इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है। बिना वार्षिक शुल्क लिए यह कार्ड कई वेलकम गिफ्ट तो प्रदान करता है साथ एक पर एक फ्री मूवी टिकट, F&B विकल्प चुनने पर 50 रुपये की छूट, डायनिंग, गोल्फ, शॉपिंग आदि पर भी आकर्षक ऑफर प्रदान करता है। कॉम्प्लीमेंट्री प्रायोरिटी पास मेंबरशिप और कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस जैसी सुविधा अक्सर यात्रा करने वालों के लिए यह कार्ड एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। IndusInd Bank Legend Credit Card की विशेषताओं और लाभ समेत कई महत्वपूर्ण कारकों के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये लेख पढ़ें।
इंडसइंड लेजेंड क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ
इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (IndusInd Bank Legend Credit Card Benefits and Features) इस प्रकार हैं:
रिवार्ड पॉइंट:
- वीक डेज़ में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर एक रिवार्ड पॉइंट दिया जाता है।
- वीकेंड पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर दो रिवार्ड पॉइंट दिए जाते हैं।
- इसके साथ ही कार्ड से एक वर्ष में 6,00,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर आप 4,000 रिवार्ड पॉइंट कमा सकते हैं।
वेलकम बेनिफिट:
- भारत में ओबेरॉय होटल में फ्री में रहने का लाभ।
- पैंटालून्स, रेमंड, बाटा, चार्ल्स एंड कीथ, लुइस फिलिप, हश पपीज़ जैसे ब्रांडों पर डिस्काउंट वॉचर्स पाएं।
डाइनिंग ऑफर
- EazyDiner पर 2000 पॉइंट का जॉइनिंग बोनस पाएं।
- प्रीमियम होटल और बार में 50% तक का डिस्काउंट।
ये भी पढ़ें: सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
एंटरटेनमेंट बेनिफिट: BookMyShow के ज़रिये आपको मिलने वाले मूवी पर ऑफर इस प्रकार हैं:
- आपको एक टिकट खरीदने पर एक फ्री टिकट का ऑफर मिलता है।
- एक महीने में 1 फ्री टिकट।
- F&B विकल्प चुनने पर 50 रुपये की छूट।
ट्रेवल लाभ:
- प्रायोरिटी पास प्रोग्रामर: इस पास के साथ आप दुनिया भर में 600 से ज़्यादा लाउंज का आनंद ले सकते हैं।
- ट्रेवल प्लस प्रोग्राम: इस प्रोग्राम के ज़रिये, आपको देश के बाहर लाउंज पर छूट मिलेगी।
- ट्रेवल बीमा: आपको खोए हुए सामान, पासपोर्ट खोने, कनेक्शन छूटने, टिकट खोने और सामान में देरी होने पर ट्रेवल बीमा और कवरेज भी दिया जाता है।
फ्यूल चार्ज:
- भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर 500 रुपये से 3,000 रुपये तक के हर फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% की छूट (हर बिलिंग पर 100 रुपये तक का लाभ)
ऑटो असिस्ट सेवाएं:
- बैटरी सेवा, खोई हुई चाबियां, टोइंग सेवा और ईंधन रिफिल आदि के लिए सहायता।
ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
इंडसइंड लेजेंड कार्ड के लिए की योग्यता शर्तें
अगर आप भी इंडसइंड लेजेंड क्रेडिट कार्ड ( IndusInd Legend Credit Card) लेना चाहते है तो आपको नीचे दी गई कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा जिनमे:
- आयु: 18 – 65 वर्ष
- निवास: भारत
- न्यूनतम मासिक आय: ₹20,000
- व्यवसाय: नौकरीपेशा या स्वरोजगार शामिल है।
यदि आप इन सभी शर्तों को पूरा करने है तो आप इंडसइंड लेजेंड कार्ड के लिए अप्लाई करने के योग्य है।
इंडसइंड लीजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आईडी प्रूफ: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड
- ऐड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना न हो), राशन कार्ड, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- इनकम प्रूफ: हाल ही की 1 या 2 सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), फॉर्म 16, और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
IndusInd Signature Legend Credit Card के लिए आवेदन कैसे करें?
लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इंडसइंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अपनी डिटेल्स दर्ज करें।
- बैंक द्वारा आपको दिए जाने वाले ऑफर देखें और लेजेंड क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें।
- अब आप कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद, आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
- जिसके बाद आपको एक्नॉलेजमेंट नोटिफिकेशन मिलेगी।
IndusInd Legend Credit Card की फीस व शुल्क क्या है?
अगर आप भी इंडसइंड लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की सोच रहें है तो उससे पहले कार्ड की फीस और शुल्क के बारे में जान लीजिए: जॉइनिंग फीस: ₹9,999 वार्षिक फीस: शून्य देरी से भुगतान करने पर शुल्क:
- ₹100 तक – शून्य
- ₹101 से ₹500 – ₹100
- ₹501 से ₹1,000 – ₹350
- ₹1,001 से ₹10,000 – ₹550
- ₹10,001 से ₹25,000 – ₹800
- ₹25,001 से ₹50,000 – ₹1,100
- ₹50,000 से अधिक – ₹1,300
इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवाल
इंडसइंड लीजेंड क्रेडिट कार्ड क्या है?
इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो बिना वार्षिक शुल्क लिए कई वेलकम गिफ्ट तो प्रदान करता है साथ ही कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस, डायनिंग, गोल्फ गेम्स, शॉपिंग आदि पर भी आकर्षक ऑफर प्रदान करता है। इंडसइंड बैंक लीजेंड क्रेडिट कार्ड के जरिए एक साल के भीतर 6 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर आप 4,000 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्राप्त कर सकते है।
इस कार्ड के लिए भारतीय नागरिक जिनकी आयु 18 – 65 वर्ष, न्यूनतम मासिक आय: ₹20,000 हो। इस कार्ड के लिए नौकरीपेशा या स्वरोजगार व्यक्ति आवेदन कर सकते है।
इंडसइंड लीजेंड क्रेडिट कार्ड के साथ कितने घरेलू लाउंज एक्सेस मिलते हैं?
हां! घरेलू लाउंज की बात करें तो हर तीन महीने में 1 निःशुल्क लाउंज का लाभ आप उठा सकते है। साथ ही यह कार्ड 8 फ्री विजिट के साथ ट्रैवल प्लस मेंबरशिप भी प्रदान करता है।
इंडसइंड बैंक कस्टमर केयर से कैसे संपर्क करें?
आप क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्याओं या प्रश्नों के लिए 1860 267 7777 पर इंडसइंड बैंक के कस्टमर केयर सर्विस ( IndusInd Legend Credit Card Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं।
क्या लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए फॉरेन करेंसी मार्क-अप अन्य इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड से अलग है?
हां, अन्य इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank Credit Card) के लिए फॉरेन करेंसी मार्क-अप 3.5% है, जबकि लेजेंड क्रेडिट कार्ड के लिए मार्क-अप 1.8% है।
इंडसइंड बैंक लेजेंड क्रेडिट कार्ड के वार्षिक शुल्क क्या हैं?
लेजेंड क्रेडिट कार्ड पर कोई वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है। बस आपको इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस देनी होगी है, जो 9,999 रुपये है।
इंडसइंड लेजेंड क्रेडिट कार्ड खो जाने पर क्या करें?
ऐसे मामले में, आप इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं ताकि बैंक अधिकारी आपके क्रेडिट कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवा सकें। आप इंडसइंड नेट पोर्टल (IndusNet) या मोबाइल ऐप के ज़रिए भी अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं।
मैं रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैसे रिडीम कर सकता हूं?
रिवॉर्ड पॉइंट्स को ग्राहक कई तरह के लाभों के लिए रिडीम सकते हैं, जैसे क्रेडिट कार्ड भुगतान, वाउचर, एयर माइल्स, खरीदारी पर कैशबैक आदि।