पैन कार्ड

PAN Card Form- जानें पैन कार्ड फॉर्म 49A और 49AA क्या है और इसे भरने की प्रक्रिया

PAN Card Form- जानें पैन कार्ड फॉर्म 49A और 49AA क्या है और इसे भरने की प्रक्रिया
Vandana Punj
Vandana Punj

परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) 10 डिजिट का अल्फा- न्यूमेरिक नंबर होता है। जो कार्डधारक के लिए एक विशिष्ट पहचान का काम करता है। एक कार्ड का नंबर दूसरे कार्ड से अलग होता है। दूसरे शब्दों में कहे तो पैन कार्ड एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है जो देश के लगभग हर नागरिक के लिए आवश्यक है। ऐसे में अगर आपके पास पैन कार्ड (PAN Card) नहीं है तो बनवा लें। पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें, कौन-सा फॉर्म भरें और कैसे भरें आदि सवालों का जवाब जानने के लिए ये लेख पढ़ें।

पैन कार्ड फॉर्म 49A और 49AA क्या है?

अगर आप नया पैन कार्ड बनवाना चाहते या मौजूदा पैन कार्ड में किसी तरह का सुधार या बदलाव करना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड फॉर्म 49A भरना होगा। वहीं अगर आप एक विदेशी नागरिक हैं और पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको फॉर्म 49AA भरना होगा। दोनों ही फॉर्म इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और NSDL e-governance (Protean) या UTIITSL के ऑफिशियल बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

पैन कार्ड फॉर्म पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

फॉर्म 49A PDF डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड सेक्शन में जाकर फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म एक नए टैब में खुल जाएगा। इसके बाद आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके फॉर्म 49A PDF को अपने मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम में सेव कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से फॉर्म 49AA PDF डाउनलोड कर पाएंगे। फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट लें और उसमें सही जानकारी भरकर उसे जमा कर दें।

पैन कार्ड फॉर्म को ऑनलाइन भरने का तरीका

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस (PAN Card Online Process) निम्नलिखित प्रकार है:

  • NSDL या UTIITSL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • अगर भारतीय नागरिक हैं तो फॉर्म 49A चुनें और विदेशी नागरिक होने पर 49AA भरना होगा।
  • आप किस रुप में पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं वो मोड चुनें और फॉर्म में सभी आवश्यक डिटेल्स भरें।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स भरें और आवश्यक फीस जमा करें
  • पैन कार्ड फॉर्म जमा करें।
  • आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर मिलेगा।
  • इस नंबर की मदद से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

पैन कार्ड फॉर्म भरने का ऑफलाइन प्रोसेस

पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस (PAN Card Offline Process) निम्नलिखित प्रकार है:

  • Protean वेबसाइट या इनकम टैक्स की वेबसाइट से अपनी आवश्यकता अनुसार पैन कार्ड फॉर्म 49A या 49AA डाउनलोड करें।
  • इस आवेदन फॉर्म को अपनी फोटो और सिग्नेचर के साथ भरें।
  • ये फॉर्म और पैन कार्ड संबंधित आवश्यक दस्तावेज को अपने नजदीकी पैन सेंटर (PAN Centre) में जमा करें।
  • पैन कार्ड फीस के लिए जितनी फीस हो जमा करें, इसके बाद आपको एक एकनॉलेजमेंट नंबर मिलेगा।
  • इस नंबर की मदद से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

नोट- हालांकि डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद 15 दिनों के भीतर आपका पैन कार्ड मिल जाएगा।

पैन कार्ड फॉर्म 49A और 49AA के लिए आवश्यक दस्तावेज

इन दोनों पैन कार्ड फॉर्म को भरते समय आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी:

  • पहचान पत्र- पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक सर्टिफिकेट (इनमें से कोई एक)
  • एड्रेस प्रूफ- पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, डाकघर पासबुक, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि (इनमें से कोई एक)
  • जन्म प्रमाण पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी, वर्थ सर्टिफिकेट, मार्कशीट आदि (इनमें से कोई एक)

नोट- पैन कार्ड जरूरी दस्तावेजों में से एक है इसलिए ये हर नागरिक को केवल एक बार ही जारी किया जाता है। अगर आपका पैन कार्ड खो या गुम हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना है ये पता होना चाहिए।

ये भी पढें:
शादी के बाद पैन कार्ड में नाम ऐसे बदलें पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने के तरीके
पैन कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें पैन कार्ड ब्लॉक करने की प्रक्रिया

पैन कार्ड फॉर्म से संबंधित सवाल

फॉर्म 49ए क्या है?

फॉर्म 49ए भारत में निगमित संस्थाओं सहित भारतीय निवासियों के लिए अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए एक आवेदन पत्र है।

फॉर्म 49A भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों कौन-सा हैं?

फॉर्म 49A भरने के लिए आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

पैन कार्ड फॉर्म 49A भरने में कितनी फीस लगती है?

अगर आप फॉर्म 49A के जरिए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इस पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप डॉक्यूमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर रहे हैं। और आपको पैन कार्ड हार्ड कॉपी में चाहिए या ई-पैन कार्ड चाहिए। वैसे पैन कार्ड पर लगने वाली न्यूनतम फीस 66 रु. और अधिकतम फीस 107 रु. है।

अगर किसी आवेदक ने आधा-अधूरा भरा हुआ 49A फॉर्म जमा कर दिया तो क्या होगा?

इनकम्पिलट पैन कार्ड फॉर्म भरने के मामले में आवेदक के फॉर्म पर आगे की प्रक्रिया नहीं होगी। और उसे पैन कार्ड नहीं मिल पाएगा।

फॉर्म 49A भरने के लिए पहचान प्रमाण पत्र के रूप में कौन सा डॉक्यूमेंट इस्तेमाल कर सकते हैं?

आप आईडी प्रूफ के रूप में अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइवर के लाइसेंस में से किसी एक की फोटो कॉपी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए TIN NSDL या UTIITSL की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाएं। और ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने नजदीकी पैन कार्ड सेंटर जाएं।

पैन कार्ड में किसी तरह के सुधार के लिए कौन सा फॉर्म भरना होगा?

नया पैन कार्ड बनवाने या मौजूदा पैन कार्ड में किसी तरह के सुधार के लिए फॉर्म 49ए भरना होगा।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti