बजट और बचत

Business Ideas for Women: महिलाएं घर बैठें शुरू कर सकती हैं ये बिज़नेस

Business Ideas for Women: महिलाएं घर बैठें शुरू कर सकती हैं ये बिज़नेस
Bharti
Bharti

घर से बाहर निकलकर जॉब करना हर किसी के लिए संभव नहीं हैं। ऐसे कई बिज़नेस हैं जिन्हें महिलाएं अपने घर से शुरू कर सकती हैं और अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं, तो यहां कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया (business ideas for women) बताएं गए हैं जो हाउसवाइफ के लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं।

महिलाओं के लिए 5 बिज़नेस आइडिया

मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस

अगर आप कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं, जिसमें कम लागत लगे तो मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस (Candle Making Business) बेहतर रहेगा। इसमें आपको न ज्यादा पूंजी की ज़रूरत है, न ही बहुत बड़ी जगह की। आप अपने कमरे से इस बिज़नेस को शुरू कर सकती हैं। जन्म दिन जैसे अवसरों की वजह से इनकी डिमांड साल भर बनी रहती है। दिवाली जैसे त्योहारों के दौरान तो इनकी डिमांड में भारी बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा, आजकल सेंटेड कैंडल्स का चलन काफी बढ़ गया है, होटल बिज़नेस से लेकर स्‍पा बिज़नेस तक इनकी काफी मांग है। इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है कि आप 10 से 15 हज़ार में इसे शुरू कर सकती हैं। हालांकि, शुरू करने से पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन इसकी ट्रेनिंग ज़रूर ले लें।

क्लाउड किचन/फूड स्टॉल

अगर आप खाना बनाने की शौकीन हैं, तो खान-पान से जुड़ा बिज़नेस शुरू कर सकती हैं। यह बिज़नेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से संचालित किया जा सकता है। आजकल क्लाउड किचन (cloud kitchen business) का कॉन्सेप्ट खूब चलन में है। इसमें आप घर से खाना बनाकर स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी ऐप से माध्यम से ऑर्डर्स ले सकती हैं। इसके अलावा आप फूड स्टॉल भी लगा सकती हैं। इन दिनों ऑफिस जॉब करने वाले लोगों और पढ़ाई के लिए घर से दूर रहने वाले स्टूडेंट्स के बीच घर के खाने की खूब डिमांड है, आप टिफन सर्विस भी शुरू कर सकती हैं।

ट्यूशन क्लास

आप घर से ट्यूशन पढ़ाने (tuition business model) का भी काम शुरू कर सकती हैं। यह एक ऐसा काम है जिसमें लगभग न के बराबर पैसों की ज़रूरत होगी। बस आपको विज्ञापन के लिए अपने घर में एक बोर्ड लगाना होगा। जैसे-जैसे बच्चे आना शुरू होंगे, आपकी आमदनी भी बढ़ती रहेगी। इस तरह आगे चलकर आप अपना कोचिंग सेंटर भी चला सकती हैं, जिसमें बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर्स को हायर कर सकती हैं।

फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग

अगर आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो आप घर कंटेंट राइटिंग (freelance content writing) कर हज़ारों कमा सकती हैं। हर कंपनी को अपने बारे में लोगों को बताने और प्रोडक्ट व सर्विसेज को लोगों तक पहुंचाने के लिए कंटेंट राइटर्स की जरूरत होती है। आप किसी एजेंसी के साथ जुड़कर फुलटाइम कॉपी राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, ट्रांसलेशन काम कर सकती हैं, या फिर फीलांस लेखक के तौर पर काम कर सकती हैं। इस फील्ड में काम करने के लिए सर्टिफिकेट इन क्रिएटिव राइटिंग/कंटेंट राइटिंग, डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग जैसे कोर्स ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकती हैं। शुरूआत में आपको कम पैसे मिल सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आपको कई प्रोजेक्ट्स मिलते रहेंगे।

हैंडमेड ज्वेलरी बनाने का काम

आजकल हैंडमेट ज्वेलरी (handmade jewellery business) खूब ट्रेंड में हैं। आम महिलाओं से लेकर टेलीविजन एक्ट्रेस तक इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। इस सेक्टर में अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ज्वेलरी डिज़ाइनिंग का काम आना चाहिए। आजकल कई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जाते हैं, जिन्हें कर आप प्रोफेशनल ज्वेलरी डिज़ाइनर बन सकती हैं। घर से ज्वेलरी बनाने के लिए 15-20 हज़ार का खर्च आ सकती है। इन्हें बनाकर आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में बेच सकती हैं। आप इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया मार्केटिंग की मदद लेकर भी अपने ब्रांड की पहचान बना सकती हैं।

महिलाओं के लिए बिज़नेस आइडिया से जुड़े प्रश्न

महिलाओं के लिए पार्ट-टाइम बिज़नेस के बारे में बताएं

महिलाएं डाटा एंट्री, वीडियो एडिटिंग,फोटो एडिटिंग ग्राफिक डिज़ाइनिंग और सिलाई-कढ़ाई आदि बिज़नेस पार्ट-टाइम (Part-time business) कर सकती हैं।

गांव की महिलाओं के लिए कौन-से बिज़नेस आइडिया बढ़िया रहेंगे?

अचार-पापड़ बनाने का बिज़नेस, नमकीन और अगरबत्ती आदि कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया हैं जो गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए बेहतर माने जाते हैं। यह बिज़नेस आइडिया गांव में रहने वाली कम पढ़ी महिलाओं के लिए भी बढ़िया साबित हो सकते हैं।

महिलाओं के लिए ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज क्या हो सकते हैं?

महिलाओं के लिए ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज (online business idea for women) में वेबसाइट डिज़ाइनिंग, ऑडियोबुक नैरेटर, ग्राफिक डिज़ाइनिंग, SEO या डिजिटल मार्केंटिंग आदि शामिल हैं।

महिलाएं अपना बिज़नेस कैसे शुरू कर सकती हैं?

अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए इन तीन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं:-

  • बिज़नेस आइडिया: सबसे पहले यह तय करें कि आप किस तरह का बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं। जब तय कर लें तो उससे संबंधित रिसर्च करें।
  • बिज़नेस प्लान बनाएं: एक बिज़नेस प्लान बनाएं जिसमें अपने लक्ष्य और उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कौन-से कदम उठाएंगे, बिज़नेस की लागत और लाभ कैसे कमाएंगे आदि से संबंधित जानकारी शामिल करें।
  • ब्रांडिंग: बिज़नेस को चलाने के लिए लोगों के बीच उसकी पहचान बनानी ज़रूरी है। ब्रांड निर्माण के लिए मार्केटिंग की मदद लें।

कम इंवेस्टमेंट में कौन-से बिज़नेस शुरू किए जा सकते हैं?

ड्रॉपशिपिंग, टी-शर्ट प्रीटिंग, प्रीलांसिंग, होम ट्यूशन कुछ ऐसे बिज़नेस है जिन्हें काफी कम इंवेस्टमेंट (business for ladies with low investment) के साथ शुरू किया जा सकता है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti