Kredit Bee Personal Loan- इंस्टेंट तरीके से क्रेडिटबी दे रहा पर्सनल लोन, जानें ब्याज दर समेत अन्य डिटेल्स
क्रेडिटबी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो बैंक/NBFC और लोन उधारकर्ताओं के बीच लोन ट्रांजेक्शन की सुविधा प्रदान करता है। इस लेख में हम क्रेडिटबी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, प्रकार, योग्यता शर्तों समेत अन्य जानकारियों के बारे में चर्चा करेंगे:
क्रेडिटबी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट
क्रेडिटबी पर्सनल लोन की ब्याज दरें 16.00% से 29.95% प्रति वर्ष तक होती है। हालांकि इसकी ब्याज दरें बैंक द्वारा दी जाने वाली लोन के प्रकार के हिसाब से तय होती है। जैसे-
- फ्लेक्सी पर्सनल लोन की ब्याज दरें- 24.00% से 29.95% प्रति वर्ष
- नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन ब्याज दरें- 17.00% से 29.95% प्रति वर्ष
- गैर-नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन ब्याज दरें- 16.00% से 29.95% प्रति वर्ष
क्रेडिटबी पर्सनल लोन के प्रकार
Kredit Bee प्लेटफॉर्म के ज़रिए आवेदक 2 साल की भुगतान अवधि के साथ 4 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। क्रेडिटबी आवेदकों की ज़रूरत के अनुसार विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन ऑफर करता है। जो निम्नलिखित प्रकार है:
- फ्लेक्सी पर्सनल लोन
इस लोन के तहत नौकरीपेशा आवेदकों को 1,000 से लेकर 80,000 तक का पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है। जिसके भुगतान के लिए 2 माह (अधिकतम 62 दिन) से लेकर 6 माह का समय दिया जाता है। लोन आवेदन की मंजूरी के 10 मिनट में लोन डिस्बर्स कर दिया जाता है।
- ब्याज दरें- 24.00%- 29.95% प्रतिवर्ष
- न्यूनतम सैलरी- 10,000 से अधिक मासिक वेतन
- नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन
इसके तहत योग्य नौकरीपेशा आवेदकों को लोन आवेदन के 1 कार्यदिवस के भीतर लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। आवेदक 10,000 से लेकर 5 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। जिसके भुगतान के लिए 3 माह से 2 साल का समय दिया जाता है।
- ब्याज दरें- 17.00%- 29.95% प्रति वर्ष
- न्यूनतम सैलरी- नेट मंथली इनकम 10,000 रु. से अधिक (नौकरीपेशा अपनी नेट मंथली सैलरी का 200% तक लोन ले सकते हैं)
- गैर-नौकरीपेशा के लिए पर्सनल लोन
ये लोन योग्य गैर-नौकरीपेशा आवेदकों को लोन आवेदन मंजूरी के 10 मिनट में प्रदान किया जाता है। इस लोन राशि का इस्तेमाल आवेदक बिज़नेस से संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
- ब्याज दरें- 16.00% – 29.95% प्रतिवर्ष
- लोन राशि- 10,000 से लेकर 2 लाख
- लोन टैन्योर- 4 माह से 2 साल
- ऑनलाइन पर्चेज लोन/E-Voucher लोन
ये लोन नौकरीपेशा आवेदकों को क्रेडिटबी के पार्टनर प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने के लिए प्रदान किया जाता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदक को Kredit Bee पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। और इसके बाद वह कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करने के लिए ईएमआई पर ई-वाउचर के जरिए एडवांस में डाउन पेमेंट कर सकेंगे।
- अवधि- ई-वाउचर जारी होने के 1 साल के भीतर एक्सपायर हो जाता है।
- लोन अमाउंट- ई-वाउचर लोन राशि, निर्धारित क्रेडिट लिमिट (Kredit Bee App पर उपलब्ध) और प्रोडक्ट खरीदने के लिए चुने हुए डाउन पेमेंट की राशि के भीतर होता है।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन योग्यता शर्तें
क्रेडिटबी पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें (Kredit Bee Personal Loan Eligibility Criteria) अन्य बैंक व एनबीएफसी की तरह ही है। हालांकि क्रेडिटबी द्वारा बताई गई इसके तीनों प्रकार के पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण) की कुछ विशेष योग्यता शर्तें निम्न प्रकार है:
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए (सभी लोन के लिए)
- आयु- 21 से 45 साल (फ्लेक्सी लोन), 21 से 60 साल (नौकरीपेशा और गैर-नौकरीपेशा के लिए) होना चाहिए
- न्यूनतम सैलरी- नेट 10,000- 15,000 प्रति माह
क्रेडिटबी पर्सनल लोन ज़रूरी दस्तावेज़
क्रेडिटबी व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स (Kredit Bee Personal Loan Documents) की आवश्यकता होती है:
- एड्रेस प्रूफ- वोटर कार्ड, आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट
- आय प्रमाण- सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट
- KYC एड्रेस प्रूफ
- पैन कार्ड
क्रेडिटबी पर्सनल लोन संबंधित सवाल
क्या क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है?
क्रेडिटबी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लाइसेंस प्राप्त कई एनबीएफसी लिस्टेड हैं। जिसके माध्यम से Kredit Bee उधारकर्ताओं को पर्सनल लोन (व्यक्तिगत ऋण) प्रदान करता है। अत: कह सकते हैं कि क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन योग्यता शर्तें कैसे चेक करें?
क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेने के इच्छुक आवेदक इसके वेबसाइट या ऐप पर जाएं। वहां ‘Check eligibility’ सेक्शन में पर्सनल लोन स्कीम को चुनें और संबंधित आवश्यक जानकारी भरकर लोन की योग्यता शर्तों को चेक कर सकते हैं।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन की ब्याज दरें कितनी है?
क्रेडिटबी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट (Kreditbee Personal Loan Interest Rates) 16% प्रति वर्ष से शुरू होता है। हालांकि इसकी ब्याज दरें आवेदक की प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर व लोन के प्रकार जैसे कारकों पर निर्भर करता है।
क्रेडिटबी से कितनी राशि तक लोन ले सकते हैं?
क्रेडिटबी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अधिकतम 5 लाख तक लोन ले सकते हैं। हालांकि फ्लेक्सी पर्सनल लोन (Flexi Personal Loans) स्कीम के तहत 80,000 रु., नौकरीपेशा के लिए 5 लाख, गैर-नौकरीपेशा के लिए 2 लाख और ई-वाउचर लोन (E-Voucher Loan) के लिए अधिकतम 2 लाख तक लोन ले सकते है।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
क्रेडिटबी पर्सनल लोन आवेदन करते समय या अन्य किसी तरह की समस्या होने पर इसके कस्टमर केयर नंबर 080-4429-2200 पर कॉल कर सकते हैं। या फिर इसके मेल आईडी help@kreditbee.in पर अपनी समस्या भेज सकते हैं।