अगर आपने हाल ही में पैन कार्ड बनवाया है तो इसे अलग से आधार से लिंक करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि पैन के आवेदन के दौरान ही आधार-पैन आपस में लिंक हो जाते हैं। लेकिन अगर आपने 01-07-2017 को या उससे पहले पैन कार्ड बनवाया था, तो इसे आधार से लिंक करना होगा। पैन-आधार लिंक करने का तरीका (aadhar se pan kaise link kare) जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें?
आधार को पैन से लिंक (link pan with aadhaar) करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 थी। अगर आपने इस तारीख से पहले अपना पैन लिंक नहीं कराया था, तो यह इनऑपरेटिव हो गया होगा। लेकिन घबराएं नहीं, पेनेल्टी भरकर और आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं। जिससे इसे फिर से एक्टिव कर दिया जाएगा। आधार-पैन लिंक करने का तरीका नीचे बताया गया है:-
- पहले पेनेल्टी भरनी होगी
- इसके बाद आधार को पैन से लिंक करने की रिक्वेस्ट दर्ज करनी होगी
पेनेल्टी का भुगतान कैसे करें?
- ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं
- ‘Quick Links’ सेक्शन पर जाकर ‘e-Pay Tax’ पर क्लिक करें।
- अपना पैन नंबर दर्ज कर इसे कंफर्म करें और ‘Continue’ का विकल्प चुनें
- मोबाइल नंबर दर्ज करें, ‘OTP Verification’ पर क्लिक करें
- इतना करने के बाद आपको ‘e-Pay Tax’ पेज पर भेजा जाएगा
- अब ‘Income Tax’ के विकल्प पर जाकर ‘Proceed’ पर क्लिक करें
- ‘Assessment Year’ चुनें और ‘Type of Payment’ में ‘Other Receipts (500)’ को चुनें
- इसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें।
- ‘Others’ सेक्शन में पेनेल्टी अमाउंट 1,000 रु. पहले से भरा होगा, फिर ‘Continue’ का विकल्प चुनें
- अब ‘mode of payment’ का विकल्प चुनने के बाद पेमेंट करें।
पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करने का तरीका
- ई-फाइलिंग पोर्टल को विजिट करें।
- ‘Quick Links’ सेक्शन पर जाकर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें
- अपना पैन और आधार नंबर डालकर ‘Validate’ पर क्लिक करें
- अपना नाम और आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
- अब ‘Link Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा, उसे दर्ज करें और ‘Validate’ का विकल्प चुनें।
- इसके बाद पैन-आधार लिंक करने की रिक्वेस्ट UIDAI के पास भेजी जाएगी।
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने?
अगर आप नहीं जानते कि आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड आपस में लिंक है या नहीं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आधार-पैन लिंक स्टेटस जान सकते हैं:-
- इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं ।
- ‘Quick Links’ पर जाकर ‘Link Aadhaar Status’ का विकल्प चुनें
- अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें
- ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें
- अगर आपका पैन-आधार लिंक नहीं होंगे तो स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा जिसमें ‘Pan not linked with Aadhaar’ आएगा। लिकं होने पर “Pan is already linked to given aadhaar’ आएगा।
आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने से संबंधित प्रश्न
क्या पैन कार्ड को आधार कार्ड से फ्री में लिंक किया जा सकता है?
नहीं, पैन को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 थी। अब अगर आप आधार-पैन लिंक करते हैं, तो आपको 1,000 रु. की पेनल्टी भरनी होगी।
मैं पैन आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
आप ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर पैन आधार लिंक स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, जिसका तरीका ऊपर बताया गया है।
पैन कार्ड एक्टिवेट है या नहीं कैसे चेक करें?
आपका पैन कार्ड कई वजहों जैसे डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने, इनकम टैक्स रिटर्न न फाइल करने या गलत जानकारी की वजह से डी-एक्टिवेट किया जा सकता है। पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं चेक करने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं:-
- NSDL की वेबसाइट पर जाएं।
- ‘PAN Card’ सेक्शन पर जाकर, ‘Check PAN card Status’ का ऑप्शन चुनें
- पैन नंबर और कैप्चा कोड डालें।
- ‘Submit’ पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड एक्टिव स्टेटस दिखाई देगा।
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने में कितना दिन लगता है?
पैन-आधार लिंक करने की रिक्वेस्ट भेजने के 7 से 30 दिनों के भीतर ये लिंक हो जाते हैं।
आधार और पैन कार्ड को लिंक करते वक्त ऑथेंटिकेशन फेल होने पर क्या करें?
पैन और आधार कार्ड में डेटा समान न होने पर ऑथेंटिकेशन फेल हो सकता है। ऐसे में लिंक करते समय अपने आधार कार्ड के मुताबिक डिटेल्स डालें। अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड में आपका नाम और जन्म की तारीख अलग-अलग होती है, तो आपको आधार कार्ड का डेटा अपडेट करना होगा।
आधार को पैन कार्ड से लिंक न करने पर क्या होगा?
आधार को पैन से लिंक न कराने पर पैन कार्ड इनऑपरेटिव हो जाता है, जिससे आप पैन कार्ड से जुड़ी सेवाओं जैसे ITR फाइल करने, बैंक अकाउंट खुलवाने जैसी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।