेयर्स के लिए वर्तमान वित्त वर्ष (2023-24) में अपना इनकम टैक्स बचाने या टैक्स पर छूट पाने के लिए निवेश करने का ये आखिरी मौका है। आप 31 मार्च से पहले पब्लिक प्रोविडेंड फंड (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) जैसी स्कीम में निवेश कर सकते हैं। जिस पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की राशि पर उन लोगों को छूट मिल सकती है, जो पुराना टैक्स रिज्म फॉलो करते हैं।
इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि 1 अप्रैल 2023 से नई कर व्यवस्था बदल गई है। इसके तहत नई टैक्स रिज्म वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए डिफ़ॉल्ट रुप से लागू है। और अगर किसी कर्मचारी ने अप्रैल 2023 से पहले कर व्यवस्था नहीं चुनी होगी तो कंपनी नई कर व्यवस्था के तहत आयकर स्लैब के अनुसार वेतन पर कर (टीडीएस) काट लेगा।
एडवांस टैक्स पेमेंट की चौथी किस्त
एडवांस टैक्स का भुगतान उन लोगों को करना होता है जिनकी देनदारी TDS कटने के बाद भी एक वित्तीय वर्ष में 10,000 रुपये से अधिक होती है। इस टैक्स का भुगतान वर्ष के अंत में नहीं बल्कि वर्ष के दौरान किस्तों में किया जाता है। वित्त वर्ष 2023-24 (निर्धारण वर्ष 2024-25) के लिए कर भुगतान की पहली किस्त 15 जून, दूसरी किस्त 15 सितंबर, तीसरी किस्त 15 दिसंबर और चौथी किस्त की आखिरी तारीख 15 मार्च है।