मुश्किल समय में पैसों की ज़रूरत होने पर आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है। लोन राशि के इस्तेमाल को लेकर कोई बाध्यता नहीं है यानी आप रकम का इस्तेमाल किसी भी ज़रूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन (Central Bank of India Personal Loan in Hindi) की ब्याज दरों, योग्यता शर्तों, लोन स्कीम्स के बारे में यहां जानिए-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दरें
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन देता है जिसे चुकाने के लिए अधिकतम 7 साल का समय मिलता है। इस लोन पर 10.95 प्रतिशत से लेकर 12.75 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट लिया जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि आवदेक के सिबिल स्कोर, इनकम, लोन अमाउंट आदि के हिसाब से लोन की ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती है। बात करें इसकी प्रोसेसिंग फीस की तो फिलहाल यह लोन अमाउंट की 1 प्रतिशत है।
सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन के प्रकार और उनकी योग्यता शर्तें
सेंट्रल बैंक दो तरह की पर्सनल लोन स्कीम प्रदान करता है, एक सेंट पर्सनल लोन और दूसरा सेंट पेंशनर्स। दोनों स्कीम्स के तहत पर्सनल लोन की ब्याज दरें और उनकी योग्यता शर्तों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।
सेंट पर्सनल लोन स्कीम (Cent Personal loan Scheme)
इस लोन का लाभ केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी, स्कूल, होस्पिटल आदि में काम करने वाले कर्मचारी, रेलवे के परमानेंट एंप्लॉई उठा सकते हैं, जिन्होने कम से कम 1 साल की सर्विस पूरी की है। और भारतीय कंपनियों/ मल्टीनेशनल कंपनियों के स्थायी कर्मचारी जिन्होने कम से कम 3 साल की सर्विस दी हो।
- लोन लेने के लिए आवेदक का बैंक में एक साल से अकाउंट होना ज़रूरी है।
- सैलरी रिक्वायरमेंट: मिनिमम ग्रॉस सैलरी 1.80 लाख प्रति वर्ष होनी चाहिए।
- कितना लोन मिलेगा: आवेदक को उनकी ग्रॉस सैलरी का 20 गुना और अधिकतम 15 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है।
- भुगतान अवधि: लोन को चुकाने के लिए 7 साल तक का समय मिल सकता है।
- प्रोसेसिंग फीस: जितनी राशि का लोन लिया है, उस 1% प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।
सेंट पेंशनर (Cent Pensioner Scheme)
ऐसे पेंशनर्स/फैमिली पेंशनर्स जिनका पेंशन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आता है, बैंक के पुराने स्टाफ पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स, पेंशनर्स जिनकी पेंशन ट्रेजरी/डीपीडीओ के माध्यम से आती है, वे सेंट पेंशनर लोन ले सकते हैं।
- ऐसे पेंशनर्स जिनकी उम्र 70 साल तक है उन्हें 18 महीने की पेंशन के बराबर या अधिकतम 10 लाख रु. तक का लोन मिलेगा।
- ऐसे पेंशनभोगी जिनकी उम्र 70 साल से ज़्यादा है उन्हें 12 महीने की पेंशन के बराबर या अधिकतम 5 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है।
- ब्याज दर: 10.95% प्रति वर्ष
सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन भुगतान अवधि
किसी आवेदक को कितने समय के लिए सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन दिया जाएगा, यह उसकी उम्र के आधार पर तय किया जाता है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है:
- अगर पेंशनर की उम्र 65 साल है, तो 60 महीने की अवधि के लिए लोन मिलेगा।
- उम्र 65 साल से लेकर 70 साल होने पर 36 महीने के लिए लोन मिलेगा।
- अगर 70 साल से ज़्यादा उम्र है तो लोन का भुगतान 24 महीने में करना होगा।
- प्रोसेसिंग फीस: शून्य यानी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी।
- अन्य लाभ: ओवरड्राफ्ट और डिमांड लोन की सुविधा मिलती है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट्स
अगर आप सेंट्रल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको लोन एप्लीकेशन के साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा कराने होंगे जिनकी जानकारी नीचे दी गई है:
- आवदेक को अपना पहचान प्रमाण जैसे उसका आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि जमा कराना होगा।
- इसके साथ एड्रेस प्रूफ भी देना होगा जिसमें राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल और आधार कार्ड आदि जैसे दस्तावेज़ जमा किए जा सकते हैं।
- चूंकी बैंक लोन राशि को तय करते समय आपकी इनकम की भी जानकारी लेता है इसलिए आपको इनकम प्रूफ जैसे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, ITR, फॉर्म 16 आदि जमा कराने होंगे।
*ध्यान रहें, ऊपर बताए गए इन दस्तावेज़ों के अलावा भी बैंक अन्य डॉक्यूमेंट्स मांग सकता है।
सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैसे जानें?
सेंट्रल बैंक से लिए गए पर्सनल लोन की ईएमआई (Central Bank of India Personal Loan EMI calculator) लोन अमाउंट, ब्याज दरों और लोन टेन्योर जैसी बातों पर निर्भर करती है। आइए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं: चूंकि बैंक 7 साल के लिए 15 लाख रु. तक का लोन देता है जिसकी वर्तमान ब्याज दरें सालाना 10.95% हैं, तो उस हिसाब से मासिक ईएमआई 25,64 रु. बनेगी यानी कुल 6,54,115 रु. का ब्याज भरना होगा।
इसी तरह, अलग-अलग टेन्योर, लोन अमाउंट और ब्याज दरों के मुताबिक ईएमआई की जानकारी के लिए आप पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं। यह कैलकुलेटर मैनुअल कैलकुलेशन की तुलना में सटीक जानकारी देते है, जिनका इस्तेमाल आप बैंक की वेबसाइट या फिर अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट के ज़रिए कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन से जुड़े सवाल
सेंट्रल बैंक से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से आप 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल हूं या नहीं?
इसका पता लगाने के लिए आपको सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन की योग्यता शर्तों को चेक करना होगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन के आवेदन (Central Bank of India Personal Loan apply) के लिए आपको बैंक के नज़दीकी ब्रांच जाना होगा, जहां आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होंगे।
सेंट्रल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए मिनिमम इनकम कितनी होनी चाहिए?
अगर आप सेंट पर्सनल लोन स्कीम के तहत लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी ग्रॉस सैलरी कम से कम 1.80 लाख रु. प्रति वर्ष होनी चाहिए।
सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
आप बैंक के टॉल-फ्री नंबर 1800 22 1911 और 1800 202 1911 के माध्यम कस्टमर केयर (Central Bank of India Personal Loan customer care) को संपर्क कर सकते हैं। अगर ईमेल के ज़रिए शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो complaints@centralbank.co.in पर मेल भेज सकते हैं।
सेंट्रल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें कितनी है?
फिलहाल सेंट्रल बैंक 10.95 प्रतिशत से लेकर 12.75 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर करता है।