लोन

Agriculture Loan: जानें क्या है कृषि लोन और किसानी के लिए कैसे उठाएं लाभ

Agriculture Loan: जानें क्या है कृषि लोन और किसानी के लिए कैसे उठाएं लाभ
Vandana Punj
Vandana Punj

कृषि लोन खेती से संबंधित कामों के लिए दिया जाने वाला लोन है। इस लोन राशि का इस्तेमाल किसान नई ज़मीन खरीदने, नई कृषि मशीनरी खरीदने, अनाज भंडारण और सिंचाई चैनल निर्माण आदि कामों के लिए कर सकते हैं। इस तरह अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग कृषि लोन स्कीम प्रदान की जाती है। तो चलिए इस लेख में कृषि लोन की विशेषताओं, इसके प्रकार, योग्यता शर्तों, दस्तावेजों और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानते हैं।

कृषि लोन लेने की योग्यता शर्तें

कृषि लोन लेने की योग्यता शर्तें निम्नलिखित प्रकार है:

  • भारतीय नागरिक जिसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो
  • पहले कोई डिफॉल्ट न किया हो
  • उसके पास खेती करने के लिए जमीन होनी चाहिए
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष हो सकती है।

ये भी पढ़ें: डेयरी फार्मिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

कृषि लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

कृषि लोन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • जिस बैंक से लोन लेना है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • एग्रीकल्चर लोन सेक्शन पर जाएं और ‘Apply Now’ पर क्लिक करें
  • फॉर्म में सभी ज़रूरी डिटेल्स भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  • सब कुछ सही होने पर कुछ दिनों में लोन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

कृषि लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

कृषि लोन लेने के लिए आपको बैंक में कुछ आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होंगे:

  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र: पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  • एड्रेस प्रूफ: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • उपरोक्त दस्तावेज़ों के अलावा बैंक दूसरे डॉक्यूमेंट्स की भी मांग कर सकता है

कृषि लोन ब्याज दर

चूंकि कृषि लोन सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों तरह का होता है। साथ ही अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग स्कीम के तहत लोन मिलता है। इसलिए इसकी ब्याज दरें लोन स्कीम और बैंक पर निर्भर करती है। एग्रीकल्चर लोन की ब्याज दरें बैंक की इंटरनल पॉलिसी, लिंक्ड बेंचमार्क रेट, मार्जिन, लोन राशि और कोलैटरल आदि जैसे फैक्टर्स के आधार पर एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग हो सकती है। इसलिए अंतिम ब्याज दर के बारे में जानने के लिए बैंक से संपर्क करें।

एग्रीकल्चर लोन की विशेषताएं व लाभ

  • आसान प्रोसेस के साथ कम डॉक्यूमेंट्स पर कृषि लोन मिल जाता है।
  • कृषि लोन (Krishi Loan) बैंकों या माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के अलावा सरकारी एजेंसियों द्वारा भी ऑफर किया जाता है।
  • इसकी ब्याज दरें 7.00% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि कुछ सरकारी योजनाओं के लिए ये दर कम भी हो सकती है।
  • किसान अपनी क्षमता के अनुसार लोन रिपेमेंट अवधि चुन सकते हैं।
  • किसान कृषि लोन योजना (Krishi Loan Yojana) की मदद से अलग-अलग कृषि कार्यों को पूरा कर सकते हैं। जिसमें शॉर्ट टर्म मौसमी गतिविधियों से लेकर कृषि मशीनरी में लॉन्ग टर्म निवेश करना और नई जमीन या मवेशियों को खरीदना शामिल है।
  • आवेदक की प्रोफाइल और लोन राशि के आधार पर सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड कृषि लोन ऑफर किया जाता है।

कृषि लोन के प्रकार

उपयोग के आधार पर लोन

  • फॉर्म मशीनरी लोन – इस लोन का इस्तेमाल नई मशीन खरीदने, पुरानी मशीनरी की मरम्मत करने या उसे बदलने के लिए किया जा सकता है। कुछ बैंक या लोन संस्थान इस लोन को समान्य लोन के रूप में प्रदान करते हैं, जबकि कुछ बैंक उपयोग के आधार पर लोन ऑफर करते हैं। उदाहरण के लिए: बैंक ऑफ बड़ौदा एनिमल हस्बेंड्री एंड फिशरिज, बड़ौदा सेनिटेशन स्कीम, सिचांई और फूड स्टोरेज बनाने आदि के लिए लोन उपलब्ध करवाता है।
  • कृषि गतिविधियों के लिए लोन – किसानों की वर्किंग कैपिटल संबंधी जरूरतों और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए दिया जाने वाला लॉन्ग टर्म लोन है।
  • सोलर पंप सेट लोन – सिंचाई में सोलर पंप सेट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए ये लोन दिया जाता है। इसके तहत फोटो वोल्टेक पंपिंग सिस्टम खरीद शामिल है। 10 वर्ष की भुगतान अवधि वाला यह एक लॉन्ग टर्म लोन है।

लोन अवधि के आधार पर

  • किसान क्रेडिट कार्ड या फसल लोन – यह एक शॉर्ट टर्म लोन होता है। जिसमें फसलों की कटाई के बाद की गतिविधियां, कृषि उपकरणों के रख-रखाव संबंधी जरूरतें आदि शामिल हैं। किसान क्रेडिट कार्ड RuPay कार्ड के फॉर्म में होता है। किसान इसकी मदद से जब चाहे अपनी जरूरत अनुसार ATM से पैसे निकाल सकते हैं।
  • कृषि टर्म लोन – यह एक लॉन्ग टर्म का लोन होता है। जो बैंक या लोन संस्थान द्वारा कृषि संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए 48 महीनों (4 साल) के लिए दिया जाता है। किसान अपनी सुविधानुसार लोन रिपेमेंट मासिक/द्वि-वार्षिक/ वार्षिक EMI में भुगतान कर सकें।

अन्य प्रकार के कृषि लोन

  • फॉरेस्ट्री लोन- यह कृषि लोन जंगली पेड़ों को साफ करने, सिंचाई चैनल स्थापित करने, बंजर भूमि को खेती योग्य भूमि में बदलने के लिए दिया जा सकता है।
  • बागवानी लोन- यह लोन बागवानी के लिए भूमि तैयार करने के लिए दिया जाता है। इसमें जंगली पेड़ों की सफाई, सिंचाई गतिविधियों, बाउंड्री की दीवारों/बाड़ लगाने समेत उस जमीन का विकास करना जिस पर बागों या सब्जियों की खेती हो सके आदि तैयार करना शामिल है।
  • कृषि गोल्ड लोन- सोने के गहनों को बैंक या लोन संस्थान में गिरवी रखकर कृषि संबंधी कार्यों को पूरा करने के लिए दिया जाने वाला लोन कृषि गोल्ड लोन है। यह लोन अपेक्षाकृत कम ब्याज दरों पर ऑफर किया जाता है।

नोट: बैंक या लोन संस्थान कृषि कार्य, लोन राशि, आवेदक की योग्यता, लोन अवधि के आधार पर अलग-अलग कृषि लोन प्रदान करते हैं। इसलिए सलाह है कि कृषि लोन प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:
केसीसी लोन लेने की प्रक्रिया किसान विकास पत्र क्या है?
पोल्ट्री फार्मिंग का बिज़नेस कैसे करें? नए बिजनेस के लिए सरकारी योजनाएं

कृषि लोन से संबंधित प्रश्न

कृषि लोन/किसान लोन योजना (Kisan Loan Yojana) क्या है?

सरकारी या प्राइवेट सेक्टर के बैंक या लोन संस्थान द्वारा किसानों को कृषि संबंधी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाने वाला लोन- कृषि लोन कहलाता है।

कृषि लोन पर कितना ब्याज लगता है?

बैंकों या लोन संस्थानों द्वारा किसानों को दी जाने वाली कृषि लोन विशेष रियायत पर दी जाती है। आमतौर पर इसकी ब्याज दरें 7% होती है, हालांकि कुछ विशेष शर्तों के तहत इसकी ब्याज दरें 4% भी हो सकती है।

कृषि लोन के तहत कितनी राशि तक लोन मिल सकता है?

कृषि लोन के तहत मिलने वाली राशि आवेदक के प्रोफाइल, कृषि संबंधी जरूरतों, खेती योग्य भूमि, जमीन के आकार, लोकेशन आदि अन्य फैक्टर्स पर निर्भर करता है।

मैं एग्रीकल्चर लोन (Agriculture Loan) कहां से ले सकता हूं?

एग्रीकल्चर लोन विभिन्न वित्तीय संस्थानों द्वारा पेश किए जाते हैं। जिनमें सरकारी, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, शहरी बैंक, सहकारी समितियां आदि शामिल हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card- KCC) शॉर्ट-टर्म कृषि लोन प्राप्त करने का एक डिजिटल तरीका है। इसके तहत लोन की राशि बैंक या लोन संस्थान द्वारा पहले से निर्धारित कर दी जाती है। और किसानों को एक RuPay कार्ड दे दिया जाता है। किसान इस कार्ड की मदद से अपनी सुविधानुसार कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti