पीएफ पासबुक क्या होता है?
ईपीएफ पासबुक में आपके और आपकी कंपनी द्वारा पीएफ अकाउंट में किए गए सभी कॉन्ट्रीब्यूशन का लेखा-जोखा होता है। कर्मचारी ने आपके अकाउंट में कितना पैसा जमा किया, उसमें आपको कितना और कब-कब ब्याज मिला, ये सारी जानकारी ईपीएफ पासबुक में मिलती है।
ईपीएफ पासबुक में कौन-कौन सी जानकारी होती है?
EPF पासबुक में सिर्फ आपके अकाउंट में किए गए कॉन्ट्रीब्यूशन की जानकारी नहीं होती बल्कि इसमें कई अन्य विवरण भी शामिल होते हैं, जिन्हें आप चेक कर सकते हैं। नीचे पासबुक में शामिल जानकारी के बारे में बताया गया है:-
- आपकी कंपनी या एंप्लॉयर का नाम और इस्टैब्लिशमेंट आईडी
- मेंबर का नाम और मेंबर आईडी
- ईपीएफओ ऑफिस का नाम और उसका प्रकार
- ईपीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन में कर्मचारी और एंप्लॉयर का शेयर
- कर्मचारी के पेंशन अकाउंट में मंथली कितना जमा किया जा रहा है उसका विवरण
- पासबुक को कब प्रिंट किया गया उसका विवरण
EPF पासबुक डाउनलोड करने का तरीका
EPFO पोर्टल के ज़रिए डाउनलोड करने का तरीका
ईपीएफ पासबुक डाउनलोड करने के लिए आपका UAN और पासवर्ड तैयार रखें, फिर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करें:-
- EPFO मेंबर पासबुक पेज https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर जाएं।
- अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें
- “Sign In” पर क्लिक कर
- अब लॉग-इन (epfo passbook login) करने के बाद पासबुक देखने के लिए “Passbook” का चुनाव करें
- आप PDF फॉर्मेट में पासबुक आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
उमंग ऐप के ज़रिए ईपीएफ पासबुक डाउनलोड करने का तरीका
कई बार ईपीएफओ की वेबसाइट में मेंटेनेन्स के चलते पासबुक देखने और डाउनलोड करने पर मुश्किलें आती हैं। ऐसा होने पर आप उमंग ऐप (Umang App) के ज़रिए भी अपना पासबुक आसानी से देख और उसे डाउनलोड (epf passbook kaise check karen) कर सकते हैं:-
- उमंग ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें
- अब इसमें ‘EPFO’ का विकल्प चुनें
- ‘Employee Centric Service’ को सिलेक्ट करें
- UAN नंबर दर्ज करें
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें
- ‘View passbook’ के विकल्प में जाकर अपना पासबुक चेक करें
- पासबुक को डाउनलोड करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और “Download” के ऑप्शन को क्लिक करें।
ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
ऑफलाइन पीएफ का बैलेंस दो तरीकों से चेक किया जा सकता है। एक मिस्ड कॉल के ज़रिए और दूसरा SMS के ज़रिए, दोनों तरीकों के बारे में नीचे बताया गया है:-
- SMS: अपने पीएफ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर भेज दें। आप ENG के बजाय अन्य भाषाओं में जैसे हिंदी, पंजाबी , गुजराती आदि में अपना पासबुक देख सकते हैं।
- मिस्ड कॉल के ज़रिए: इस नंबर 9966044425 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें। इसके बाद आपको एक SMS भेजा जाएगा जिसमें आपके पीएफ बैलेंस से जुड़ी सारी जानकारी होगी।
ईपीएफ पासबुक डाउनलोड से जुड़े प्रश्न
क्या बिना UAN के ईपीएफ पासबुक चेक किया जा सकता है?
नहीं, बिना UAN के पीएफ पासबुक चेक नहीं किया जा सकता।
UAN के बगैर पीएफ का बैलेंस कैसे चेक करें?
आपके पीएफ में कितना पैसे है, इसे जानने के लिए आप 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG’ लिखकर या फिर 9966044425 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कर अपना बैलेंस जान सकते हैं।
UAN रजिस्ट्रेशन के कितनी देर बाद आप पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं?
UAN में रजिस्टर करने के 6 घंटों के बाद ही पासबुक डाउनलोड किया जा सकता है।
ईपीएफ में कितना पैसा जमा होता है?
पीएफ में कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12% और आपके एंप्लॉयर की तरफ से बेसिक सैलरी और DA का 12% पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है।
EPF के ज़रिए कर्मचारी को कितना ब्याज मिलता है?
ईपीएफ की ब्याज दरें साल दर साल बदलती रहती हैं। वर्तमान में यह 8.25% प्रति वर्ष है।
कितने तरीकों से पीएफ का बैलेंस चेक किया जा सकता है?
पीएफ का बैलेंस 4 तरीकों से चेक कर सकते हैं:-
- EPFO की वेबसाइट के ज़रिए पासबुक डाउनलोड कर
- उमंग ऐप के ज़रिए
- मिस्ड कॉल के ज़रिए
- SMS के ज़रिए
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर आपका पीएफ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Pf balance check without mobile number) खो गया है या फिर बंद हो गया है तो आप इसे बदल सकते हैं। वहीं बिना रजिस्टर्ड मोबाइल के पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपना UAN और पासवर्ड याद होना चाहिए। आप EPFO की वेबसाइट में लॉगिन कर अपना बैलेंस जान सकते हैं।