वो दिन गए जब आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) कूरियर से आता था, जिसमें कई दिन लग जाते थे। पर अब आप अपने आधार को घर बैठे कई तरीकों से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। चलिए इस आर्टिकल में Online Aadhaar Card Download के विभिन्न तरीकों के बारे में जानते हैं:
आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके (Aadhaar Card Download)
आधार नंबर से डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड
- आधार की आधिकारिक वेबसाइट पेज https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
- ‘My Aadhaar’ टैब में जाकर ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- ‘Aadhar number’ विकल्प चुनें।
- अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें और अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड प्राप्त करने के लिए ‘Send OTP’ विकल्प पर क्लिक करें।
- प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें।
- PDF फॉर्मेट में ई-आधार कॉपी आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगी लेकिन याद रखें कि यह एक पासवर्ड-प्रोटेक्टेड डॉक्यूमेंट है।
अपना ई-आधार पीडीएफ देखने के लिए आपको नीचे दिखाए अनुसार एक पासवर्ड टाइप करना होगा। ये पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षरों और आपकी जन्म तिथि (YYYY) को मिलाकर बनाया जाएगा।
अपनी एनरोलमेंट आईडी (EID) से करें ई-आधार डाउनलोड (e-Aadhaar Download)
- Uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ‘My Aadhaar’ टैब में ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- अपनी 28 अंकों की एनरोलमेंट आईडी और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- ‘Send OTP’ पर क्लिक करें और प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
- अब ‘Verify And Download’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
नाम और DOB से आधार कार्ड डाउनलोड करें
- यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- ‘Enrolment ID’ या ‘Aadhaar Number’ में से एक का चयन करें।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (वैकल्पिक) दर्ज करें जो आपने आधार कार्ड के लिए आवेदन करते समय दिया था।
- दिए गए कैप्चा को दर्ज करें और ‘Send OTP ‘ पर क्लिक करें।
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘Verify OTP’ बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें बताया गया है कि आधार नंबर/एनरोलमेंट आईडी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा गया है।
- अपना आधार एनरोलमेंट नंबर/आधार नंबर अपने मोबाइल पर प्राप्त करने पर, आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट पर ई-आधार (e-aadhar) पेज पर जाएं।
- अपनी 28 अंकों की ई-आईडी या 12 अंकों का आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें।
वर्चुअल आईडी (VID) के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करें
- आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
- ‘My Aadhaar’ टैब में ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- ‘I Have’ सेक्शन में जाकर VID विकल्प को चुनें।
- यूआईडीएआई आधार डाउनलोड प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अपनी 16 अंकों की वर्चुअल आईडी (VID), पूरा नाम, पिन कोड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करने के बाद ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- आपको प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और अपना ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें। आप आधार कार्ड का पासवर्ड डालकर इसे एक्सेस कर सकते हैं। PDF फाइल एक्सेस के लिए यह 8 अंकों का पासवर्ड है – आपके नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल्स में और बर्थ ईयर।
mAadhaar ऐप से आधार डाउनलोड करें
- mAadhaar ऐप इंस्टॉल करें और लॉग इन करें।
- ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- रेगुलर आधार और मास्क्ड आधार जिसे आप चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
- अपना आधार नंबर, वर्चुअल आईडी (वीआईडी) या एनरोलमेंट आईडी, सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और ‘Request OTP’ पर क्लिक करें।
- अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें।
- PDF में अपने e-aadhaar डाउनलोड करने के लिए ‘open’ पर क्लिक करें।
आधार कार्ड डाउनलोड संबंधित प्रश्न
आधार कार्ड और ई-आधार कार्ड में क्या अंतर है ?
आधार कार्ड (Aadhaar Card) और ई-आधार कार्ड (e-aadhaar card) दोनों एक ही चीज है। पर हां आधार कार्ड आवेदकों को यूआईडीएआई से पोस्ट के माध्यम से भेजा जाता है जबकि ई-आधार आवेदकों को इसे यूआईडीएआई की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करना होता है।
आधार PVC कार्ड क्या है?
आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar PVC Card) आधार कार्ड ही पर, पुराना आधार कार्ड एक साधारण प्लास्टिक कोटेड पेपर का होता था, लेकिन आधार PVC कार्ड आपके अन्य कार्ड जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड की तरह होता है जिसे मोटे कोटेड से डिजाइन किया गया है जो अधिक टिकाऊ और सुरक्षित है। आप 50 रुपये का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात है कि इस कार्ड में क्यूआर कोड होता है, इसमें एक भी होलोग्राम लगा होता है, जिसे आसानी से स्कैन किया जा सकता है।
आधार कार्ड का पासवर्ड क्या है?
आधार कार्ड के डाउनलोड किए गए PDF फाइल एक्सेस करने के लिए पासवर्ड की जरुरत होती है यह पासवर्ड CAPS में आपके नाम के पहले चार अंक और बर्थ ईयर है।
मास्क्ड आधार क्या है? मैं इसे कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
मास्क्ड आधार कार्ड से आप अपने आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपा सकते हैं, जबकि आखिरी 4 अंक दिखाई देंगे। आप इसको अपने आधार नंबर, एनरोलमेंट या VID दर्ज करके UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बस आवश्यकता के अनुसार निर्देशों का पालन करें।
मैं mAadhaar ऐप कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
आप mAadhaar ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।