एफडी में पैसे जमा करने से पहले हर किसी के मन में यह सवाल ज़रूर होता है कि एफडी के मैच्योर होने पर उन्हें कितनी रकम मिलेगी। चाहे मैच्योरिटी की रकम हो या फिर एफडी पर मिलने वाला कुल ब्याज जानना हो, एफडी कैलकुलेटर के ज़रिए पता कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर में आपको डिपॉज़िट राशि, ब्याज दर और फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि जैसी जानकारी दर्ज करनी होती है। FD Calculator की मदद से चंद मिनटों में आपको मैच्योरिटी में मिलने वाली रकम की जानकारी मिल जाती है।
FD कैलकुलेटर क्या होता है?
एफडी कैलकुलेटर की मदद से आप यह आसानी से जान सकते हैं कि एफडी में कितना पैसा, कितनी अवधि के लिए और कितनी ब्याज दर पर निवेश करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा। एफडी कैलकुलेटर के ज़रिए मैच्योरिटी की रकम को कैलकुलेट करने के लिए जमा राशि, ब्याज दर और फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि जैसी कुछ जानकारियां दर्ज करनी होती है।
एफडी पर मिलने वाले रिटर्न को कैलकुलेट कैसे करें?
एफडी पर मिलने वाले ब्याज के प्रकार के आधार पर उसके रिटर्न को कैलकुलेट करने का तरीका अलग-अलग होता है। एफडी पर सिंपल इंटरेस्ट और कंपाउंड इंटरेस्ट (compound interest) दो तरह से ब्याज दिया जाता है, जिन्हें कैलकुलेट करने के लिए अलग-अलग फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढें: कम्युलेटिव और नॉन-कम्युलिटिव एफडी क्या है
एफडी पर सिंपल इंटरेस्ट कैलकुलेट करने का फॉर्मूला
SI = P x R x T/100 इसमें SI का मतलब सिंपल इंटरेस्ट है, P वो राशि है जो आप एफडी में जमा करने वाले हैं, R का मतलब एफडी पर मिलने वाले ब्याज से है और T यानि अवधि है। फॉर्मूले को एक उदाहरण के ज़रिए समझते हैं- मान लीजिए आप 5 साल की अवधि के लिए 50,000 रुपये एफडी में जमा करते हैं और जिस पर आपको 8% का ब्याज मिल रहा है। इसका कैलकुलेशन इस प्रकार है: 50,000*8*5/100 = 20,000 रु. यानि आपको 20 हज़ार रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह आपको मैच्योरिटी में लगभग 70,000 रु. मिलेंगे।
एफडी पर कंपाउंड इंटरेस्ट को कैलकुलेट करने का फॉर्मूला
A = P (1+r/n) ^ (n * t) इसमें A यानि मैच्योरिटी अमाउंट, P का मतलब मूल राशि, R ब्याज दर है और N साल में कंपाउंडिंग की संख्या है, T यानि अवधि है। फॉर्मूले को एक उदाहरण के ज़रिए समझते हैं- अगर आप 5 साल की अवधि के लिए 50,000 रु. एफडी में जमा करते हैं और इस पर आपको 8% का क्वाटरली कंपाउंड इंटरेस्ट मिल रहा है, तो उस हिसाब से मैच्योरिटी में मिलने वाली रकम होगी:
A = 50,000 (1 + (0.08/4)) ^ (4 * 5) = 50,000 (1 + 0.02) ^ (20) = 74,297 (1.02) ^ (20) = 74,297 इस तरह आपको मैच्योरिटी में 74,297 रु. मिलेंगे जिसमें 24,297 रु. का ब्याज मिलेगा।
एफडी प्रीमैच्योर विड्रॉल पेनेल्टी को कैलकुलेट कैसे करें?
एफडी में एक निश्चित अवधि के लिए पैसे जमा किए जाते हैं। अगर जमा रकम को इस अवधि से पहले निकाल लिया जाता है तो इस पर बैकों द्वारा प्रीमैच्योर विड्रॉल पेनेल्टी ली जाती है। आमतौर पर यह पेनेल्टी 0.5% से 1.00 % तक होती है। ऐसे में किसी भी कारण से आप एफडी का प्रीमैच्योर विड्रॉल करते हैं तो आपको पेनेल्टी भरनी पड़ेगी।
प्रीमैच्योर विड्रॉल पेनेल्टी को कैलकुलेट करने का तरीका
मान लीजिए, आपने 5 साल के लिए 50,000 रुपये एफडी में जमा किए, जिस पर 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप बिना एफडी तोड़े तय तारीख में पैसे निकालते हैं तो आपको मैच्योरिटी में 70,739 रु. मिलेंगे। लेकिन अगर आप एक साल में एफडी तोड़कर पैसे निकालते हैं, तो 1 साल की अवधि के लिए बैंक जो ब्याज दे रहा होगा, उसी आधार दर पर आपको ब्याज और रिटर्न मिलेगा, ना कि 5 साल की अवधि के हिसाब से।
उदाहरण के लिए, 1 साल की अवधि के लिए ब्याज 7% है और प्रीमैच्योर विड्रॉल पेनेल्टी लग जाने से आपको 1% कम ब्याज यानि 6% की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस तरह मैच्योरिटी में आपको 53,068 रु. मिलेंगे। ऐसे में आप प्रीमैच्योर विड्रॉल पेनेल्टी को ध्यान में रखते हुए रिटर्न को कैलकुलेट करने के लिए सामान्य एफडी कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं।
ये भी पढें: सीनियर सिटीजन के लिए एफडी
एफडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के क्या लाभ हैं?
- एफडी कैलकलुटेर के ज़रिए आप चुटकियों में मैच्योरिटी में मिलने वाली रकम कैलकुलेट कर सकते हैं।
- यह एक ऑटोमैटिक कैलकुलेटर है जिसमें मैन्युल कैलकुलेशन की तरह गलती की कम संभावना होती है।
- आप चाहे कितनी भी अवधि, रकम या ब्याज दर के लिए एफडी की मैच्योरिटी रकम को कैलकुलेट कर सकते हैं।
- एफडी कैलकुलेटर फ्री है। आप कितनी बार भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मैन्यूअल कैलकुलेशन की तरह इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगता।
एफडी कैलकुलेटर से संबंधित प्रश्न
सीनियर सिटीज़न और टैक्स सेविंग एफडी के लिए मैच्योरिटी रकम को कैलकुलेट कैसे करें?
इन दोनों के लिए आप सामान्य एफडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, ऊपर बताए गए फॉर्मूले के ज़रिए मैच्योरिटी रकम, मिलने वाले ब्याज को भी कैलकुलेट कर सकते हैं।
एफडी कितने साल में डबल हो जाती है?
आपका एफडी कितने समय में डबल होगा यह एफडी की ब्याज दरों और एफडी के प्रकार (यानी कुमुलेटिव और नॉन-कुमुलेटिव) पर निर्भर करता है। जिसे जानने के लिए आप एफडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1 लाख की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलेगा?
1 लाख की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा यह बैंक और कस्टमर की उम्र (सीनियर सिटीज़न को अतिरिक्त ब्याज) पर निर्भर करता है। मान लीजिए, अगर आपको 1 साल की अवधि के लिए 7% ब्याज दिया जाता है तो आपको मैच्योरिटी में 1,07,186 रु. मिलेंगे यानि इसमें आपको 7,186 रु. ब्याज के रूप में मिलेगा।
2 लाख की एफडी कराने पर मुझे कुल कितना ब्याज मिलेगा?
एफडी का ब्याज अवधि के हिसाब से अलग-अलग है। इसी तरह, एफडी पर आपको कितना ब्याज (fd interest rate in hindi) मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस बैंक या NBFC से एफडी करा रहे हैं। अन्य बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंक में अधिक ब्याज दिया जाता है, जो 9% तक हो सकता है।
एफडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
आपको एफडी मैच्योर होने पर कितनी रकम और कुल कितना ब्याज मिलेगा (fd ka interest kaise calculate kare) जानने के लिए एफडी कैलकुलेटर में एफडी से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे एफडी राशि, लागू ब्याज दर और एफडी की अवधि दर्ज करनी होती है।
20,000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?
आपको 20,000 रु. की एफडी जो ब्याज मिलेगा, वो इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितनी ब्याज दरों पर एफडी बुक की है।
हर महीने मुझे एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा कैसे जानें?
आप एफडी कैलकुलेटर के ज़रिए यह पता लगा सकते हैं कि आपको मंथली कितना ब्याज (fd calculator monthly interest) मिलेगा। आपको बस एफडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते समय सालाना ब्याज की जगह मासिक ब्याज का विकल्प चुनना होगा। आप किसी भी बैंक या अन्य वेबसाइट पर मौजूद एफडी कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर मंथली इंटरेस्ट का पता लगा सकते हैं।