पर्सनल लोन

इमरजेंसी में लें ICICI बैंक से पर्सनल लोन, जानें इंटरेस्ट रेट समेत सभी डिटेल

इमरजेंसी में लें ICICI बैंक से पर्सनल लोन, जानें इंटरेस्ट रेट समेत सभी डिटेल
Bharti
Bharti

ICICI प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, जो कस्टमर्स को कई लोन स्कीम्स प्रदान करता है। आप बैंक से 50 लाख रु. तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और इस लोन का भुगतान करने के लिए 6 साल की अवधि में कर सकते हैं। ICICI Personal Loan का लाभ उठाने के लिए लोन की ब्याज दरों, योग्यता शर्तों जैसी जानकारी इस लेख से प्राप्त करें।

ICICI Personal Loan की ब्याज दरें 10.80% से शुरू

वैसे तो आईसीआईसीआई पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.80%-16.15% प्रति वर्ष के बीच होती हैं। लेकिन बैंक कई तरह के पर्सनल लोन स्कीम प्रदान करता है और स्कीम के आधार पर लोन की ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं। इसके अलावा, किसी आवेदक को कितनी ब्याज दरों पर आईसीआईसीआई पर्सनल लोन देना है इसे तय करते समय बैंक कई अन्य बातों का ध्यान रखता है जैसे आवेदक की इनकम, उसकी जॉब प्रोफाइल, उसका क्रेडिट स्कोर और एंप्लॉयर प्रोफाइल आदि।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन का लाभ कौन उठा सकता है?

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की योग्यता शर्तों (icici personal loan eligibility) के बारे में नीचे बताया गया है:-

जो लोग नौकरी करते हैं, उनके लिए:-

  • ऐसे लोग जिनकी मंथली इनकम कम से कम 30,000 रु. है (इनकम की लिमिट प्रोफाइल, एंप्लॉयर और बैंक के मौजूदा कस्टमर्स पर निर्भर करती है)
  • जिनकी उम्र 20 साल से 58 साल के बीच है।
  • कम से कम 2 साल का वर्क एक्सपीरियंस है।

जिनका अपना बिज़नेस है:-

  • जिन लोगों की उम्र 23 से 65 साल के बीच है।
  • 3 साल से बिज़नेस करने का एक्सपीरियंस है और मौजूदा बिज़नेस 2 साल से चल रहा हो।

नोट: ICICI Personal Loan की योग्यता शर्तों की डिलेट में जानकारी पाने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाएं।

ICICI बैंक पर्सनल लोन की स्कीम्स

अपने कस्टमर्स की अलग-अलग ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए आईसीआईसीआई बैंक अलग-अलग तरह की पर्सनल लोन स्कीम ऑफर करता है। आईसीआईसीआई पर्सनल लोन स्कीम्स के बारे में नीचे जानकारी दी गई है:-

  • ICICI प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन: यह लोन बैंक के चुनिंदा कस्टमर्स को ऑफर किया जाता है। जिन कस्टमर्स की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होती है उन्हें बैंक 3 सेकेंड के अंदर प्री-अप्रूव्ड लोन (icici pre-approved personal loan) देने का दावा करता है।
  • ICICI टॉप-अप पर्सनल लोन: इस लोन फैसिलिटी का इस्तेमाल कर कस्टमर्स अपने मौजूदा पर्सनल लोन पर अतिरिक्त राशि का लोन ले सकते हैं। यानी यह लोन सिर्फ उन कस्टमर्स के लिए है, जिन्होनें बैंक से पर्सनल लोन लिया हुआ है। टॉप-अप पर्सनल लोन का भुगतान करने के लिए कस्टमर्स को दो विकल्प दिए जाते हैं। वे या तो अपने मौजूदा लोन की ईएमआई के साथ ही टॉप-अप लोन (icici top-up personal loan) की ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं या फिर दोनों लोन की ईएमआई का अलग-अलग भुगतान कर सकते हैं।
  • फ्लेक्सी कैश लोन: जिन लोगों का सैलरी अकाउंट ICICI बैंक में है, वे फ्लेक्सी कैश ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का लाभ उठा है। इसके तहत कस्टमर्स को अपनी शॉर्ट टर्म ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इंस्टेंट क्रेडिट मिलता है। कस्टमर ने कितनी राशि का लोन लिया है और कितने दिनो के लिए लिया है, इस आधार पर फ्लेक्सी कैश में ब्याज को कैलकुलेट किया जाता है।
  • पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर: बैलेंस ट्रांसफर (icici bank balance transfer) की सुविधा का इस्तेमाल वो लोग कर सकते हैं जिन्होनें किसी दूसरे बैंक से पर्सनल लोन लिया है और उसे ICICI बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
  • NRI पर्सनल लोन: जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह लोन NRI कस्टमर्स को शादी, घर के रेनोवेशन आदि जैसी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है।

ICICI Personal Loan आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

आप नौकरी करते हैं या फिर आपका अपना बिज़नेस है, इस आधार पर आपको अलग-अलग दस्तावेज़ जमा करने होंगे। आईसीआईसीआई पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ों (icici personal loan documents required) के बारे में नीचे जानकारी दी गई है:-

जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें लोन के लिए इन दस्तावेज़ों को जमा कराना होगा:-

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान प्रमाण: जैसे-पासपोर्ट, वोटर आईडी, नरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर की तरफ से लेटर।
  • आपके सैलरी अकाउंट या फिर उस अकाउंट का स्टेटमेंट जिसमें आपकी सैलरी आती है।
  • पिछले 1 महीने की सैलरी स्लिप

स्व-रोज़गार लोगों के लिए आवश्यक दस्तावेज़:-

  • पहचान प्रमाण: जैसे- आपका ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, नरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर की तरफ से लेटर, आधार।
  • इनकम प्रूफ
  • ऑफिस ओनरशिप और ऑफिस एड्रेस का प्रूफ
  • बिज़नेस कितने समय से चल रहा है, उसका प्रूफ
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

ध्यान रहे, बैंक इन दस्तावेज़ों के अलावा अतिरिक्त दस्तावेज़ों की मांग कर सकता है।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन से जुड़े कुछ सवाल

मैने ICICI Personal Loan के लिए अप्लाई किया है। अपने लोन एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करूं?

ICICI बैंक में आवेदन किए गए लोन का स्टेटस चेक (icici bank personal loan status) करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • https://loan.icicibank.com/asset-portal/my-applications-login पर जाएं
  • अब अपना मोबाइल नबंर, जन्म तिथि और OTP दर्ज करें
  • आप अपना मोबाइल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भी दर्ज कर सकते हैं।
  • इतना करने के बाद सबमिट करें।
  • आपकी स्क्रीन पर आपके लोन का स्टेटस दिखाई देगा।

क्या आईसीआईसीआई पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ किया जा सकता है?

हां, लेकिन ICICI Personal Loan को फोरक्लोज़ करने से पहले आपको कम से कम एक ईएमआई का भुगतान करना होगा। ध्यान रहें, प्रीपेमेंट या फोरक्लोज़ करने पर आपको पेनेल्टी का भुगतान करना होगा।

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन को बंद कैसे करें?

अगर आप समय से पहले आईसीआईसीआई पर्सनल लोन का भुगतान करना या उसे फोरक्लोज़ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बैंक जाना होगा जहां जाकर आपको कुछ दस्तावेज़ जमा कराने होंगे। अगर आप कैश के ज़रिए लोन राशि का भुगतान करना चाहते हैं और राशि 50,000 रु. से ज्यादा है, तो आपको रिक्वेस्ट लेटर के साथ पैन कार्ड देना होगा।

ICICI बैंक टॉप-अप लोन की सुविधा के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

जो कस्टमर्स ने अपने मौजूदा पर्सनल लोन की 6 ईएमआई का भुगतान कर चुके हैं, वे टॉप-अप लोन के लिए अप्लाई (icici bank personal loan apply) कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पर कितनी प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है?

आपने आईसीआईसीआई बैंक से जितनी राशि का पर्सनल लोन लिया है, उस राशि का 2% प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होता है।

ICICI बैंक पर्सनल लोन की ईएमआई कैसे जानें?

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन लेने पर आपको कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा, इसे ईएमआई कैलकुलेटर के ज़रिए कैलकुलेट किया जा सकता है। आप ICICI बैंक की आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर या किसी अन्य वेबसाइट पर मौजूद ईएमआई कैलकुलेटर (icici personal loan emi calculator) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ICICI Personal Loan कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आईसीआईसीआई पर्सनल लोन से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप इसके कस्टमर केयर (ICICI Bank Personal Loan Customer Care) को 1800 1080 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। ध्यान रखें, कॉल सुबह के 8 बजे से शाम के 8 बजे के बीच ही करें।

अन्य ब्लॉग

एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क कर जानें अपने SBI होम लोन से जुड़ी जानकारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विभिन्न बैंकिंग प्रोडक्ट्स सुवि...

Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आपको तुरंत पैसे की ज़रूरत है, तो आप एचडीबी फाइने...

Vandana Punj
Vandana Punj

फॉर्म 10D द्वारा EPFO मेंबर मासिक पेंशन का लाभ उठा स...

Nikita
Nikita