बैंकिंग

SBI Balance Enquiry: SBI अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए अपनाएं ये तरीके

SBI Balance Enquiry: SBI अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए अपनाएं ये तरीके
Nikita
Nikita

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है जिसमे मनी ट्रांजैक्शन, बैलेंस चेक जैसी सुविधा शामिल है। इसलिए अब आपको अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक जाने की ज़रूरत नहीं है। आप घर बैठे ही टोल-फ्री नंबर, ATM के ज़रिये, WhatsApp की मदद से और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं जैसे अन्य तरीकों से अपना SBI अकाउंट बैलेंस चेक (SBI Account Balance Check) कर सकते है। इन तरीकों को विस्तार से जानने के लिए ये लेख पढ़ें।

एसबीआई बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर

SBI कस्टमर बैलेंस चेक नंबर पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट की राशि या अपने मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं:

  • SBI मिस्ड कॉल बैलेंस चेक नंबर: 09223766666 या आप SMS “BAL” लिखकर भेज सकते है।
  • SBI अकाउंट मिनी स्टेटमेंट: 09223866666 या आप SMS “MSTMT” लिखकर 09223866666 पर पर भेज सकते है।

एसबीआई बैलेंस चेक टोल-फ्री नंबर

SBI अकाउंट होल्डर अपने बैंक बैलेंस इन्क्वारी के लिए SBI टोल-फ्री नंबरों (SBI Toll Free Number) पर कॉल कर सकते हैं और कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके अपना बैलेंस पता कर सकते है।

  • 1800 1234
  • 1800 2100

नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

ग्राहक नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना SBI बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करें।
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने SBI नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें।
  • ‘Balance Enquiry’ विकल्प चुनें।
  • बकाया राशि को चेक करने के लिए अकाउंट नंबर और अन्य डिटेल्स को दर्ज करें।

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई बैलेंस चेक करें

SBI के पास दो समान मोबाइल बैंकिंग ऐप हैं जिन्हें YONO SBI और YONO Lite SBI कहा जाता है। आप अकाउंट का बैलेंस तुरंत चेक करने के लिए इनमें से किसी भी एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

  • अपने फोन पर YONO ऐप इनस्टॉल करें (इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से इंस्टॉल करें)।
  • अपने यूजर का नाम और पासवर्ड, आसान पिन या बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें। यदि आप पहली बार ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो अपना अकाउंट योनो एसबीआई ऐप के साथ रजिस्टर करें।
  • अब लॉग इन करने के बाद आपको ऐप में View Balance का विकल्प दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करने पर आपके एसबीआई अकाउंट का बैलेंस दिख जाएगा

WhatsApp के लिए SBI Balance Check Number

यदि आप SBI ग्राहक है और अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए WhatsApp नंबर पर “HI” भेज सकते है। पूरी प्रक्रिया जानने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इस WhatsApp नंबर +919022690226 पर ”HI” भेजे।
  • जिसके बाद Get Balance पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको आपके अकाउंट की बकाया राशि स्क्रीन पर दिख जाएगी।
  • आप इस सर्विस के साथ मिनी स्टेटमेंट, अकाउंट स्टेटमेंट और भी बहुत कुछ चेक सकते हैं।

ATM के जरिए करें SBI Balance Check

अकाउंट होल्डर को ऑनलाइन बैंकिंग ट्रांजैक्शन के लिए एक SBI ATM/डेबिट कार्ड दिया जाता है। इस एटीएम कम डेबिट कार्ड का उपयोग SBI बैंक बैलेंस चेक के लिए भी किया जा सकता है।

  • किसी भी नजदीकी SBI एटीएम पर जाएं।
  • कार्ड को स्वाइप करें और फिर अपना 4 अंकों का एसबीआई एटीएम पिन नंबर दर्ज करें।
  • ‘Balance Enquiry’ विकल्प चुनें
  • रिक्वेस्ट सबमिट करें
  • जिसके बाद आपका अकाउंट बैलेंस मशीन की स्क्रीन पर दिखाई देगा।

एसएमएस के जरिए एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें

  • SMS बैंकिंग सेवा के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
  • SMS टाइप करें- “REG<space>Account Number”
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223488888 पर SMS भेजें।
  • ग्राहकों को एक कन्फर्म SMS प्राप्त होगा, जिसके बाद वह एसबीआई अकाउंट की बकाया राशि को चेक कर सकते हैं।
ये भी पढें:
SBI ATM कार्ड हेल्पलाइन नंबर एसबीआई होम लोन कस्टमर केयर नंबर
एसबीआई नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कैसे करें अपने ATM कार्ड को ब्लॉक और अनब्लॉक?

SBI अकाउंट बैलेंस चेक से जुड़े सवाल

एसबीआई बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या हैं? (SBI Balance Enquiry Number)

एसबीआई ग्राहक अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए 09223766666 पर कॉल कर सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर – 1800112211 / 18004253800 / 18001234 / 18002100 / 080-26599990 पर भी कॉल कर सकते हैं।

क्या 1 मोबाइल नंबर से 2 एसबीआई अकाउंट रजिस्टर हो सकते हैं?

नहीं, आप एक मोबाइल नंबर के साथ केवल एक SBI अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं।

क्या USSD से बैलेंस चेक किया जा सकता है?

हां, इन्क्वारी का उपयोग एसबीआई बैलेंस चेक (SBI Balance Check) के लिए भी किया जा सकता है। अकाउंट होल्डर अपने एसबीआई अकाउंट के बैलेंस के साथ-साथ फंड ट्रांसफर और मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।

क्या SBI बैलेंस चेक करना फ्री है?

हां, एसबीआई के ग्राहक एसबीआई टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके अपने अकाउंट की बकाया राशि चेक कर सकते हैं, जो फ्री है। इसके साथ ही SMS सर्विस के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। मोबाइल बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए आप अपने एंड्रॉइड या IOS डिवाइस पर एसबीआई योनो ऐप (SBI YONO App) भी डाउनलोड कर सकते हैं।

किन-किन तरीकों से मैं अपना SBI बैलेंस चेक कर सकता हूं?

आपके अकाउंट का बैलेंस चेक करने के कुछ मुख्य तरीकों में एसबीआई फोन बैंकिंग, पासबुक, ऐप के माध्यम से मोबाइल बैंकिंग, यूएसएसडी और एटीएम शामिल हैं।

SBI पासबुक के माध्यम से कैसे अकाउंट बैलेंस चेक करें?

जब उपभोक्ता भारतीय स्टेट बैंक में अपना बैंक आकउंट खोलते हैं – तो उन्हें एक पासबुक दी जाती है। जिसमे वह सभी ट्रांजैक्शन का डेटा, डेबिट और क्रेडिट एक्टिविटी और बकाया बैलेंस चेक जैसे रिकॉर्ड देख सकते हैं। पर इसके लिए उन्हें अपनी पासबुक को अपडेट रखना होगा और इसके लिए ग्राहकों को बैंक जाना होगा।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti