गोल्ड लोन

SBI Gold Loan- जानें एसबीआई गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य जरूरी डिटेल्स

SBI Gold Loan- जानें एसबीआई गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य जरूरी डिटेल्स
Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आपके पास पर्याप्त सोना है तो आर्थिक संकट के समय आप इसे बैंक या लोन संस्थान में गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। कई बैंक/NBFCs गोल्ड लोन की सुविधा देते हैं, इस कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नाम भी शामिल है। तो चलिए इस लेख में जानते हैं गोल्ड लोन कैसे मिलता है, एसबीआई गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट कितना है और कौन सी योग्यता शर्तें पूरी करने पर लोन मिलेगा:

एसबीआई गोल्ड लोन की विशेषताएं 

  •  एसबीआई सोने के गहनों और बैंकों द्वारा बेचे जाने वाले सोने के सिक्कों (Gold Coins) पर 20,000 से लेकर 50 लाख रु. तक का गोल्ड लोन ऑफर करते हैं।
  • आवेदक गोल्ड लोन का इस्तेमाल मेडिकल खर्च, एजुकेशन लोन/ होम लोन पर मार्जिन मनी, ट्रैवल एक्सपेंसेस आदि से जुडे़ कामों पर खर्च कर सकते हैं।
  • एसबीआई गोल्ड लोन (SBI Gold Loan) प्रीपेमेंट या फोरक्लोजर करने पर कोई फीस या चार्जेस नहीं है।
  • आवेदक गोल्ड लोन का भुगतान ईएमआई (डिमांड लोन) के जरिए कर सकते हैं या फिर मैच्योरिटी से पहले प्रिंसिपल और इंटरेस्ट अमाउंट का भुगतान (बुलेट रिपेमेंट लोन) कर सकते हैं।
  • गोल्ड लोन रिपेमेंट के लिए आवेदक को 12 महीने से 36 महीने तक का वक्त दिया जाता है। हालांकि लोन रिपेमेंट समयावधि लोन स्कीम पर निर्भर करता है।
  • बैंक में गिरवी रखा सोना लोन रिपेमेंट के बाद ग्राहक को लौटा दिया जाएगा।
  • एसबीआई गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.25% है।

एसबीआई गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सोने के गहनों, सिक्कों या गोल्ड बॉन्ड पर 50 लाख रु. तक का गोल्ड लोन प्रदान करता है। जिसकी ब्याज दरें 8.75% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि एसबीआई गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट SBI Gold Loan Schemes पर निर्भर करता है। जोकि निम्न प्रकार है:

  • गोल्ड लोन ईएमआई आधारित- ब्याज दरें 10.00% प्रति वर्ष
  • 3 महीने की बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन- ब्याज दरें 8.85% प्रति वर्ष
  • 6 महीने की बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन- ब्याज दरें 9.00% प्रति वर्ष
  • 12 महीने की बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन- ब्याज दरें 9.25 प्रति वर्ष

एसबीआई गोल्ड लोन योग्यता शर्तें क्या हैं?

एसबीआई दो तरह के गोल्ड लोन- पर्सनल गोल्ड लोन और एसबीआई रियाल्टी गोल्ड लोन प्रदान करता है। दोनों की योग्यता शर्तें निम्नलिखित प्रकार है:

एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन (SBI Personal Gold Loan)

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक के पास एक निश्चित आय का स्रोत होना चाहिए। हालांकि पेंशनर या बैंक कर्मचारी होने पर इनकम प्रूफ डॉक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं।

एसबीआई रियाल्टी गोल्ड लोन (SBI Realty Gold Loan) 

  • 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के आवेदक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • एसबीआई बैंक से होम लोन लेने वाले उधारकर्ताओं (मौजूदा या नए) को ही ये गोल्ड लोन दिया जाता है।

एसबीआई गोल्ड लोन: आवश्यक दस्तावेज

एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए आपको बैंक में निम्नलिखित दस्तावेज जमा करना होगा:

  • पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस)

उपरोक्त दस्तावेजों के अलावा लोन एप्रूव्ल से पहले बैंक अन्य डॉक्यूमेंट्स की भी मांग कर सकता है।

एसबीआई गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया

गोल्ड लोन आवेदन के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें:

    • MPIN के जरिए एसबीआई योनो (SBI Yono) ऐप में लॉगिन करें।

‘Loans’ टैब पर क्लिक करें और ‘Gold Loan’ को सेलेक्ट करें।

  • इसके बाद ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी जैसे- पर्सनल डिटेल्स, गहनों की डिटेल्स, लोन राशि और जिस ब्रांच में आप गहने जमा करना चाहते हैं ये सब भर कर फॉर्म सबमिट करें।
  • अपने चुने हुए ब्रांच में जाएं, सोने के गहने समेत जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें।
  • इसके बाद बैंक आगे की प्रक्रिया करके आपको लोन राशि प्रदान कर देगा।

आप चाहे तो एसबीआई के उस बैंक शाखा में भी जा सकते हैं जहां आपका बैंक अकाउंट है।

एसबीआई गोल्ड लोन से संबंधित प्रश्न

एसबीआई गोल्ड लोन इंटरेस्ट कैसे कैलकुलेट करें?

एसबीआई गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर (SBI Gold Loan EMI Calculator) की मदद से लोन का टोटल  इंटरेस्ट और ईएमआई कैलकुलेट किया जा सकता है। SBI Gold Loan EMI Calculator का इस्तेमाल करने के लिए आवेदक को बस लोन राशि, ब्याज दरें और लोन अवधि दर्ज करनी होगी और ईएमआई कैलकुलेट हो जाएगा।

एसबीआई गोल्ड लोन के तहत अधिकतम कितनी राशि लोन ले सकते हैं?

आवेदक एसबीआई गोल्ड लोन के तहत अधिकतम 50 लाख रु. तक का लोन ले सकते हैं।

एसबीआई गोल्ड लोन का स्टेट्स कैसे चेक करें?

एसबीआई गोल्ड लोन का स्टेटस चेक करने के लिए SBI loan application status checker पेज पर जाएं और अपना एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें और ट्रैक पर क्लिक करें।

एसबीआई गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?

एसबीआई से गोल्ड लोन लेते समय किसी तरह की समस्या होने पर बैंक के टोल फ्री नंबर-1800 1234/ 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं या फिर इस नंबर 7208933145 पर ‘GOLD’ लिखकर SMS कर दें। आपके पास समस्या के निदान के लिए बैंक की तरफ से कॉल आएगा।

1 लाख रु. एसबीआई गोल्ड का इंटरेस्ट कितना होगा?

गोल्ड लोन की ब्याज दरें एसबीआई के विभिन्न स्कीम्स पर निर्भर करती है। हालांकि 1 लाख रु. तक के गोल्ड लोन की ब्याज दरें (SBI Gold Loan Interest Rate for 1 Lakh ) 8.75% से 9.60% प्रति वर्ष के बीच हो सकती है।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti