पर्सनल लोन

ICICI बैंक पर्सनल लोन से जुड़े सवालों के लिए करें इस टोल फ्री नंबर पर कॉल

ICICI बैंक पर्सनल लोन से जुड़े सवालों के लिए करें इस टोल फ्री नंबर पर कॉल
Nikita
Nikita

आप ICICI पर्सनल लोन से संबंधित सवालों और शिकायतों के लिए निम्न तरीकों से आईसीआईसीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर (ICICI Personal Loan Customer Care) से संपर्क कर सकते है। कांटेक्ट करने के लिए आप उनके टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर बैंक के नोडल ऑफिसर को ईमेल भेज सकते हैं। इस लेख में ICICI पर्सनल लोन कस्टमर केयर से संपर्क करने के कई तरीके बताए गए हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते है।

ICICI बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर

ICICI पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर:1800 1080 इसके साथ ही आप ICICI के बैकअप नंबर 1860-120-7777 पर भी कॉल करके अपने लोन की जानकारी और लोन स्टेटस को चेक कर सकते है।

ICICI शिकायत निवारण

ग्राहक पर्सनल लोन कस्टमर केयर से संपर्क करके अपने प्रश्न या शिकायतों का समाधान निकाल सकते है। इसके बाद भी अगर आपकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आप शिकायत निवारण टीम से संपर्क कर सकते है।

लेवल 1: इसके लिए ग्राहक ICICI बैंक की वेबसाइट पर ‘Complaint’ सेक्शन पर क्लिक करने के बाद ‘Email’ बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आप आपको पर्सनल लोन से जुड़े प्रश्न या शिकायत को ई-मेल के ज़रिये बताना होगा।

लेवल 2: यदि लेवल 1 पर दिए गए समाधान से ग्राहक संतुष्ट नहीं है, तो वह वेबसाइट के ‘Complaint’ सेक्शन से ‘Complaint Form’ डाउनलोड कर सकते है और इसे भरकर प्रमुख को भेज सकता है। ग्राहक बैंक के शिकायत सेक्शन से ‘Submit query/request’ बटन पर क्लिक करके और ज़रूरी डिटेल्स (जो मांगी गई है) भरकर अपनी परेशानी फोन बैंकिंग के प्रमुख को बता सकते है।

लेवल 3: अगर ग्राहक अभी भी समाधान से संतोष नहीं है, तो वह कस्टमर सर्विस क्वालिटी के प्रमुख से संपर्क कर सकते है, या Query Form को भर सकते है या फिर वेबसाइट के शिकायत सेक्शन पर Query request को सबमिट कर सकते है।

लेवल 4: यदि ग्राहक ऊपर के सभी स्तरों पर दिए गए उत्तरों से संतुष्ट नहीं है, तो वह शिकायत फॉर्म को सभी आवश्यक डिटेल्स के साथ भरकर दिए गए पते पर भेज सकते है या मेल करके अपनी परेशानी बता सकते है –

पता: प्रिंसिपल नोडल अधिकारी, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक टावर्स, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई, 400051

ICICI बैंक ब्रांच के ज़रिये अपनी शिकायत का निवारण करें

  • आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड – आईसीआईसीआई फोन बैंकिंग सेंटर, आईसीआईसीआई बैंक टॉवर, 7वीं मंजिल, सर्वे नंबर: 115/27, प्लॉट नंबर 12, नानकरामगुडा, सेरिलिंगमपल्ली, हैदराबाद – 500032.
  • अन्य तरीकों से संपर्क करें – रजिस्टर्ड ऑफिस: आईसीआईसीआई बैंक टॉवर, चकली सर्कल के पास, ओल्ड पादरा रोड, वडोदरा 390007, गुजरात, भारत। टेलीफोन: 1800 1080, CIN: L65190GJ1994PLC021012
  • कॉर्पोरेट ऑफिस – आईसीआईसीआई बैंक टावर्स, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई 400 051। टेलीफोन: 1800 1080, फैक्स: +91-22-26531122

आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर से जुड़े सवाल

ICICI पर्सनल लोन के लिए टोल-फ्री नंबर क्या है?

ICICI पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर:1800 1080 है। आप ICICI के बैकअप नंबर 1860-120-7777 पर भी कॉल करके अपने लोन की जानकारी और लोन स्टेटस को चेक कर सकते है।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

ICICI बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.80% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।

ICICI बैंक पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए किन ज़रूरतों की ज़रूरत होती है?

अगर आप बैंक पर्सोनल लोन प्राप्त करना चाहते है तो आपको इन ज़रूरतों की ज़रूरत है:

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आदि।
  • पता प्रमाण: आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, उपयोगिता बिल (फोन/बिजली/टेलीफोन बिल आदि), पैन कार्ड, आदि।
  • आय प्रमाण: बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का), सैलरी स्लिप, पिछले साल का ITR

ICICI बैंक से इंस्टेंट ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

ICICI बैंक अपने कुछ ही मौजूदा ग्राहकों को इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है। ऐसे आवेदक ICICI बैंक के iMobile Pay ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से तत्काल पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti