पैन कार्ड

PAN Card Status: अपने पैन कार्ड स्टेटस को कैसे चेक करें?

PAN Card Status: अपने पैन कार्ड स्टेटस को कैसे चेक करें?
Bharti
Bharti

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद उसका स्टेटस चेक करना ज़रूरी होता है। जिससे आप चेक कर सकें कि आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन अप्रूव हुआ या नहीं या फिर डिस्पैच के लिए प्रोसेस किया गया है या नहीं आदि। नीचे पैन कार्ड स्टेटस (pan card status) चेक करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया गया है।

यूटीआई वेबसाइट से पैन कार्ड का स्टेटस चेक करें

पैन कार्ड धारक यूटीआई की वेबसाइट पर जाकर अपने कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। चरण दर चरण प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • UTI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • एप्लीकेशन कूपन नंबर या पैन नंबर दर्ज करें।
  • अपनी जन्म तिथि/इन्कॉर्पोरेशन/एग्रीमेंट आदि दर्ज करें।
  • अंत में कैप्चा कोड डालें।
  •  “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन में पैन कार्ड स्टेटस दिखाई देगा।

नोट – इस तरीके से आप पैन नंबर (Check PAN card status by PAN number) के ज़रिए अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर पाएंगे।

NSDL की वेबसाइट के ज़रिए पैन कार्ड स्टेटस चेक करें

आप NSDL की वेबसाइट (nsdl pan status) में एक्नॉलेजमेंट नंबर से पैन कार्ड स्टेटस इस प्रकार से चेक कर सकते हैं:

  • NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • “Track your PAN/TAN Application Status” पर क्लिक करें।
  • “Application Type” के सेक्शन पर “PAN-New/Change Request” का विकल्प चुनें।
  • अगले सेक्शन में 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgement Number) दर्ज करें।
  • अब कैप्च कोड डालने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपको पैन कार्ड स्टेटस दिखेगा।

एक्नॉलेजमेंट नंबर के बिना पैन कार्ड स्टेटस चेक करें

आप बिना नंबर के भी पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है जो इस प्रकार है।

  • TIN-NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर Track your PAN/TAN Application Status” जाएं
  • Application Type सेक्शन में “PAN – New/Change Request” सिलेक्ट करें
  • “Acknowledgement Number” के बजाय “Name” का विकल्प चुनें
  • Last Name, First Name, Middle Name के सेक्शन को भरें
  • उसके बाद, जन्म तिथि/इन्कॉर्पोरेशन/एग्रीमेंट आदि दर्ज करें।
  • “Submit” पर क्लिक करने बाद आपको अपना स्टेटस दिखाई देगा।

नोट – ऊपर बताए गए इन तरीकों के ज़रिए आप नए पैन कार्ड स्टेटस के साथ पैन कार्ड करेक्शन स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं।

आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक करें

आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके पैन कार्ड का स्टेटस जान कर सकते हैं। आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  • इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं
  • ‘Instant E-PAN’ का विकल्प चुनें
  • ‘Check Status or Download PAN’ के ऑप्शन पर जाकर ‘Continue’ का विकल्प सिलेक्ट करें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें
  • इतना करने के बाद आप पैन कार्ड स्टेटस चेक कर पाएंगे।

नाम से पैन कार्ड चेक करने का तरीका

आप अपने नाम और जन्म तिथि का उपयोग करके भी पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं। नाम और जन्म तिथि माध्यम से स्टेटस जानने के लिए प्रोसेस यहां बताये गए हैं।

  • https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html_bkp24052013 पर जाएं
  • अब एप्लीकेशन टाइप में “PAN – New/Change Request” चुनें
  • “Name” का विकल्प चुनें और Last Name, First Name, Middle Name को भरें
  • अपनी जन्म तिथि दर्ज करें
  • “Submit” के विकल्प को चुनें

पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के अन्य तरीके

अगर आप अपना पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन तरीके से नहीं चेक करना चाहते तो आप मोबाइल नंबर के माध्यम से कॉल या SMS कर इसे चेक कर सकते हैं:

कॉल के ज़रिए पैन कार्ड स्टेटस चेक करने का तरीका

  • कॉल के ज़रिए (Telephone call) पैन कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आप 020 27218080 पर कॉल कर सकते हैं।
  • कॉल करने पर आपसे 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर मांगा जाएगा। इसे पहले से तैयार रखें।
  • TIN कॉल सेंटर में आप सुबह 7:00 बजे से रात के 11:00 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं।
  • आवेदक रात के 11:00 बजे से सुबह से 7:00 बजे के बीच भी IVR (Interactive Voice Response) के माध्यम से अपने पैन कार्ड आवेदन स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

SMS के माध्यम से पैन कार्ड स्टेटस चेक करें

SMS के ज़रिए भी पैन स्टेटस चेक किया जा सकता है। इसके लिए ‘57575’ पर ‘NSDLPAN’ भेजकर। इसके बाद 15-अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर सेंड कर आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। SMS भेजने के बाद आपको वापस एक SMS मिलेगा, जिसमें पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी होगी।

ये भी पढ़ें:
शादी के बाद पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें
पैन कार्ड से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें पैन कार्ड गुम होने पर क्या करें

पैन कार्ड स्टेटस चेक से संंबंधित प्रश्न

पैन कार्ड एक्नॉलेजमेंट नंबर या एप्लीकेशन कूपन नंबर क्या होते हैं?

अगर आप NSDL की वेबसाइट के ज़रिए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो आपको 15 अंकों का यूनिक पैन कार्ड एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाता है। इसी तरह, अगर आप UTIITSL की वेबसाइट के ज़रिए आवेदन करते हैं, तो 9 अंकों का एप्लीकेशन कूपन नंबर दिया जाता है। इन दोनों का इस्तेमाल कर अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक किया जा सकता है।

नाम से पैन कार्ड कैसे चेक करें?

अगर आप नाम से पैन कार्ड चेक करना (pan card status check by name) चाहते हैं तो NSDL की वेबसाइट के माध्यम से इसे चेक कर सकते हैं। इसका तरीका ऊपर बताया गया है।

ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के कई तरीके हैं जैसे UTI व NSDL की वेबसाइट या आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर आप विभिन्न तरीकों से पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के कितने दिनों के बाद पैन कार्ड स्टेटस चेक किया जा सकता है?

आप अप्लाई करने के 24 घंटों बाद अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर ‘Instant E-PAN’ का विकल्प चुनकर पैन कार्ड स्टेटस देख सकते हैं।

एक्नॉलेजमेंट नंबर खो जाने पर पैन कार्ड स्टेटस कैसे (pan card check kaise karen) चेक करें?

ऐसा होने पर आप नाम, जन्म तिथि या आधार नंबर के ज़रिए अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti