घर बनाने या खरीदने के लिए एक बार में बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। अधिकांश लोग इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए होम लोन लेते हैं। पंजाब नेशनल बैंक, जो देश के प्रमुख बैंकों में से एक है, अपने कस्टमर्स को सालाना 8.40% के सस्ते ब्याज दरों पर लोन प्रदान करता है। बैंक से आपको प्रॉपर्टी की कीमत के 90% तक का होम लोन मिल सकता है। इस लोन राशि का इस्तेमाल, घर खरीदने, बनाने से लेकर, घर के रेनोवेशन और घर में अतिरिक्त हिस्सा जोड़ने के लिए किया जा सकता है।
पंजाब नेशनल बैंक होम लोन की ब्याज दरें
पंजाब नेशनल बैंक 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज पर होम लोन ऑफर करता है। PNB home loan interest rate आवेदक के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। किसी आवेदक को कितनी ब्याज दरों पर लोन दिया जाएगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति कितनी राशि का लोन ले रहा है, उसका क्रेडिट स्कोर कितना है और उसने बैंक की कौन-सी स्कीम को चुना है। सिर्फ लोन की ब्याज दरें ही नहीं बल्कि लोन राशि भी आवेदक की योग्यता के आधार पर तय की जाती है।
पीएनबी होम लोन की आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन और बैंक जाकर पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। नीचे अप्लाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताया गया है:
बैंक की वेबसाइट के ज़रिए होम लोन के लिए ऐसे अप्लाई करें
- सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब “Retail Loan” के सेक्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद, “Housing Loan” का विकल्प चुनें।
- अब अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे-नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें।
- अगर लोन का को-एप्लीकेंट है, तो उसकी जानकारी दर्ज करें और “Proceed” पर क्लिक करें।
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- इसके बाद, “Employment Details” और “Asset Details” भरें।
- स्क्रीन पर दिखाए गए रेफरेंस नंबर को कहीं लिखकर रख लें।
- इतना करने के बाद, “Check-List” पर क्लिक करें।
- आपका लोन एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा।
नोट – आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैंक जाकर लोन के लिए अप्लाई करने का तरीका
आप बैंक जाकर भी पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए, पंजाब नेशनल बैंक के नज़दीकी ब्रांच जाएं। होम लोन आवेदन फॉर्म लें और आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ बैंक में जमा करा दें।
पंजाब नेशनल बैंक होम लोन स्कीम्स और उनकी योग्यता शर्तें
नीचे पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ऑफर की जा रही अलग-अलग होम लोन स्कीम्स और उनकी योग्यता शर्तों की जानकारी दी गई है:
- PNB हाउसिंग लोन (PNB Housing Loan): कस्टमर्स पीएनबी हाउसिंग लोन का उपयोग नया घर/फ्लैट बनवाने, खरीदने या पुराने घर की मरम्मत, होम रेनोवशन, फर्निशिंग आदि के लिए कर सकते हैं। ज़रूरत के आधार पर लोन राशि भी अलग-अलग होती है जैसे- घर/फ्लैट बनावाने या प्लॉट खरीदने के लिए 50 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है, जिसका भुगतान 30 साल में कर सकते हैं। इसी तरह, घर के रेनोवेशन या मरम्मत के लिए 15 साल की अवधि के लिए 25 लाख रु. तक का लोन ऑफर किया जाता है।
- PNB प्राइड हाउसिंग लोन (PNB Pride Housing Loan for Government Employees) : इस लोन का लाभ राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पैरामिलिट्री फोर्स, PSUs. डिफेंस पर्सोनल और राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलता है। इसके तहत प्लॉट या घर खरीदने, घर के रेनोवेशन आदि के लिए 50 लाख रु. तक का लोन मिलता है। यह लोन 30 साल की अवधि के लिए दिया जाता है। लेकिन अगर लोन घर या फ्लैट को रिपेयर करने या उसका रेनोवेशन करने के लिए लिया जा रहा है, तो लोन अवधि 15 साल होगी।
