बिज़नेस लोन

PM Vishwakarma Yojana 2024: जानें क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना और कैसे उठा सकते हैं लाभ

PM Vishwakarma Yojana 2024: जानें क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना और कैसे उठा सकते हैं लाभ
Vandana Punj
Vandana Punj

केंद्र सरकार देश की गरीब जनता की भलाई के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है, जिसमें से एक है पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana)। योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को लोन के साथ स्किल ट्रेनिंग जैसे लाभ प्रदान किए जाते हैं। साथ ही कम ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाता है। जिसके भुगतान के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है। चलिए इस लेख में विश्वकर्मा लोन योजना से जुड़ी सभी अहम जानकारियों के बारे में जानते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना का पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना’ है। यह एक सरकारी योजना है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मिडियम एंटप्राइजेज द्वारा साल 2023 में लॉन्च किया गया था। योजना के तहत देश के 18 तरह के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को 3 लाख तक का लोन दिया जाता है। साथ ही स्किल ट्रेनिंग, मार्केट लिंकेज सपोर्ट जैसे लाभ प्रदान किए जाते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना की योग्यता शर्तें

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं।

  • पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को 18 पारंपरिक व्यवसायों में से किसी एक में कारीगर या शिल्पकार के तौर पर काम करना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का कोई सदस्य किसी सरकारी सेवा में कार्यरत न हो।
  • इसके अलावा आवेदक ने पिछले 5 साल में किसी अन्य सरकारी योजना जैसे पीएम स्वनिधि, PMEGP और मुद्रा लोन से लोन न लिया हो, लिया भी हो तो लोन का पूरा भुगतान कर चुके आवेदक ही विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

PM विश्वकर्मा में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • पीएम विश्वकर्मा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और Apply पर क्लिक करें।
  • फिर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा, जिसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और अन्य डिटेल्स भरें।
  • साथ ही कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार, पैन कार्ड और बैंक पासबुक आदि जमा करें।
  • सारी जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, अपना आवेदन सबमिट करें।

नोट- आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या ग्राम पंचायत विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए डाक्यूमेंट्स

विश्वकर्मा योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है:

  • आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स
  • राशन कार्ड (राशन कार्ड न होने की स्थिति में आवेदकों को अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों का आधार कार्ड देना होगा)
  • बैंक अकाउंट न होने के मामले में, आवेदक को सबसे पहले खाता खुलवाने होगा जिसके बारे में CSC द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना बेनिफिट्स

पीएम विश्वकर्मा लोन योजना का लाभ लेने के लिए उधारकर्ताओं को डिजिटल आईडी, पीएम विश्वकर्मा डिजिटल सर्टिफिकेट और पीएम विश्वकर्मा आईडी कार्ड दिया जाएगा, जिसकी मदद से वह PM Vishwakarma Loan Yojana द्वारा दी जाने वाली निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं:

  • ट्रेनिंग के लिए स्टाइपेंड/स्किल अपग्रेडेशन: विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदकों को व्यावसायिक कौशल बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर्स में ट्रेनिंग दी जाती है। जिसके लिए उन्हें प्रति दिन 500 रु. का ट्रेनिंग स्टाइपेंड दिया जाता है। साथ ही ट्रेनिंग की अवधि के दौरान मुफ्त में खाना और रहने की जगह उपलब्ध कराई जाती है। स्टाइपेंड के पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते हैं, हालांकि स्टाइपेंड 5-7 दिन की बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दी जाती है।
  • टूलकिट इंसेंटिव: जिन आवेदकों ने स्किल अपग्रेडेशन के अंतर्गत स्किल असेसमेंट लिया है, उन्हें योजना के तहत औद्योगिक उपकरण खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 15,000 रु. की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। यह राशि ई-RUPI/ई-वाउचर के जरिए दिया जाता है।
  • मार्केटिंग सपोर्ट: योजना के तहत उधारकर्ताओं को उनके चुनिंदा क्षेत्रों में NCM (नेशनल कमेटी फॉर मार्केटिंग) की तरफ से मार्केटिंग सपोर्ट प्रदान किया जाता है। जिसमें सेवाओं का ऑनलाइन/ऑफलाइन मार्केटिंग, ब्रांड निर्माण, पैकेजिंग, निर्यातकों से संपर्क करना आदि जैसे काम शामिल हैं। इन सब कामों में होने वाले खर्च को NCM रिम्बर्स करता है।
  • डिजिटल ट्रांजेक्शन पर इंसेंटिव: UPI डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए योजना के तहत इंसेंटिव प्रदान किया जाता है। यह इंसेंटिव 1 रु. के न्यूनतम ट्रांजेक्शन (महीने में 100 रु. तक) पर आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम (APBS) के माध्यम से कस्टमर्स के आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है।
  • किफायती लोन तक पहुंच: पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत योग्य उम्मीदवारों को बिना किसी सिक्योरिटी के 3 लाख तक का लोन दिया जाता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना ब्याज दरें और लोन राशि

पीएम विश्वकर्मा योजना (PMVY) के तहत दो चरणों में कुल 3 लाख रु. तक का कोलैटरल फ्री लोन दिया जाता है। पहले चरण में 1 लाख तक की लोन राशि (लोन रिपेमेंट के लिए 18 महीने का समय) पर कोई ब्याज नहीं लिया जाता। इसके बाद के चरण में मिलने वाली 2 लाख की लोन राशि पर 5% का रियायती ब्याज लिया जाता है और लोन भुगतान के लिए 30 महीने का वक्त मिलता है।

हालांकि ध्यान रखें कि आवेदकों को पहले चरण की लोन राशि 5-7 दिन की बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मिलती है। और दूसरे चरण की लोन राशि स्किल्ड आवेदकों को मिलती है वो भी तब जब उन्होंने पहले लोन राशि का भुगतान कर दिया हो। हालांकि पहले चरण की लोन राशि के 6 माह बाद ही दूसरे चरण की लोन राशि प्रदान की जाती है।

किसे मिलेगा पीएम विश्वकर्मा का लाभ?

पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ देश में मौजूद 18 पारंपरिक व्यवसायों में से किसी एक में काम करने वाले व्यक्ति को मिलेगा। उन व्यवसायों की लिस्ट निम्न प्रकार है:

  • बढ़ई, मूर्तिकार/पत्थर गढ़ने वाले, राजमिस्त्री, बुनकर/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, रस्सी कातने वाले/बेलदार, ताला बनाने वाले
  • सोनार, नाई, पारंपरिक खिलौना निर्माता, कवच बनाने वाला, कुल्हाड़ियों और अन्य उपकरण वाले
  • कुम्हार, हार बनाने वाले, ज्वेलर्स, दर्ज़ी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला
  • चर्मकार, धोबी, नाव बनाने वाले, लोहार
ये भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है? पीएम आवास योजना
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

पीएम विश्वकर्मा संबंधित सवाल

पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले?

“प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना” का लाभ लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पीएम विश्वकर्मा के ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं। और ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) में जाकर योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा के लिए कौन पात्र है?

देश का कोई भी नागरिक जो 18 पारंपरिक शिल्प या हस्तशिल्प कामों में कुशल हो, जैसे कि बुनकर, सुनार, लोहार, कुम्हार, दर्जी और मूर्तिकार आदि योजना का लाभ ले सकते हैं। हालांकि उनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए। न ही आवेदक पर कोई बकाया लोन होना चाहिए।

पीएम विश्वकर्मा लोन कितने दिन में मिलता है?

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि कई कारकों पर निर्भर करती है। जिसमें आवेदन की पूर्णता, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, बैंक प्रोसेस व बैंक शाखा आदि शामिल है। हालांकि आमतौर पर लोन प्राप्त करने में कुछ सप्ताह से लेकर कुछ महीने का समय लग सकता है।

पीएम विश्वकर्मा लोन की राशि कितनी है?

योजना के तहत अधिकतम 3 लाख रु. तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। जोकि दो किस्तों में दिया जाता है। पहली किस्त में 1 लाख रु. (रिपेमेंट समय 18 महीना)। इसका भुगतान कर देने पर व अन्य योग्यता शर्तें पूरी करने पर दूसरी किस्त में 2 लाख रु. का लोन दिया जाता है। जिसके भुगतान के लिए 30 महीने का वक्त दिया जाता है।

पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?

पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन कर लें। फिर अपने प्रोफाइल पर जाएं वहां से आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

पीएम विश्वकर्मा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पीएम विश्वकर्मा योजना ने कोई आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। हालांकि किसी समस्या के समाधान के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) सेक्शन को देख सकते हैं या फिर अपने नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से संपर्क करें।

पीएम विश्वकर्मा योजना की फीस और चार्जे़स कितनी है?

आवेदकों से एनरोलमेंट प्रोसेस यानी नामांकन प्रक्रिया के लिए कोई फीस और चार्जेस नहीं लिया जाएगा। CSC के माध्यम से किए गए नामांकन, रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट या आईडी कार्ड जारी करने की पूरी लागत सरकार की होती है।

पीएम विश्वकर्मा योजना लोन प्रीपेमेंट करने पर कोई चार्ज लगता है?

नहीं, लोन अमाउंट बैंक काउंट में जमा किए जाने के 6 महीने बाद प्रीपेमेंट करने पर कोई पेनेल्टी नहीं ली जाती।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti