क्रेडिट कार्ड

SBI Credit Card Loan- एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन क्या है और कैसे करें आवेदन, जानें

SBI Credit Card Loan- एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन क्या है और कैसे करें आवेदन, जानें
Vandana Punj
Vandana Punj

अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं और इस पर लोन लेने की सोच रहे हैं तो लोन आवेदन करने से पहले एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन से जुड़ी सभी जानकारी जान लें। तो चलिए इस लेख में जानते हैं SBI Credit Card Loan क्या है, इसकी ब्याज दरें कितनी है और लोन आवेदन कैसे करें:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन क्या है?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन एक प्री-अप्रूव्ड लोन या मनी ऑन डिमांड फैसिलिटी है। बैंक ये सुविधा अपने मौजूदा चुनिंदा कार्डहोल्डर को ऑफर करता है। इसकी ब्याज दरें 15% प्रति वर्ष है और भुगतान के लिए 4 साल तक का समय दिया जाता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन (SBI Credit Card Loan) बहुत कम दस्तावेजों के साथ और फोरक्लोजर फैसिलिटी के साथ दिया जाता है। इसके अलावा लोन राशि लोन आवेदन मंजूरी के 48 घंटों के भीतर आवेदक के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन इंटरेस्ट रेट

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज दरें (SBI Credit Card Loan Interest Rate) 15% से 20.50% प्रति वर्ष के बीच होती है। हालांकि किसी आवेदक को कितने ब्याज दर पर लोन मिलेगा ये उसके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। जो कि निम्न प्रकार है:

  • ब्यूरो स्कोर या सिबिल स्कोर 700 या उससे कम होने पर या फिर सिबिल स्कोर न होने पर ब्याज दर: 18.50% से 20.50% प्रति वर्ष।
  • ब्यूरो स्कोर 700 से 780 के बीच होने पर इंटरेस्ट रेट: 15.50% से 16.50% प्रति वर्ष
  • ब्यूरो स्कोर 780 से अधिक होने पर इंटरेस्ट रेट 15% से 15.50% प्रति वर्ष हो सकता है।

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड पर लोन की ब्याज दरें पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट से अधिक होती है। चाहे आप सेम बैंक से सेम प्रोफाइल पर ही लोन क्यों न लें। इसलिए क्रेडिट कार्ड लोन आवेदन करने से पहले पर्सनल लोन की ब्याज दरों को जरूर चेक करें।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन के प्रकार

एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर दो तरह से लोन देता है। ये लोन अमाउंट कितना होता है, निम्न प्रकार है:

  • इनकैश इनलाइन- बैंक ये सुविधा अपने मौजूदा कार्ड धारकों को प्रदान करता है। इसके तहत न्यूनतम 25,000 रु. और अधिकतम आवेदक की क्रेडिट लिमिट जितनी लोन राशि दी जा सकती है। जिसके भुगतान के लिए 1 साल से लेकर 4 साल तक का समय दिया जाता है।
  • इनकैश- ये लोन बैंक केवल अपने मौजूदा कार्ड धारकों को ऑफर करता है। इसके तहत न्यूनतम 25,000 रु. और अधिकतम आवेदक की क्रेडिट लिमिट से अधिक लोन राशि प्रदान की जाती है। जिसके भुगतान के लिए 1 साल से लेकर 4 साल तक का समय दिया जाता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे लें?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कस्टमर निम्नलिखित तरीके से SBI Credit Card Loan सुविधा का लाभ उठा सकते हैं:

नेट/मोबाइल बैंकिंग (Net/Mobile Banking)

मौजूदा एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक बैंक की वेबसाइट या एसबीआई कार्ड ऐप के माध्यम से अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • एनकैश और इनकैश लाइन के लिए योग्य कस्टमर्स को ‘Encash/Encash Inline’ का लिंक ‘Benefits’ सेक्शन में दिखेगा।
  • इस सेक्शन में जाएं और एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन के लिए लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट, और समयावधि चुनें।

ग्राहक चैटबॉट ILA सुविधा में भी लॉगिन कर सकते हैं। ईज़ी मनी बुकिंग के लिए प्रश्न पूछ सकते हैं और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लोन आवेदन करने के लिए चैटबॉट में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

फोन बैंकिंग (Phone Banking)

नेट बैंकिंग के अलावा एसबीआई के मौजूदा क्रेडिट कार्ड होल्डर इनकैश/इनकैश इनलाइन सुविधा के लिए अपनी योग्यता शर्तों को चेक करने के लिए नीचे दिए गए एसबीआई कार्ड हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:

  • 3902 02 02 (नंबर से पहले लोकल STD कोड लगाएं)
  • 1860 180 1290
  • या फिर इस नंबर 56767 पर ‘एनकैश’ लिखकर SMS भी कर सकते हैं।

एसबीआई बैंक के मौजूदा कार्ड धारक पेएबल-एट-पर चेक (payable-at-par cheque) के जरिए भी क्रेडिट कार्ड पर लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि पेएबल-एट-पर चेक के माध्यम से मेट्रो शहर में लोन राशि मिलने में 3 कार्यदिवस और नॉन-मेट्रो शहर में 5 कार्यदिवस का समय लगता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन से जुड़े सवाल

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए कौन से ज़रूरी दस्तावेज चाहिए?

एसबीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर लोन देने के लिए किन्हीं खास दस्तावेजों का जिक्र नहीं किया है। हालांकि बैंक केवल अपने मौजूदा और चुनिंदा कस्टमर को ही क्रेडिट कार्ड लोन सुविधा देता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लोन लेने की योग्यता शर्तें क्या है?

  • एसबीआई केवल अपने मौजूदा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड कस्टमर को ही “इनकैश/इनकैश इनलाइन” सुविधा ऑफर करता है।
  • केवल प्राथमिक कार्ड धारक ही इनकैश और इनकैश इनलाइन के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकते हैं।

एसबीआई इनकैश/इनकैश इनलाइन की ब्याज दरें कितनी है?

एसबीआई इनकैश/इनकैश इनलाइन की ब्याज दरें आवेदन के समय और ऑफर पर निर्भर करती है और अलग-अलग हो सकती है।

एसबीआई इनकैश/इनकैश इनलाइन बुकिंग की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?

SBI क्रेडिट कार्ड लोन लेते समय इनकैश/इनकैश इनलाइन की राशि का 2% प्रोसेसिंग फीस के रुप में लिया जाता है। जोकि न्यूनतम 499 रु. और अधिकतम 3,000 रु. हो सकता है। लागू टैक्स अलग से लिया जा सकता है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लोन मिलने में कितना वक्त लगता है?

एसबीआई इनकैश/इनकैश इनलाइन चेक के माध्यम से मिलने में मेट्रो शहर में 3 कार्यदिवस और नॉन-मेट्रो शहर में 5 कार्यदिवस का समय लगता है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti