पर्सनल लोन

हर काम के लिए HDFC बैंक देता है पर्सनल लोन, जानें इसकी ब्याज दरें

हर काम के लिए HDFC बैंक देता है पर्सनल लोन, जानें इसकी ब्याज दरें
Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आप एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आवेदन से पहले जान लें इससे संबंधित सभी जानकारी। इस लेख में हम जानेंगे एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (HDFC Bank Personal Loan) की ब्याज दरें कितनी है, बैंक कितने तरह के पर्सनल लोन देता है और पर्सनलल लोन लेने की योग्यता शर्तें कौन-सी है आदि। तो चलिए लेख शुरू करते हैं:

HDFC पर्सनल लोन ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि किसी आवेदक को कितने ब्याज दर पर लोन मिलेगा ये उसके प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, मंथली इनकम और लोन टैन्योर जैसे पहलुओं पर निर्भर करता है।

हालांकि बैंक अपने मौजूदा कस्टमर् को उनके अच्छे प्रोफाइल के आधार पर प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (Pre-Approved Personal Loan) भी ऑफर करता है। जिसकी ब्याज दरें आमतौर पर सामान्य पर्सनल लोन से कम होती है। आप HDFC Bank से 40 लाख रु. तक पर्सनल लोन ले सकते हैं। जिसकी भुगतान अवधि 6 साल तक हो सकती है।

एचडीएफसी पर्सनल लोन के प्रकार

नीचे एचडीएफसी बैंक द्वारा ऑफर किए जाने वाले विभिन्न पर्सनल लोन (HDFC Personal Loan Type) के बारे में विस्तार से बताया गया है:

  • एचडीएफसी गोल्डन एज पर्सनल लोन- ये लोन उन लोगों को दिया जाता है जिनकी न्यूनतम मासिक सैलरी 75,000 रु. होती है। आप 10 लाख से लेकर 40 लाख तक लोन राशि ले सकते हैं। इस लोन की मदद से आप होम रेनोवेशन, मेडिकल इमरजेंसी, शादी खर्च, ट्रैवल एक्सपेंसेस और उच्च शिक्षा से संबंधित खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
  • एचडीएफसी बैंक मैरेज लोन- शादी से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए एचडीएफसी मैरेज लोन ले सकते हैं। इसके तहत 50 हजार से सेकर 40 लाख रु. तक का लोन ले सकते हैं। जिसके भुगतान के लिए 1 से 5 साल तक की समयावधि मिलती है।
  • एचडीएफसी ट्रैवल लोन- घूमने-फिरने से संबंधित पैसों की कमी को दूर करने के लिए एचडीएफसी ट्रैवल लोन (HDFC Travel Loan) ले सकते हैं। 5 साल की भुगतान अवधि के साथ आप 40 लाख रु. तक ट्रैवल लोन ले सकते हैं।
  • होम रेनोवेशन के लिए एचडीएफसी पर्सनल लोन- होन रेनोवेशन जैसे-पुराने फर्नीचर को नए फर्नीचर से रिप्लेस करना, किचन रिमॉडलिंग करना, होम डेकोर करना आदि जैसे कामों के लिए आप एचडीएफसी पर्सनल लोन ले सकते हैं। लोन राशि 40 लाख हो सकती है और लोन रिपेमेंट अवधि 5 साल।
  • शिक्षक के लिए पर्सनल लोन- सरकारी और निजी क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं। लोन राशि 40 लाख तक हो सकती है।
  • महिलाओं के लिए पर्सनल लोन- महिलाएं अपने पर्सनल वित्तीय जरूरत जैसे- हायर एजुकेशन, ट्रैवल, वेडिंग प्लान और इमरजेंसी खर्चों आदि के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। 5 साल की भुगतान अवधि के साथ 50 हजार से लेकर  40 लाख रु. तक लोन ले सकते हैं।
  • नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन- सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों के लिए एचडीएफसी बैंक खासतौर पर Personal Loans for Salaried लोन लेकर आया है। नौकरीपेशा 50 हजार से लेकर  40 लाख रु. तक लोन ले सकते हैं।
  • एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर- ये सुविधा पहले से पर्सनल लोन लिए उधारकर्ताओं को दी जाती है। दूसरे बैंकों के पर्सनल लोन होल्डर कम ब्याज दरों पर एचडीएफसी में पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसकी प्रोसेसिंग फीस 3,999+GST से शुरू होती है।
  • एचडीएफसी बैंक एक्सप्रेस पर्सनल लोन- ये पूरी तरह से एक डिजिटल इंस्टेंट पर्सनल लोन सुविधा है। इसके तहत एचडीएफसी बैंक प्री- अप्रूव्ड कस्टमर 10 सेकेंड के भीतर लोन डिस्बर्सल पा सकते हैं। 5 साल की भुगतान अवधि के साथ लोन राशि 40 लाख तक हो सकती है।

एचडीएफसी पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें

  • नौकरी- पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में काम करने वाले नौकरीपेशा या फिर केंद्रीय, राज्य और स्थानीय निकायों के कर्मचारी
  • आयु- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लोन मैंच्योरिटी के समय अधिकतम आयु 60 वर्ष हो सकती है।
  • कार्य अनुभव- टोटल वर्क एक्सपिरिएंस कम से कम 2 साल का होना चाहिए, जिसमें से वर्तमान कंपनी के साथ 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  • सैलरी- एचडीएफसी बैंक में सैलरी अकाउंट होल्डर की न्यूनतम सैलरी 25000 रु. होनी चाहिए। वहीं, जिनका एचडीएफसी बैंक में सैलरी अकाउंट नहीं है उनके लिए मंथली सैलरी 50 हजार की योग्यता शर्ते रखी गई है।
  • इसके अतिरिक्त HDFC पर्सनल लोन की योग्यता आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती है।

एचडीएफसी पर्सनल लोन से संबंधित सवाल

एचडीएफसी पर्सनल लोन की ब्याज दरें कितनी है?

एचडीएफसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 10.35% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि ब्याज दरें आवेदक के प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, लोन राशि और लोन अवधि आदि पर निर्भर करता है।

एचडीएफसी पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

बैंक की बेवसाइट अनुसार न्यूनतम 650 क्रेडिट स्कोर वाले आवेदक पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण) लेने के योग्य हैं।

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?

HDFC बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आप बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन आवेदन के लिए इसके ब्रांच जा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे पैसाबाजार (Paisabazaar.com) के माध्यम से भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एचडीएफसी पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम सैलरी कितनी होनी चाहिए?

जिन लोगों का एचडीएफसी बैंक में सैलरी अकाउंट (HDFC Bank Salary Account) है ऐसे आवेदकों के लिए न्यूनतम सैलरी की शर्त 25000 रु. रखी गई है।

क्या एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन का फोर-क्लोजर कर सकते हैं?

हां, एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन फोर-क्लोजर (Personal Loan Preclosure) की अनुमति देता है लेकिन लोन लेने के 12 महीनों (1 साल) के बाद। हालांकि बैंक बकाया प्रिंसिपल अमाउंट पर 4% फोर- क्लोजर चार्ज भी लेता है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti