पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है, यानी इस लोन को लेने के लिए किसी सिक्योरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं होती। यह लोन किसी बैंक/NBFCs से लिया जा सकता है। इस लेख में जानें SBI में लोन कैसे लें (SBI me loan kaise le), एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर कितनी है, कितनी राशि तक लोन ले सकते हैं आदि, जानें…
एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.15% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि ब्याज दरें लोन के प्रकार, क्रेडिट स्कोर, आवेदक की प्रोफाइल और लोन राशि आदि जैसे कारकों पर निर्भर करता है। आवेदक अपनी जरूरत अनुसार बैंक से 30 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
लोन के भुगतान के लिए एसबीआई बैंक ग्राहकों को 6 साल तक की मोहल्लत देता है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने मौजूदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी ऑफर करता है। जिसके लिए SBI YONO app से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
SBI पर्सनल लोन के प्रकार
स्टेट बैंक द्वारा ऑफर की जाने वाली अलग-अलग पर्सनल लोन के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि बैंक लोन के प्रकार के आधार पर ही लोन की ब्याज दरें तय करता है। SBI पर्सनल लोन के प्रकार निम्नलिखित प्रकार हैं:
- SBI Xpress क्रेडिट पर्सनल लोन- जिन लोगों का एसबीआई बैंक में सैलरी अकाउंट है वह SBI Xpress क्रेडिट के जरिए पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत 30 लाख रुपये तक की लोन राशि मिल सकती है। जिसकी रिपेमेंट के लिए बैंक 6 महीने से 6 साल तक का समय देता है।
- YONO ऐप पर SBI प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL)- जिन लोगों का एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट है, वह SBI YONO app के माध्यम से एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (SBI Pre-Approved Personal Loan) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी एसबीआई प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
नोट: SBI प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL) के तहत 8 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है। लोन आवेदन 24*7 किया जा सकता है।
- SBI रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन- गवर्नमेंट और डिफेंस से जुड़ें जिन लोगों का SBI में सैलरी अकाउंट है, वह एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से एसबीआई रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके तहत न्यूनतम 25,000 रु. और अधिकतम 30 से 35 लाख रु तक की लोन राशि ले सकते हैं। लोन रिपेमेंट के लिए 6 महीने से 6 साल तक समय दिया जाता है। लोन राशि का 0.75% तक प्रोसेसिंग फीस के रुप में लगेगा।
- एसबीआई क्विक पर्सनल लोन- जिन लोगों का एसबीआई बैंक में सैलरी अकाउंट नहीं है लेकिन वह नौकरीपेशा हैं, SBI Quick Personal Loan लेने के योग्य हैं।
इसके तहत आवेदक 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। और लोन रिपेमेंट के लिए 6 माह से 6 साल तक का समय मिल जाता है। प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 1.50% (1,000-15,000) + GST) लगेगा।
- एसबीआई पेंशन लोन- एसबीआई पेंशन लोन योजना केंद्र/राज्य सरकार के पेंशनभोगियों, रक्षा पेंशनभोगियों और एसबीआई के साथ अपना पेंशन अकाउंट रखने वाले पारिवारिक पेंशनभोगियों को उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लोन लेने की अनुमति देता है। 3 से 6 साल तक के लिए पेंशन लोन लिया जा सकता है।
- SBI एक्सप्रेस फ्लेक्सि पर्सनल लोन- एसबीआई एक्सप्रेस फ्लेक्सि पर्सनल लोन एक ओवरड्रॉफ्ट सुविधा है, जिसका लाभ एसबीआई बैंक में डायमंड और प्लेटिनम कैटेगरी के नौकरीपेशा अकाउंट होल्डर ले सकते हैं।
लोन राशि 1 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक हो सकता है। या फिर आवेदक के नेट मंथली इनकम के 24 गुना हो सकता है। लोन रिपेमेंट की समयावधि 6 माह- 6 साल तक है।
- एसबीआई एक्सप्रेस एलिट- एसबीआई उन लोगों को एक्सप्रेस एलिट पर्सनल लोन (SBI Xpress Elite Personal Loan) ऑफर करता है, जिनकी सैलरी 1 लाख या उससे अधिक होती है। इसके तहत आवेदक 6 साल में लोन रिपेमेंट के साथ 35 लाख रु. तक पर्सनल लोन ले सकते हैं।
एसबीआई पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर
एसबीआई पर्सनल लोन लेने में किसी तरह की समस्या आने पर समाधान के लिए इसके टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर- 1800 11 2211, 1800 425 3800 या 1800 1234, 1800 2100 से संपर्क कर सकते हैं।
एसबीआई पर्सनल लोन से संबंधित प्रश्न
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेट बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक सीधे एसबीआई ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/web/personal-banking/loans/personal-loans पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर SBI के अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
आवेदक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 30 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। हालांकि यह आवेदक के भुगतान क्षमता पर निर्भर करता है।
एसबीआई बैंक पर्सनल लोन डिस्बर्स करने में कितना समय लेता है?
बैंक/NBFCs आमतौर पर लोन आवेदन के 2-7 दिन के भीतर पर्सनल लोन डिस्बर्स कर देते हैं। हालांकि प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन अपेक्षाकृत जल्दी मिल जाता है। बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को उनकी अच्छी प्रोफाइल के आधार पर प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर करते हैं।
एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर कितनी है?
SBI पर्सनल लोन की ब्याज दरें 11.15% प्रति वर्ष से शुरू होती है। हालांकि ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, जॉब प्रोफाइल, लोन के प्रकार और लोन राशि पर निर्भर करता है।
क्या 20,000 रु. से कम सैलरी वाले आवेदकों को एसबीआई पर्सनल लोन मिल सकता है?
हां, 15,000 या उससे अधिक सैलरी वाले आवेदक एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे चेक करें?
आवेदक एसबीआई पर्सनल लोन का स्टेटस ऑनलाइन चेक (SBI Personal Loan Status Check) करने के लिए बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। या फिर ऑफलाइन स्टेटस चेक करने के लिए SBI कस्टमर केयर नंबर- 1800 425 3800, 1800 1234 पर कॉल कर सकते हैं।