PM Awas Yojana- जानें क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना और कैसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) एक सरकारी योजना है। जिसका उद्देश्य देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के गरीब और बेघर लोगों को आवास प्रदान करना है। योजना के तहत लाखों लाभार्थियों को आवास दिया जा चुका है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो चलिए लेख में जानते हैं योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं और आवेदन प्रक्रिया के बारे में:
पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana 2024)
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योग्य परिवारों/लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ सस्ता घर मुहैया करवाना है। बुनियादी सुविधाओं के तहत पक्के मकान में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति,पानी कनेक्शन, रसोई समेत शौचालय की सुविधा वाला घर प्रदान करना है। पीएम आवास को ग्रामीण और शहरी दो भागों में बांटा गया है:
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/रूरल (PMAY-G)
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/अर्बन (PMAY-U)
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) की विशेषताएं
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गांवों में रहने वाले बेघर लोगों को बुनियादी सुविधाओं वाला पक्का मकान प्रदान किया जाता है। इसकी विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है:
- इस योजना के तहत घर का न्यूनतम आकार 25 वर्ग मीटर होगा, जिसमें बिजली, पानी की आपूर्ति और स्वच्छ रसोई घर और शौचालय जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं शामिल होंगी।
- मैदानी इलाकों में मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रु.और पहाड़ी राज्यों (हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड), केंद्र शासित लद्दाख और जम्मू & कश्मीर, दुर्गम क्षेत्रों और इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान (IAP) जिलों में बनने वाले आवासों के लिए 1.30 लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण(SBM-G), मनरेगा (MGNREGS) जैसे अन्य सरकारी योजनाओं के साथ कोलेबरेशन पर 12,000 रु. की अतिरिक्त मदद मिलेगी।
- लाभार्थी मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट)से 90/95 दिन की अकुशल श्रमिक प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना के तहत लाभार्थी बैंक व एनबीएफसी से 70,000 रु. तक का लोन ले सकते हैं।
- परियोजना का कार्यान्वयन और निगरानी एंड-टू-एंड ई-गवर्नेंस मॉडल – AwaasSoft और AwaasApp के माध्यम से की जाएगी।
नोट- योजना के लाभार्थियों का चयन- हाउसहोल्ड डेप्रीएशन (household deprivation) 2011 सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) डेटा और जनवरी 2018-मार्च 2019 के दौरान की गई आवास+ सर्वेक्षण के आधार पर किया जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) की विशेषताएं
शहरी पीएम आवास योजना के तहत शहर में रहने वाले गरीब और बेघर लोगों को घर की सुविधा देना है। PMAY-U की विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है:
- स्लम एरिया पुनर्वास के लिए भारत सरकार द्वारा प्रति घर 1 लाख रु. की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है।
- होम लोन पर 6.5% तक की ब्याज सब्सिडी दी जाती है। हालांकि ये सब्सिडी अधिकतम 20 साल लोन अवधि या उधारकर्ता द्वारा ली गई लोन अवधि, जो भी कम हो,उस पर लागू की होती है।
- पार्टनरशिप या इंडिविजुअल घर निर्माण के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 1.5 लाख की सहायता दी जाती है।
- घर निर्माण से पहले उसके डिजाइन की मंजूरी लेना अनिवार्य है।
पीएम आवास योजना-शहरी (PMAY-U) का लाभ कौन ले सकता है?
शहरी पीएम आवास योजना का लाभ आर्थिक रुप से कमजोर-EWS (3 लाख वार्षिक इनकम), निम्न आय वर्ग (3 से 6 लाख वार्षिक इनकम) और मध्यम आय वर्ग (6 से 12 लाख वाले ग्रुप-1 में और 12 से 18 लाख एनुअल इनकम वाले ग्रूप-2) के व्यक्ति और परिवार जिनके पास पक्का घर नहीं है और वे घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
पीएम आवास योजना आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- पीएम आवास योजना के ऑफिशियल वेबसाइट “http://pmaymis.gov.in/” पर जाएं
- इसके बाद नागरिक मूल्यांकन का ऑप्शन चुनें और फिर For Slum Dwellers या Benefits Under Other-3 ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर, नाम दर्ज करें और चेक पर क्लिक करें। आधार वेरिफिकेशन होने के बाद PMAY का एप्लिकेशन पेज खुलेगा।
- यहां सभी आवश्यक डिटेल्स जैसे- पर्सनल इंफोर्मेशन, इनकम डिटेल्स और बैंक अकाउंट जानकारी भरें।
- सभी जानकारी भरने के बाद नीचे कैप्चा कोड भरें और “Save” बटन पर क्लिक करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई।
- आप चाहे तो पीएमएवाई एप्लीकेशन फॉर्म (PMAY application form) को डाउनलोड करके अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या वित्तीय संस्थान में संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ जमा कर सकते हैं।
पीएम आवास योजना से संबंधित सवाल
प्रधानमंत्री आवास योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
पीएम आवास योजना आवेदन करने के बाद उसका स्टेटस चेक करने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं-
- एसेसमेंट आईडी (Assessment ID)
- नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर के जरिए भी स्टेटस चेक किया जा सकता है।
क्या PMAY आवेदन के समय कोई शुल्क या फीस लगता है?
हां, फॉर्म जमा करते समय 25 रु. + जीएसटी फीस के रूप में देना होता है। जबकि ऑनलाइन आवेदन करना बिल्कुल मुफ्त है।
अगर मेरे पास एक प्लॉट है, लेकिन घर नहीं है तो क्या मैं PMAY CLSS के लिए योग्य हूं?
अगर आपके पास एक प्लॉट है, लेकिन घर नहीं है, तो आप उस प्लॉट पर घर निर्माण के लिए सीएलएसएस के तहत ब्याज सब्सिडी के लिए योग्य हैं।
ऑनलाइन पीएम आवास योजना आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म (PM Awas Yojana Online Form) भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है:
- पहचान पत्र-पैन? आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड (इनमें से कोई एक)
- राष्ट्रियता का प्रमाण (पासपोर्ट दे सकते हैं)
- इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर), बैंक डिटेल्स, सैलरी स्लिप
- अगर आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित है तो इसका प्रमाण
- आवेदक के पास पक्का मकान नहीं है इस बात का सबूत
प्रधानमंत्री आवास योजना कस्टमर केयर नंबर क्या है?
पीएम आवास योजना की टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर (PMAY Toll Free Helpline Numbers) NHB के लिए- 1800-11-3377, 1800-11-3388 और HUDCO के लिए 1800-11-6163 है।