मनी व्यू से चुटकियों में मिलेगा 10 लाख तक का पर्सनल लोन, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
मनी व्यू इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा देता है। इस लोन का इस्तेमाल आप शादी, मेडिकल खर्चों, ट्रैवल संबंधित खर्चों या होम रेनोवेशन जैसी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। मनी व्यू एक ऑनलाइन प्लैटफोर्म है जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मनी व्यू से कितनी ब्याज दरों पर मिलेगा लोन?
मनी व्यू पर्सनल लोन लेने पर आपको हर महीने 1.33% का ब्याज (money view loan interest rate) देना होगा। यानी लोन पर सालाना 16% ब्याज लिया जाता है। आप 5 हज़ार रु. से लेकर 10 लाख रु. तक का लोन ले सकते हैं। मनी व्यू पर्सनल लोन को आप 5 साल की अवधि में चुका सकते हैं। इसके माध्यम से लोन लेना काफी आसान है। आपको ज्यादा पेपरवर्क करने की ज़रूरत नहीं है। बस लोन लेते वक्त आपको अपने सभी दस्तावेज़ मनी व्यू ऐप में अपलोड करने होते हैं।
मनी व्यू टॉप-अप लोन क्या है?
मनी व्यू पर्सनल लोन के अलावा टॉप-अप लोन (Moneyview Top-up Loan) की भी सुविधा देता है। इस लोन का इस्तेमाल पैसों की अतिरिक्त ज़रूरत को पूरा करने के लिए किया जाता है। टॉप-अप पर्सनल लोन के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होने मनी व्यू से पहले पर्सनल लोन लिया हुआ है। टॉप-अप पर्सनल लोन लेने के बाद कस्टमर का एक नया लोन अकाउंट बनाया जाता है। इस अकाउंट में उनके मौजूदा लोन के साथ-साथ टॉप अप लोन राशि की जानकारी होती है।
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
हर लोन की तरह मनी व्यू पर्सनल लोन (money view loan in hindi) के लिए भी कुछ योग्यता शर्तों को पूरा करना पड़ता है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:-
- मनी व्यू से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र (money view loan age limit) कम से कम 21 साल होनी चाहिए। इस लोन के लिए अधिकतम उम्र 57 साल है।
- जो लोग नौकरी करते हैं,गैर-नौकरीपेशा हैं या अपना बिज़नेस करने वाले लोग इसके लिए योग्य हैं।
- ऐसे लोग जिनकी सैलरी कम से कम 13,500 रु. है।
- लोन के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 650 (money view cibil score required) है।
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवेदन के लिए ये दस्तावेज़ है ज़रूरी
इस लोन के लिए आवेदन करते समय आपको इन दस्तावेज़ों (moneyview personal loan documents) को अपलोड करना होगा:-
- पहचान और पता प्रमाण: आधार, पैन
- आय प्रमाण: नौकरीपेशा लोगों को पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप, स्वरोज़गार के लिए पिछले दो साल का ITR
ऑनलाइन मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवेदन का तरीका
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना काफी आसान है। आप इसकी वेबसाइट पर जाकर या फिर ऐप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन के लिए आवेदन करने का तरीका (money view loan process) नीचे बताया गया है:-
- सबसे पहले मनी व्यू की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप में जाएं।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और आपके नंबर पर जो OTP आया है उसे डालें।
- इसके बाद, ‘Apply now’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा उसमें अपनी पर्सनल और एंप्लॉयमेंट डिटेल्स भरें।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें।
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद मनी व्यू आपके लोन एप्लीकेशन को चेक करेगा और एक NACH फॉर्म भेजेगा। इस फॉर्म को प्रिंट, साइन और स्कैन करने के बाद आपको अपलोड करना होगा। इसके बाद एक लोन एग्रीमेंट भेजा जाएगा जिसे सबमिट करने के बाद कुछ घंटों के भीतर लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
मनी व्यू ऐप के ज़रिए ऐसे चेक करें स्टेटस
अगर आपने मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है और आप उसका स्टेटस चेक (Moneyview loan Application Status) करना चाहते हैं, तो इसे नीचे बताए गए प्रोसेस के माध्यम से चेक कर सकते हैं:-
- सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर के ज़रिए मनी व्यू ऐप में लॉगिन करें
- इसके बाद लोन सेक्शन में जाएं
- एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें ‘Application Status’ का ऑप्शन होगा।
- इस पर क्लिक कर आप अपने लोन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
मनी व्यू की वेबसाइट से लोन स्टेटस चेक करने का तरीका
- सबसे पहले मनी व्यू की आधिकारिक वेबासाइट पर जाएं
- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, उसे दर्ज करें
- ‘Dashboard’ के सेक्शन पर जाएं और ‘Application Status’ पर क्लिक करें
- इतना करने के बाद आप अपने लोन एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
मनी व्यू पर्सनल लोन से जुड़े कुछ सवाल
क्या मनी व्यू पर्सनल लोन को प्री-क्लोज़ किया जा सकता है?
हां, मनी व्यू से लिए गए पर्सनल लोन को फोर-क्लोज़ करने तभी किया जा सकता है, जब आप कम से कम 6 ईएमआई का भुगतान (money view loan payment) करेंगे।
मनी व्यू पर्सनल लोन कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
मनी व्यू पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर 080 6939 0476 है। आप कस्टमर केयर को ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं। इसकी ईमेल आईडी care@moneyview.in है।
मेरी उम्र 18 साल है। क्या मुझे मनी व्यू से पर्सनल लोन मिल सकता है?
नहीं, मनी व्यू से पर्सनल लोन पाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
क्या मनी व्यू पर्सनल लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस लेता है?
हां, मनी व्यू पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस 2% से शुरू होती है।
क्या मनी व्यू पर्सनल लोन का पार्ट-प्रीपेमेंट किया जा सकता है?
नहीं, मनी व्यू पर्सनल लोन का पार्ट प्रीपेमेंट नहीं किया जा सकता।
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के बाद कितने समय में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है?
लोन एग्रीमेंट सबमिट करने के बाद 24 घंटों के भीतर लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
क्या मनी व्यू से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित (moneyview is safe or not) है?
मनी व्यू RBI अप्रूव्ड NBFC है यानी कि इसे आरबीआई से लाइसेंस मिला हुआ है। ऐसे में मनी व्यू से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है। हालांकि, लोन लेने से पहले कस्टमर्स को खुद से विश्लेषण करने की सलाह दी जाती है।
मनी व्यू पर्सनल लोन राशि कितने समय में ट्रांसफर करता है?
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के 24 घंटों के भीतर लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।