यदि आपने पर्सनल लोन लिया है और अब आप इसे जल्दी चुकाने के बारे में सोच रहें है, तो ऐसा करने से आप ब्याज राशि तो बचाते ही है इसके साथ ही अपना क्रेडिट स्कोर भी बढ़ा सकते हैं। हालांकि, आपको लोन का भुगतान जल्दी केवल तभी करना चाहिए जब आपको उसके पेमेंट के लिए अपनी बचत, बजट और निवेश को न तोड़ना पड़े। नीचे कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से आप अपना लोन जल्दी चुका सकते हैं…
ये भी पढ़ें: पर्सनल लोन बनाम क्रेडिट कार्ड लोन: अचानक पैसे की ज़रूरत के लिए किसे चुनना चाहिए
जब भी आपके पास अधिक राशि हो, लोन प्रीपे करें
लोन अवधि पूरी होने से पहले लोन का पूरा भुगतान करने को लोन प्री-पेमेंट कहते है। यदि आपके पास सैलरी बोनस, इंसेंटिव आदि के रूप में अधिक राशि है तो आप उसका इस्तेमाल आपने लोन का जल्द भुगतान करने के लिए कर सकते है। पर ऐसा करने पर दो बातें होंगी, या तो आपके लोन की EMI कम होगी या भुगतान अवधि कम होगी।
कम ईएमआई वाला विकल्प तभी चुनें जब आपको अपनी मौजूदा ईएमआई चुकाने में परेशानी हो रही हों। यदि नहीं, तो अवधि कम करना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इससे आपको अपने लोन की कुल ब्याज लागत पर अधिक बचत करने में मदद मिलेगी। पर इस बात का भी ध्यान रखें यदि आप अवधि कम करने का विकल्प चुनते है तो इससे आपको ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा। अगर ऐसा करने पर आपके बजट और जेब पर नकारत्मक असर पड़ता हैं तो अपनी क्षमता के अनुसार फैसला लें।
इस बात का भी ध्यान रखे कि आरबीआई ने सभी बैंक और लोन संस्थानों को फ्लोटिंग ब्याज दरों पर लिए गए पर्सनल लोन प्रीपेमेंट पर कोई भी शुल्क लेने से मना कर दिया है। हालांकि, निश्चित ब्याज दरों पर होम लोन लेने वाले ग्राहक के लिए ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।
पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की मदद लें:
लगाई गई ब्याज दर यह निर्धारित करने में बड़ी भूमिका निभाती है कि हमें पूरे लोन पर कितनी ब्याज लागत देनी होगी। हो सकता है पहले समय की कमी और कम विकल्पों के कारण आपको अधिक ब्याज दर वाला लोन लेना पड़ा होगा। समय के साथ, यदि आपको कोई ऐसा बैंक मिल जाए जो आपको कम ब्याज दर और बेहतर भुगतान शर्तों पर लोन दे रहा है, तो आप पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुन सकते हैं। पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर आपको अपनी बकाया लोन राशि को कम ब्याज दर पर किसी अन्य बैंक के पास ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। इसके साथ ही लोन अवधि के शुरुआती समय में अपने बकाया पर्सनल लोन को ट्रांसफर करने से आपको ब्याज लागत में अधिक बचत मिलती है।
ये भी पढ़ें: नहीं मिल रहा पर्सनल लोन? ये लोन ऑप्शन आ सकते हैं आपके काम
अपनी भुगतान क्षमता को जाने
यह देखे कि आप अपने लोन भुगतान में हर महीने कितना योगदान दे सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपनी आदतों में थोड़ा सा बदलाव लाना होगा और यह देखना होगा कि कहां आप खर्च को कम कर सकते हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका है बजटिंग मेथड्स को अपनाना और अपने खर्चों को देखना। ऐसा करने पर आपको पता चलेगा कि आपका पैसा कहां खर्च हो रहा है और ऐसे कौन-कौन से खर्चे हैं जिन्हें आप रोक सकते हैं ताकि आपके पास अपने लोन भुगतान के लिए बजट में थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा जुड़ सके। इसके साथ ही आप इनकम का कोई दूसरा रास्ता भी तलाश सकते है।