Personal Loan App- लेना है पर्सनल लोन, इन 10 ऐप्स से पाएं इंस्टेंट कैश लोन
इंस्टेंट पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है। इस लोन को लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। बैंक द्वारा निर्धारित सभी योग्यता शर्तों को पूरा करने पर पर्सनल लोन कुछ घंटों में ही मिल सकता है। तो चलिए इस लेख में जानते हैं इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स के बारे में:
कहां से लें इंस्टेंट पर्सनल लोन?
इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक को सबसे पहले उस बैंक/NBFCs से सीधे या ऐप के माध्यम से संपर्क करना चाहिए, जिसमें उसका पहले से अकाउंट हो। और वहां प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन के बारे में पता करना चाहिए। या फिर क्रेडिट स्कोर व प्रोफाइल अच्छी होने पर ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर विभिन्न बैंकों/NBFCs से पर्सनल लोन की तुलना करके बेहतर ऑफर चुनना चाहिए।
इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स
ऑनलाइन मार्केटप्लेस के अलावा आवेदक नीचे बताएं गए ऐप्स के माध्यम से भी इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan) प्राप्त कर सकते हैं:
एसबीआई YONO ऐप से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन
एसबीआई YONO ऐप के माध्यम से अपने मौजूदा कस्टमर्स को कुछ ही देर में प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करता है। इस ऐप की मदद से आवेदक घर बैठे बिना किसी झंझट के बहुत कम प्रोसेसिंग फीस के साथ 24*7 लोन ले सकते हैं। लोन राशि 20 लाख तक हो सकती है, जिसके भुगतान के लिए 6 साल का समय दिया जाता है और ब्याज दरें 10.30% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
बजाज फ़िनसर्व एक्सपेरिया ऐप
बजाज फ़िनसर्व एक्सपेरिया ऐप आवेदकों को प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑफर करता है। ऐप के जरिए लोन मंजूरी के 24 घंटों के भीतर लोन राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। बजाज फ़िनसर्व 5 साल के लोन रिपेमेंट पर 25 लाख लोन राशि ले सकते हैं। इसकी ब्याज दरें 13% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
एचडीएफसी लोन असिस्ट ऐप
इस पर्सनल लोन ऐप की मदद से एचडीएफसी में लोन आवेदन करने वाले ग्राहक तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। वहीं, प्री-अप्रूव्ड आवेदकों को कुछ ही सेकंड में लोन डिस्बर्स हो जाता है। इसकी ब्याज दरें 11% प्रति वर्ष से शुरू होती है। 6 साल की भुगतान अवधि के साथ 40 लाख लोन राशि ले सकते हैं।
पर्सनल लोन के लिए एक्सिस मोबाइल ऐप
एक्सिस मोबाइल ऐप के जरिए मौजूदा कस्टमर बहुत कम डॉक्यूमेंट्स के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। एक्सिस बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.25% प्रति वर्ष से शुरू होती है। 5 साल की भुगतान अवधि के साथ 25 लाख रु. तक की लोन राशि ले सकते हैं।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मोबाइल ऐप्स के माध्यम से आवेदक इसके विभिन्न प्रकार के लोन, ईएमआई, लोन एलिजिब्लिटी को चेक करके बेहतर लोन ऑफर चुन सकते हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 14.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है। 1 करोड़ तक लोन राशि 5 साल की भुगतान अवधि के साथ ले सकते हैं।
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन ऐप
टाटा कैपिटल ऐप न्यूनतम 15,000 रु. की नेट मंथली इनकम वाले नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा आवेदकों को अन्य योग्यता शर्तें पूरी करने पर इंस्टेंटट पर्सनल लोन ऑफर करता है। टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है। आवेदक पर्सनल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए 7 साल के लोन रिपेमेंट पर 35 लाख तक लोन राशि ले सकते हैं।
फाइब पर्सनल लोन ऐप
फाइब जिसे पहले EarlySalary के नाम से जाना जाता था। ये केवल नौकरीपेशा आवेदकों को ही पर्सलन लोन ऑफर करता है, वो भी उनको जिनकी न्यूनतम सैलरी (मेट्रो शहर के लिए) 18,000 रु. और नॉन-मेट्रो शहर के लिए 15,000 रु है। इस ऐप के जरिए आवेदक 24*7 लोन आवेदन कर सकते हैं औ लोन मंजूरी के 10 मिनट में लोन डिस्बर्स कर दिया जाएगा। फाइब पर्सनल लोन की ब्याज दरें 18% प्रति वर्ष से शुरू होती है। 2 साल के रिपेमेंट के साथ 5 लाख तक लोन राशि ले सकते हैं।
SMFG इंडिया क्रेडिट इंस्टालोन ऐप
नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा दोनों SMFG इंडिया क्रेडिट ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन मंजूरी के 30 मिनट के भीतर लोन राशि डिस्बर्स कर दी जाती है। SMFG इंडिया क्रेडिट की ब्याज दरें 11.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है। आप 5 साल की भुगतान अवधि के साथ 25 लाख रु. तक लोन ले सकते हैं।
क्रेडिटबी (Kredit Bee) मोबाइल ऐप
इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए क्रेडिटबी मोबाइल ऐप से आवेदक कर सकते हैं। इसकी पूरा प्रक्रिया 100% ऑनलाइन होती है और बिना किसी झंझट के तुरंत लोन डिस्बर्स कर दिया जाता है। 2 साल की भुगतान अवधि के साथ 4 लाख तक लोन राशि ले सकते हैं, जिसकी ब्याज दरें अधिकतम 29.95% प्रति वर्ष तक हो सकती है।
Psbloansin59minutes.com
लोन अप्रूव्ल के 15 मिनट के भीतर Psbloansin59minutes.com ऐप से इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है। आवेदक 6 साल की भुगतान अवधि के साथ 20 लाख रुपये तक इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसकी ब्याज दरें 27% प्रति वर्ष तक होती है।
पर्सनल लोन ऐप से संबंधित सवाल
क्या मैं बिना डॉक्यूमेंट के इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकता हूँ?
इंस्टेंट पर्सनल लोन आमतौर पर प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन होते हैं। जो आमतौर पर बैंक अपने मौजूदा चुनिंदा ग्राहकों को ही ऑफर करता है। इसलिए इसमें बहुत कम या न के बराबर दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। डिजिटल समय में लोन की प्रक्रिया ऑनलाइन तुरंत पूरी हो जाती है।
इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए कौन-सा ऐप अच्छा है?
कई सारे बैंक, एनबीएफसी और ऑनलाइन लेडिंग प्लेटफार्म मोबाइल ऐप के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। जिसमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फाइब पर्सनल लोन ऐप, टाटा कैपिटल, एचडीएफसी असिस्ट ऐप और एसबीआई YONO ऐप आदि शामिल है। आवेदक अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी बैंक व एनबीएफसी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
कौन-सा ऐप तुरंत लोन (Instant Loan) देता है?
बहुत से बैंक/NBFCs और ऑनलाइन मार्केटप्लेस (Paisabazaar.com) मोबाइल ऐप के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। आवेदक अपनी इच्छानुसार किसी लोन संस्थान से लोन ले सकते हैं।
पर्सनल लोन ऐप (personal loan app) क्या होता है?
पर्सनल लोन देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बैंक व एनबीएफसी मोबाइल ऐप के माध्यम से लोन देते हैं, जिसे इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप कहते हैं। इन ऐप्स की मदद से आवेदक घर बैठे बिना किसी झंझट के ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं। लोन मंजूरी के कुछ ही मिनटों में लोन डिस्बर्स कर दी जाती है।
क्या ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप सुरक्षित है?
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन केवल ऐसे ऐप या वेब प्लेटफॉर्म के माध्यम से लें जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेगुलेटेड होता है। आमतौर पर बैंक/NBFCs के इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप सुरक्षित होते हैं, हालांकि उन्हें सही जगह से डाउनलोड किया गया हो।