- PNB Gen-Next हाउसिंग लोन (PNB Gen-Next): यह स्कीम खासकर PSB, PSU और सरकारी कर्मचारियों, IT प्रोफेशनल्स के लिए है, जिनकी न्यूनतम नेट मंथली सैलरी 35,000 रु. है। इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन का इस्तेमाल घर/फ्लैट की खरीद, निर्माण और प्राइवेट बिल्डर द्वारा अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लैट की खरीद के लिए कर सकते हैं। लोन राशि का भुगतान करने के लिए 10 साल तक का समय मिलता है।
- PNB मैक्स सेवर (PNB Max-Saver): पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाला PNB मैक्स सेवर स्कीम एक होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी है। इसके तहत कस्टमर्स अपनी अतिरिक्त राशि को ओवरड्राफ्ट अकाउंट में जमा कर सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर इसे निकाल सकते हैं। इस स्कीम में लोन राशि 10 लाख रु. से शुरू होती है।
पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन लेने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
PNB होम लोन के लिए अप्लाई करते समय लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स को भी जमा करना होगा। होम लोन के लिए डाक्यूमेंट्स की सूची इस प्रकार है।
- एड्रेस और पहचान का प्रमाण जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- आवेदक की उम्र का प्रूफ जैसे पैन कार्ड पासपोर्ट आदि।
- इनकम का प्रूफ: जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप और जिनका बिज़नेस है उन्हें बिज़नेस का प्रूफ और ITR जमा करना होगा।
- एजुकेशन क्वालिफिकेशन का प्रूफ
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
पंजाब नेशनल बैंक होम लोन से जुड़े कुछ सवाल
पंजाब नेशनल बैंक से कितना लोन मिल सकता है?
पंजाब नेशनल बैंक से किसी कस्टमर को कितना होम लोन मिलेगा यह उसकी भुगतान क्षमता और योग्यता पर निर्भर करता है।
पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स ज़रूरी है?
पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन (PNB Home Loan) लेने के लिए कस्टमर को पहचान, पता और इनकम प्रूफ से संबंधित सामान्य दस्तावेज़ों के अलावा कई अन्य दस्तावेज़ जमा करने होते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?
पीएनबी होम लोन एप्लीकेशन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड (PNB Home Loan application form pdf download) की जा सकती है।
पंजाब नेशनल बैंक होम लोन का इंटरेस्ट रेट कितना है?
पंजाब नेशनल बैंक 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है।
पीएनबी होम लोन की ईएमआई कैसे कैलकुलेट करें?
पंजाब नेशनल बैंक होम लोन की ब्याज दर, लोन की ईएमआई लोन राशि, और अवधि पर निर्भर करती है। अपने होम लोन की ईएमआई का पता लगाने के लिए आप होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर (Punjab National Bank Home Loan EMI calculator) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?
पंजाब नेशनल बैंक से आप जितनी राशि का होम लोन लेंगे, उस राशि का 0.35% प्रोसेसिंग फीस (PNB Home Loan Processing fee) के रूप में देना होगा।
सरकारी कर्मचारियों के लिए पीएनबी होम लोन की ब्याज दर कितनी है?
पंजाब नेशनल बैंक सरकारी कर्मचारियों को 8.40% से 10.25% प्रति वर्ष की ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है। ध्यान रहें, होम लोन की यह ब्याज दरें होम लोन स्कीम, आवेदक के क्रेडिट स्कोर, लोन अमाउंट आदि के आधार पर अलग हो सकती हैं।
महिलाओं के लिए पीएनबी होम लोन की ब्याज दर कितनी है?
पंजाब नेशनल बैंक अन्य आवेदकों की तरह महिलाओं को भी समान ब्याज दरों पर होम लोन ऑफर करता है। वर्तमान में पीएनबी होम लोन की ब्याज दरें 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।