HDFC पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के कुछ आसान तरीके जानिए
क्या आपने हाल ही में HDFC पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है और अब आप लोन स्टेटस चेक करना चाहते हैं? तो ये लेख आपके लिए है। इस लेख में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आप अपने एचडीएफसी पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टेटस को चेक (HDFC Personal Loan Application Status Check) कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग की मदद से एचडीएफसी पर्सनल लोन स्टेटस चेक
आप अपने एचडीएफसी नेट बैंकिंग (HDFC Netbanking) अकाउंट में लॉग-इन कर सकते हैं और अपने लोन आवेदन को ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- मेनू बार में ‘Borrow’ सेक्शन से ‘Personal Loan’ विकल्प पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते है आपको दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आप ‘Manage Your Loan’ मेनू में ‘Track Your Application’ विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- जिसके बाद एचडीएफसी पर्सनल लोन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
मोबाइल नंबर के ज़रिए
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से भी लोन एप्लीकेशन स्टेटस चेक (HDFC Loan Status Check by Mobile Number) कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Personal Loan’ टैब पर क्लिक करें।
- ‘Manage Your Loan’ सेक्शन में जाएं और ‘Resume Your Application’ पर क्लिक करें।
- HDFC पर्सनल लोन आवेदन ट्रैकिंग के लिए एक नया टैब खुलेगा।
- अब अपना मोबाइल नंबर और रेफरेंस नंबर दर्ज करने के बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
लोन ट्रैकर की मदद से
ग्राहक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और पर्सनल लोन के आवेदन स्टेटस को ट्रैक कर सकते है।
- एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Personal Loan’ टैब पर क्लिक करें।
- ‘Manage Your Loan’ सेक्शन में जाएं और ‘Track Your Application’ पर क्लिक करें।
- HDFC पर्सनल लोन ट्रैकर का एक नया टैब में खुलेगा।
- इसमें आवेदक को अपना नाम या रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
- अब जन्म तिथि या मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक करें।
मोबाइल ऐप से करें HDFC पर्सनल लोन का स्टेटस चेक
HDFC मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन (HDFC Mobile Banking Application) तब काम आती है जब आप अपने अकाउंट बैलेंस, क्रेडिट कार्ड और बहुत कुछ चेक करना चाहते हैं। इसके अलावा, आप मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से HDFC लोन स्टेटस की तुरंत चेक करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स अपना सकते हैं:
- प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ‘HDFC Bank Loan Assist’ एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एप्लीकेशन में लॉग-इन करें।
- ‘Personal Loan’ विकल्प चुनें और लोन आवेदन का स्टेटस चेक करने लिए ज़रूरी जानकारी दर्ज करें।
- जिसके बाद आपका लोन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
कस्टमर केयर के माध्यम से
आवेदक अपने पर्सनल लोन स्टेटस जानने के लिए एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर—1800 1600 / 1800 2600 ( 24/7 सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे के बीच) पर कॉल कर सकते हैं।
बैंक ब्रांच जाकर
आवेदक अपने एचडीएफसी पर्सनल लोन स्टेटस (HDFC Personal Loan Status) जानने के लिए HDFC बैंक ब्रांच में भी जा सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि आपको लोन स्टेटस जानने के लिए अपना लोन रेफरेंस नंबर संभाल कर रखना होगा।
HDFC लोन स्टेटस से जुड़े सवाल
मैं अपने HDFC पर्सनल लोन स्टेटस कैसे ट्रैक कर सकती हूं?
एचडीएफसी बैंक आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से अपने पर्सनल लोन का स्टेटस ट्रैक करने की अनुमति देता है, जैसे कि रेफरेंस नंबर, मोबाइल नंबर, कस्टमर केयर को कॉल करके या फिर बैंक ब्रांच जाकर।
एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन स्वीकार होने में कितने दिन लगते है?
HDFC बैंक में पर्सनल लोन को स्वीकार करने में 3 से 7 दिन लग सकते हैं। यदि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है और आप बैंक की योग्यता शर्तों को पूरा करते है तो।
पर्सनल लोन स्टेटस चेक करने के लिए कौन-सी जानकारी ज़रूरी है?
- आवेदक का नाम
- लोनरेफरेंस नंबर
- DOB
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
क्या केवल एचडीएफसी बैंक के ग्राहक ही पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते है?
ऐसा नहीं है, HDFC पर्सनल लोन केवल मौजूदा ग्राहकों तक ही सीमित नहीं है। इस लोन के लिए वो सभी लोग आवेदन कर सकते है जो लोन की योग्यता शर्तों पूरा करते है।
कैसे पता करें कि पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्वीकार की गई है या अस्वीकार?
आपका लोन आवेदन स्वीकार हो या अस्वीकार दोनों ही मामलों में बैंक SMS या ईमेल के माध्यम से आपको सूचित करेगा। लोन स्वीकार होने पर लेटर में लोन डिटेल्स होगी जबकि लोन रिजेक्ट होने पर आपका लोन क्यों रिजेक्ट किया गया है उसकी जानकारी होगी।