बैंक ऑफ बड़ौदा सैलरीड, सेल्फ इंप्लॉयड और पेंशनर्स को 20 लाख रु. तक पर्सनल लोन प्रदान करता है। जिसके भुगतान के लिए बैंक अधिकतम 7 साल का समय देता है। इस लोन राशि से आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा आवेदकों की ज़रूरत अनुसार अलग-अलग पर्सलन लोन स्कीम्स प्रदान करता है। इस लेख में हम जानेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन (Bank of Baroda Personal Loan) से जुड़ी सभी अहम जानकारियों के बारे में जानते हैं:
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट
बैंक ऑफ बड़ौदा फिक्स्ड और फ्लोटिंग ब्याज दरों (इंटरेस्ट रेट) पर पर्सनल लोन ऑफर करता है। इसकी फ्लोटिंग ब्याज दरें 11.40% से 18.75% प्रति वर्ष के बीच होती है। जबकि इसकी फिक्स्ड ब्याज दरें 11.15% से 18.15% प्रति वर्ष के बीच होती है। इसके अलावा डिजिटल तरीके से बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन आवेदन करने वालों के लिए ब्याज दरें 12.90% से 18.25% प्रति वर्ष है। आवेदक को मिलने वाली लोन की अंतिम ब्याज दरें उसके क्रेडिट स्कोर, इनकम, लोन भुगतान क्षमता, जॉब प्रोफाइल आदि जैसे पहलुओं पर निर्भर करता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के प्रकार
बैंक ऑफ बड़ौदा आवेदकों की ज़रूरत के अनुसार अलग-अलग पर्सनल लोन ऑफर करता है। जिसकी ब्याज दरें व अन्य विशेषताएं निम्न प्रकार है:
बड़ौदा पर्सनल लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा दोनों को रेगुलर पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसके तहत 1 से 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालांकि मेट्रो शहर के लिए न्यनतम लोन राशि 1 लाख और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 50,000 लोन राशि तय की गई है। आवेदक के बैंक संबंध और पेशा के आधार पर 20 लाख रु. तक लोन दिया जा सकता है। जिसके भुगतान के लिए 7 साल का समय दिया जाता है।
पेंशनर के लिए बड़ौदा लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा में पेंशन अकाउंट रखने वाले पेंशनर और उसके परिवार के सदस्य अपनी पर्सनल आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पेंशन लोन ले सकते हैं। 70 साल तक के पेंशनर 8 लाख तक और 70 साल या उससे अधिक के पेंशनर 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं। जिसके भुगतान के लिए 3 से 5 साल तक का समय दिया जाता है। इसकी ब्याज दरें 12.15% प्रति वर्ष होती है।
बड़ौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने मौजूदा चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करता है। जिसे अब डिजिटल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (Digital Pre-Approved Personal Loan) कहा जाता है। इसके तहत 50,000 रु. से लेकर 5 लाख रु. तक का लोन दिया जाता है। लोन का भुगतान 18 महीने से लेकर 3 साल के बीच करना होता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण) लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा:
-
- केंद्र सरकार/राज्य सरकार/ऑटोनॉमस बॉडी/पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों/MNCs/शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी जिनके पास कम से कम एक साल का काम का अनुभव हो
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, ट्रस्ट और पार्टनरशिप फर्मों के कर्मचारी जिनके पास कम से कम एक साल का काम का अनुभव हो
- पिछले 2 वर्षों से बिज़नेस में बीमा एजेंट
- गैर-नौकरीपेशा (स्व-रोज़गार वाले) लोग जिनका कम से कम एक साल से बिज़नेस चल रहा हो
- गैर- नौकरीपेशा (स्व- रोज़गार वाले) पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, कंपनी सेक्रेटरी, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर, आदि जिनका काम कम से कम 1 साल से जारी हो।
- आवेदक केवल व्यक्तिगत रूप से बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सह-आवेदकों को अनुमति नहीं है।
- लोन आवेदन के समय न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- लोन मैच्योरिटी के समय अधिकतम आयु
-
- नौकरीपेशा के लिए: 60 वर्ष
- गैर-नौकरीपेशा के लिए: 65 वर्ष
- पेंशनर के लिए योग्यता शर्तें
-
- बैंक ऑफ बड़ौदा से पेंशन लेने वाले पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर
- पेंशनर जिनकी पेंशन ट्रेजरी/रक्षा पेंशन डिस्बर्स कार्यालय से सीधे उनके बचत खाते में जमा हो रही है।
इसके अलावा बड़ौदा बैंक अन्य बैंकों की तरह पर्सनल लोन का मूल्यांकन करने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर और मंथली इनकम आदि भी चेक करता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में व्यक्तिगत ऋण आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है:
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ भरा हुआ लोन एप्लीकेशन फॉर्म।
- फॉर्म 135 जिसमें संपत्ति और दायित्व दोनों लिखा हुआ हो।
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपडेटेड पासबुक
- पहचान पत्र- पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आपकी कंपनी द्वारा जारी एंप्लॉई आईडी, प्रैक्टिस सर्टिफिकेट और CFAI, ICAI, ICWA जैसे पेशेवर निकायों द्वारा जारी पहचान दस्तावेज़।
- एड्रेस प्रूफ- पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टपेड यूटिलिटी बिल (गैस और बिजली बिल), अपडेटेड पासबुक या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट.
नौकरीपेशा आवेदकों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज
- किसी बैंक का पिछले 6 माह का अकाउंट स्टेटमेंट
- पिछले तीन माह का सैलरी स्लिप
गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज
- पिछले 1 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर)
- प्रॉपर्टी और लॉस स्टेटमेंट, पिछले 1 साल का बैलेंस शीट
- इनकम टैक्स चालान/क्लीयरेंस सर्टिफिकेट/आईटी असेसमेंट/टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए)/फॉर्म 26AAS
- व्यवसायिक प्रमाण- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गुमास्ता लाइसेंस, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन, आदि।
बैंक ऑफ बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए अतिरिक्त दस्तावेज
- बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट से जुड़ा वैलिड मोबाइल नंबर
- e-stamping और e-signature के लिए आधार नंबर ताकि ओटीपी आ सके।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन से संबंधित सवाल
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें?
बैंक ऑप बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या फिर अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर लोन आवेदन करें। या फिर बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर 18002584455/18001024455 पर कॉल करके लोन आवेदन कर सकते हैं। बैंक के मौजूदा कस्टमर बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल ऐप (BOB World) के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिया जाने वाला पर्सनल लोन फोर-क्लोजर चार्ज कितना है?
बैंक ऑफ बड़ौदा फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर दिए जाने वाले पर्सनल लोन के फोरक्लोजर पर कोई चार्ज नहीं लेता है। हालांकि फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर्सनल लोन के पहले 3 साल में प्रीपे करने पर 3% का फोरक्लोजर चार्ज लिया जाता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?
बैंक ऑफ बड़ौदा प्रोसेसिंग फीस के तौर पर पर्सनल लोन अमाउंट का 2% चार्ज लेता है। जोकि लोन राशि का न्यूनतम 1,000 रु. और अधिकतम 10,000 रु. तक हो सकता है।
क्या मैं किसी को-एप्लीकेंट के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन आवेदन कर सकता हूं?
बैंक ऑफ बड़ौदा से को-एप्लीकेंट के साथ पर्सनल लोन आवेदन करने की मनाही है। आवेदन व्यक्तिगत तौर पर स्वीकार किए जाते हैं।
क्या बैंक ऑफ बड़ौदा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑफर करता है?
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने मौजूदा चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करता है। जिसमें लोन राशि का इंस्टेंट डिस्बर्समेंट होता है।
क्या बैंक ऑफ बड़ौदा महिला आवेदकों को पर्सनल लोन ब्याज दरों में कोई विशेष छूट देता है?
नहीं, महिला आवेदकों को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से पर्सनल लोन में कोई विशेष छूट नहीं दी जाती है।