अधिकतर लोग अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेते हैं। अनसिक्योर्ड होने की वजह से पर्सनल लोन पर अधिक ब्याज लिया जाता है। लेकिन ऐसे कई बैंक जो कम ब्याज दरों पर भी पर्सनल लोन देते हैं जिनमें एक्सिस बैंक भी शामिल है। बैंक से आप 40 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। लोन के लिए ऑनलाइन या बैंक जाकर आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से जुड़ी सारी जानकारी पाने के लिए यह लेख पढ़ें।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर
अभी एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.99% प्रति वर्ष (axis bank personal loan interest) है। बैंक से आप 40 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं और इस लोन को 7 साल की अवधि में चुका सकते हैं। लोन लेते समय आपको 2% की प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन या फिर बैंक जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक के मौजूदा कस्टमर्स इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि नए कस्टमर्स बैंक की वेबसाइट या फिर ऐप डाउनलोड कर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन (Axis Bank Personal Loan online apply) करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें:
- एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लोन सेक्शन में जाएं
- इसके बाद ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करें
- अपना मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, पैन कार्ड, आदि जानकारी डालें
- इसके बाद बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें।
- अब लोन से जुड़े सारे दस्तावेज़ अपलोड करें।
- इसके बाद वीडियो KYC के माध्यम लोन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की पात्रता
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले इसकी योग्यता शर्तों या पात्रता (axis bank personal loan eligibility) के बारे में जानना ज़रूरी है जिनके बारे में नीचे बताया गया है:
- आपकी न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए।
- लोन की मैच्योरटी के समय आपकी उम्र 60 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए यानी अगर आप 5 साल के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आपकी उम्र 55 साल होनी चाहिए।
- साथ ही, आपकी न्यूनतम नेट मेंथली 15,000 रु. होनी चाहिए।
- इस लोन का लाभ सरकारी कर्मचारी, प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले लोग उठा सकते हैं।
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन के डॉक्यूमेंट्स
एक्सिस बैंक में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) के लिए आवेदन करते वक्त लोन एप्लीकेशन के साथ पहचान, पता, आय, उम्र और रोजगार के प्रमाण के दस्तावेज़ों को जमा करना होगा। नीचे इनके बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है:
- KYC डॉक्यूमेंट्स जैसे आपका पैन, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि।
- पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप और लेटेस्ट फॉर्म 16
- पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से जुड़ा कोई सवाल या शिकायत के मामले में आप इसके कस्टमर केयर को टोल-फ्री नंबर 1860 419 5555/ 1860 103 5577 या 1-860-500-5555 पर कॉल कर सकते हैं। कॉल सोमवार से शनिवार (नेशनल हॉलिडे को छोड़कर) को सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक किया जा सकता है। ऐसे कस्टमर्स जो भारत में नहीं रहते वो +91-22-67987700 पर कॉल कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
लोग अपनी अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लेते हैं और एक्सिस बैंक इन ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग लोन स्कीम्स प्रदान करता है। नीचे एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के इन प्रकारों के बारे में बताया गया है:
ट्रैवलिंग के लिए पर्सलन लोन
एक्सिस बैंक की इस लोन स्कीम के तहत उन कस्टमर्स को लोन का लाभ मिलता है, जो ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं और इससे संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहता है। इस ट्रैवल लोन का लाभ उठाने के लिए कस्टमर्स की न्यूनतम मंथली इनकम 25,000 रु. होनी चाहिए। हालांकि, एक्सिस बैंक के मौजूदा कस्टमर्स जिनकी न्यूनतम नेट मंथली इनकम 15,000 रु. है, वे भी इस लोन का लाभ उठा सकते हैं। ध्यान रहे लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 60 साल है।
ये भी पढ़ें: 50,000 का पर्सनल लोन
शादी के लिए पर्सनल लोन
अगर आप अपनी शादी प्लान कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए एक्सिस बैंक से वेडिंग पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस लोन का इस्तेमाल आप शादी से जुड़े खर्चों जैसे-वेन्यू का किराया, खानपान, प्रोटोग्राफी आदि को कवर करने के लिए कर सकते हैं। बैंक कस्टमर्स को 50,000 से लेकर 40 लाख रु. तक का लोन ऑफर करता है। वहीं इस लोन को लेने के लिए आपकी उम्र 21-60 साल और न्यूनतम नेट मंथली इनकम 15,000 रु. होनी चाहिए।
होम रेनोवेशन के लिए पर्सनल लोन
अगर आप होम रेनोवेशन करवा कर अपने पुराने घर को नयापन देना चाहते हैं तो इस काम के लिए आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं। बैंक अपने कस्टमर्स को घर के रेनोवेशन के लिए 40 लाख रु. तक का लोन देता है, जिसका भुगतान 1 साल से 5 साल की अवधि के भीतर कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से जुड़े कुछ सवाल
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर को संपर्क कैसे करें?
पर्सनल लोन से जुड़ा कोई सवाल या शिकायत होने पर आप कस्टमर केयर (Axis Bank Personal Loan customer care) को 1860-419-5555, 1860-500-5555, 1800-103-5577 पर संपर्क कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?
बैंक पर्सनल लोन पर 10.99% प्रति वर्ष तक का ब्याज लेता है।
एक्सिस बैंक में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
सभी बैंकों की तरह एक्सिस बैंक भी डिजिटल तरीके से यानी अपनी वेबसाइट के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन (axis bank personal loan apply) करने की सुविधा देता है। आप चाहे तो बैंक जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर कितनी ईएमआई देनी होगी?
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने पर आपको कितनी ईएमआई का भुगतान करना है, यह आपकी लोन राशि, लोन की अवधि और इंटरेस्ट रेट पर निर्भर करता है। अपनी लोन की ईएमआई का पता लगाने के लिए आप पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर (axis bank personal loan calculator) का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कैलकुलेटर आपको खुद एक्सिस बैंक की वेबासाइट या किसी अन्य वेबसाइट पर मिल जाएगी।
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, पर्सनल लोन लेने के लिए कस्टमर्स की न्यूनतम नेट मंथली इनकम 15,000 रु. होनी चाहिए।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
आप बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का स्टेटस जानने के 1860 419 5555 या 1860 500 5555 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट करने पर कितना चार्ज देना होगा?
एक्सिस बैंक पर्सनल लोन को प्रीपेमेंट या फोरक्लोज़ (foreclosure charges) करने पर 5%+GST पेनेल्टी या फोरक्लोज़र चार्ज़ेस के तौर देना होगा।
एक्सिस बैंक से लोन मिलने में कितना समय लगता है?
एक्सिस बैंक में लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से लेकर लोन राशि आपके अकाउंट में जमा करने तक, पूरी प्रक्रिया में 30 दिन तक का समय लग सकता है।