कई लोगों को नौकरी करने के बजाय अपना बिज़नेस चलाने में दिलचस्पी होती है, तो कुछ लोग नौकरी के साथ साइड बिज़नेस करने की ख्वाहिश रखते हैं, जिससे अतिरिक्त इनकम आ सके। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल है और ऐसे बिज़नेस की तलाश में हैं जिसमें आप कम पैसा इन्वेस्ट कर अधिक मुनाफा कमा सकें, तो इसे पढ़ें।
ड्रॉप शिपिंग का बिज़नेस
कम इंवेस्टमेंट में बिज़नेस शुरू करना है तो ड्रॉप-शिपिंग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। यह एक ऑनलाइन बिज़नेस मॉडल है जिसके ज़रिए आप कोई भी सामान बेच सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको सामान रखने के लिए इन्वेंट्री की ज़रूरत नहीं होती। आपको सिर्फ ऐसे सप्लायर्स के साथ टाई-अप करना होता है, जो ड्रॉप शिपिंग की सुविधा देते हैं।
सप्लायर मिलने के बाद सामान को बेचने के लिए कोई प्लेटफॉर्म चाहिए होता है। इसके लिए आप किसी शॉपिंग वेबसाइट की मदद ले सकते हैं या फिर अपना ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं। आप जो प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हैं उसे वेबसाइट में मार्जिन लगाकर लिस्ट करना होता है। साथ में प्रोडक्ट की एडवटाइजिंग और मार्केटिंग भी करनी होती है। जब कस्टमर आपकी वेबसाइट से ऑर्डर करता है, तब उस ऑर्डर को ड्रॉप-शिपिंग सप्लायर के पास भेजना होता है जिसके बाद सप्लायर आपके ऑनलाइन स्टोर के लेबल और ब्रांडिंग के साथ ऑर्डर शिप करता है। आजकल लोग ड्रॉप शिपिंग बिज़नेस कर लाखों कमा रहें हैं। इस बिज़नेस में कामयाब होने के लिए आपको अच्छे सप्लायर की तलाश करनी होगी, साथ ही मार्केटिंग पर भी ध्यान देना होगा।
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट में बेफिक्र रहना चाहते हैं तो उठाए ये पांच कदम
टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस
आजकल टीशर्ट प्रिटिंग का बिज़नेस काफी ट्रेंड में है। इसके लिए आपको ज्यादा इंवेस्टमेंट की ज़रूरत नहीं पड़ती। सिर्फ 40-50 हज़ार रुपये में बिज़नेस शुरू किया जा सकता है। आपको सिर्फ टीशर्ट प्रिटिंग के लिए मशीन और सब्लिमेशन प्रिंटर पर ज्यादा खर्च करना होगा, इनकी कीमत लगभग 10 से 15 हज़ार रुपये तक होती है। बाकी चीज़ों जैसे कि प्लेन टीशर्ट, टेफलोन शीट, सब्लिमेशन टेप, इंक आदि पर मुश्किल से 5,000 रु. तक का खर्चा आएगा। इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है कि बिज़नेस सेट करने के लिए बड़ी जगह की ज़रूरत नहीं पड़ती, आप एक कमरे से इसे शुरू कर सकते हैं। और इन प्रिंटेड टीशर्ट को किसी भी लोकल मार्केट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।
क्लाउड किचन
आजकल क्लाउड किचन का कॉन्सेप्ट काफी लोकप्रिय हो रहा है। घरेलू महिलाएं इस बिज़नेस को घर बैठे शुरू कर सकती हैं। आसान शब्दों में समझें तो क्वाउड किचन एक तरह का मिनी रेस्टोरेंट है जिसमें केवल टेकअवे ऑर्डर दिए जाते हैं। क्लाउड किचन शुरू करने के लिए आपको फूड डिलीवरी ऐप जैसे स्विगी और जोमैटो पर खूद को रजिस्टर करना होता है। जब कस्टमर इन ऐप्स के माध्यम से आपके क्लाउड किचन से कोई ऑर्डर प्लेस करता है, तो आपको खाना बनाकर उसे पैक करना पड़ता है। जिसके बाद फूड डिलीवरी ऐप के माध्यम से डिलीवरी मैन आपके पास भेजा जाता है। लेकिन ध्यान रहें ये कंपनियां खाना डिलीवर करने का चार्ज आपसे लेती हैं, इसलिए इस चार्ज को अपने फूड आइटम की कीमत में जोड़कर लिस्ट करें।
यह भी पढ़ें: बजटिंग के इन 4 मेथड्स से बचत बढ़ाएं और फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाएं
ड्राई-फ्रूट्स का बिज़नेस
अगर आप ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं जिसकी डिमांड साल भर रहे, तो ड्राई-फ्रूट्स का बिज़नेस आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है। सर्दियों के सीजन में तो इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आप ड्राई-फ्रूट्स का होलसेल बिज़नेस भी चला सकते हैं। इसके लिए किसी बड़े मार्केट से सस्ते में ड्राई-फ्रूट्स खरीद कर अपने लोकल मार्केट में ज्यादा दाम पर बेच सकते हैं। आजकल मिठाइयों में बढ़ती मिलावट की वजह से गिफ्ट के रूप में ड्राई-फ्रूट्स देने का चलन काफी बढ़ गया है, ऐसे में आप खूबसूरत गिफ्ट बॉक्स में इन्हें पैक करके भी बेच सकते हैं।
फूड स्टॉल
अगर अपनी नौकरी के साथ कोई साइड बिज़नेस करना चाहते हैं तो फूड स्टॉल का विकल्प चुन सकते हैं। फूड स्टॉल लगाने के आपको एक स्टॉल, कुक और सामान की ज़रूत होगी। आप अपनी पसंद और डिमांड के मुताबिक चाय-पकौड़े, बिरयानी या फिर बड़ा-पाव आदि का स्टॉल चला सकते हैं। आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है, ऐसे में आप अपने कस्टमर्स बढ़ाने और फूड स्टॉल को फेमस करने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग की भी मदद ले सकते हैं।