निवेश

बेटी के भविष्य के लिए इन स्कीम्स में निवेश करें

बेटी के भविष्य के लिए इन स्कीम्स में निवेश करें
Vandana Punj
Vandana Punj

घर में बेटियों के जन्म लेते ही मां-बाप को उनकी पढ़ाई और शादी की चिंता होने लगती है। आप अपनी इस चिंता को सेविंग के स्मॉर्ट तरीकों को अपनाकर कम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बढ़ती मंहगाई के दौर में किन सेविंग स्कीम्स में निवेश करना चाहिए। ताकि बेटी के पढ़ाई और शादी के लिए अच्छा फंड इकट्ठा हो जाए।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

यह योजना खासतौर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है। इस अकाउंट को आप अपनी बेटी के जन्म के बाद कभी भी खुलवा सकते हैं। हालांकि ध्यान रखें कि उसके 10 साल पूरा होने से पहले आपको अकाउंट ओपन करवाना होगा। बेटी के 21 साल की उम्र होने पर अकाउंट मैच्योर हो जाएगा यानी आप पैसे निकाल सकते हैं। किसी परिवार में केवल दो एसएसवाई अकाउंट ही ओपन हो सकते हैं। साथ ही एक लड़की के नाम से केवल एक खाता ही खुल सकता है। आप इसमें न्यूनतम 1,000 रु. और अधिकतम सालाना 1.5 लाख रु. जमा कर सकते हैं। निवेश पर ऐनुअली कंपाउंड के आधार पर ब्याज मिलता है। योजना की मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुताबिक इसकी ब्याज दरें 8.2% है।

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (POTD)

इस योजना के तहत आप भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं, जिसकी आयु 10 वर्ष से अधिक हो। इस योजना की लॉक-इन अवधि 5 साल है। आप इसमें कम से कम 1,000 रु. और अधिकतम कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं। इस योजना पर मिलने वाला ब्याज आपकी कुल वार्षिक आय में जोड़ा जाता है और आपके टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगाया जाता है। हालांकि 5 साल का टैन्योर पूरा करने पर मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है।

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (PORD)

यह योजना छोटी राशि निवेश करने की अनुमति देता है। मात्र 100 रु. प्रति माह से आप इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं। अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से अधिक है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 5 साल इस योजना की लॉक-इन-अवधि है, आप चाहे तो इसे बढ़ा भी सकते हैं। इस स्कीम पर क्वाटर्ली (चार माह) कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है और ब्याज की दरें समय-समय पर बदलती रहती है।

यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना और PPF में क्या है अंतर, जानें

पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF)

पीपीएफ लंबे समय में शानदार रिटर्न देने वाली एक सरकरी योजना है। आप इसमें बच्चे की पढ़ाई और शादी से लेकर अपनी रिटायरमेंट के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। मात्र 100 रु. से आप इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं। न्यूनतम 500 रु. और अधिकतम सालाना 1.5 लाख रुपये तक इंवेस्ट कर सकते हैं। पीपीएफ की मैच्योरिटी समयावधि 15 साल है। हालांकि आप इसे इसके मैच्योरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको मैच्योरिटी से एक माह पहले बैंक को आवेदन देना होगा। इस स्कीम में निवेश करके आप टैक्स छूट के साथ कंपाउंडिंग ब्याज दर का लाभ भी ले सकते हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

एनएससी सरकार समर्थित पोस्ट ऑफिस स्कीम है, जिसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता हैं। आप इसमें 1,000 रु. की न्यूमतम राशि के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं और अधिकतम कितनी भी राशि जमा कर सकते हैं। योजना की लॉक इन अवधि 5 साल है। मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि आयकर अधिनियम 80C के तहत 1.5 लाख रु. तक टैक्स फ्री है। ब्याज सालाना जमा किया जाता है, लेकिन बिना कोई टीडीएस काटे ब्याज का भुगतान निवेशक को केवल मैच्योरिटी के समय ही किया जाता है। वर्तमान में इसकी ब्याज दरें 7.7% है। 

चिल्ड्रेन गिफ्ट म्यूचुअल फंड

इस फंड को आप बच्चे के कम उम्र में ले सकते हैं और उसके 18 साल पूरा होने तक पैसे जमा कर सकते हैं। जिससे सही समय पर बच्चे की पढ़ाई और शादी खर्च के लिए फंड इकट्ठा हो जाए। चिल्ड्रेन गिफ्ट म्युचुअल फंड एक हाइब्रिड फंड होता है, जिसके तहत इक्विटी और डेट फंड दोनों में निवेश किया जाता है ताकि बैलेंस बना रहे है। आप अपनी क्षमता अनुसार इसमें निवेश कर सकते हैं। 

म्यूचुअल फंड: सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP)

आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए एसआईपी में निवेश करके भी फंड इकट्ठा कर सकते हैं। सिस्टमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) में आपको प्रति माह एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। आप 100 रुपये प्रति माह से एसआईपी शुरू कर सकते हैं और अपनी क्षमतानुसार कितना भी निवेश कर सकते हैं। आप एक साथ एक से अधिक SIP में निवेश कर सकते हैं। यही नहीं, अपने वित्तीय लक्ष्य के अनुसार आप इक्विटी, डेब्ट या मिक्स्ड फंड में पैसे जमा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: कई तरह के होते हैं म्यूचुअल फंड, निवेश करने से पहले जान लें

गोल्ड ईटीएफ (ETFs) 

आप फिजिकल सोने की जगह गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ भी म्यूचुअल फंड की तरह ही है, इसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ की एक ईकाई एक ग्राम सोने के बराबर होती है। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इसमें कभी भी निवेश कर सकते है और कभी भी अपना पैसा निकाल सकते हैं। ऑनलाइन होने की वजह से ये सुरक्षित है और रखने की कोई दिक्कत नहीं है। गोल्ड ईटीएफ में आप छोटी राशि भी निवेश कर सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)

यह एक सरकारी बॉन्ड है। सोने में निवेश करने का यह भी एक बेहतर विकल्प है। इसके तहत आप 999 शुद्धता वाले सोने में निवेश करते हैं। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। 1 बॉन्ड का मतलब है 1 ग्राम सोना, कोई भी व्यक्ति एसजीबी में हर साल 4 किलो तक सोने में निवेश कर सकता है। इसकी मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होती है, हालांकि आप प्री-मैच्योर रिडम्पशन कर सकते हैं। इस पर 2.5% प्रति वर्ष की दर से ब्याज मिलता है, जो छमाही आधार पर आपके खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें: सोने में निवेश के 5 बढ़िया ऑप्शन जो आपको दे सकते हैं शानदार रिटर्न

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)

एफडी सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक हैं। आप किसी बैंक या एनबीएफसी में अपनी बेटी के नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करवा सकते हैं। एफडी की राशि न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। आप छह माह से लेकर 10 साल के लिए एफडी करवा सकते हैं। इस पर मिलने वाला ब्याज दर बैंक पर निर्भर करता है। 8% से अधिक ब्याज दर ऑफर करने वाले बैंकों में सूर्योदय बैंक, यूनिटी बैंक, उत्कर्ष बैंक और एयू बैंक आदि शामिल है। ऐसे बैंकों में एफडी करना बेहतर ऑप्शन हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: फ्लेक्सी एफडी क्या है? यह रेगुलर एफडी से कैसे अलग है?

निष्कर्ष

सुकन्या समृद्धि योजना को छोड़कर उपरोक्त बताएं गए निवेश के तरीकों में आप बेटे के लिए भी निवेश कर सकते हैं। अपने निवेश के पोर्टफोलियो में बताए गए तरीकों को शामिल कर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड, इक्विटी, ईटीएफ आदि में निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें। साथ ही फाइनेंस से जुड़ी कुछ आम गलतियां करने से बचें।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti