यूनियन बैंक शादी, शिक्षा छुट्टियों, ट्रैवलिंग जैसी कई व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए 15 लाख रु. तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। महिला कस्टमर्स के मामले में अधिकतम लोन राशि 50 लाख रु. तक है। अगर आप Union Bank Personal Loan के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, तो लोन से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए ये लेख पढ़ें।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें
यूनियन बैंक पर्सनल लोन पर 11.35%-15.45% प्रति वर्ष की ब्याज दर (union bank personal loan rate of interest) ऑफर करता है। बैंक से आप 50 लाख रु. तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसे चुकाने के लिए 7 साल की भुगतान अवधि दी जाती है।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन स्कीम्स
यूनियन बैंक कई तरह की पर्सनल लोन स्कीम (Union Bank personal loan scheme) ऑफर करता है, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है:
- यूनियन आशियाना पर्सनल लोन स्कीम: यूनियन बैंक की यह बेहद खास स्कीम है जिसके तहत होम लोन के मौजूदा और नए कस्टमर्स को शादी, ट्रैवल आदि के लिए पर्सनल लोन दिया जाता है। स्कीम के तहत कस्टमर मैक्सिमम 15 लाख रु. तक का लोन ले सकते हैं और उसका भुगतान 7 साल तक की अवधि में कर सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि लोन का प्रीपेमेंट करने पर आपको कोई पेनेल्टी नहीं देनी पड़ेगी।
- यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन स्कीम: इस स्कीम का लाभ चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, डॉक्टर, इंजीनियर और कॉस्ट अकाउंटेंट को मिलता है। लोन लेने के लिए कस्टमर की सालाना सैलरी 12 लाख रु. या उससे ज्यादा होनी चाहिए। इसके तहत 5 साल की अवधि के लिए 20 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है। हालांकि, बैंक लोन राशि तय करते समय कस्टमर की भुगतान क्षमता पर भी विचार करता है।
- यूनियन वुमन प्रोफेशनल पर्सनल लोन स्कीम (UWPPL): यह स्कीम खासकर महिलाओं के लिए तैयार की गई है। इसके तहत महिलाएं 7 साल की अवधि के लिए 50 लाख रु. तक का लोन ले सकती हैं। लोन का लाभ केवल उन महिलाओं को मिलता है जिनकी सालाना इनकम या सैलरी 5 लाख रु. या उससे ज्यादा है और जो हेल्केयर, फैशन डिज़ाइनिंग, फोटोग्राफी आदि जैसी फील्ड में काम करती हैं।
- सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल रिटेल लेंडिंग स्कीम: इस स्कीम के तहत सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को बैंक 25 लाख रु. तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है, जिसे चुकाने के लिए कस्टमर को 7 साल तक का समय दिया जाता है। लोन राशि का भुगतान ओवरड्राफ्ट और टर्म लोन के रूप में किया जाता है जिन लोगों का बैंक में सैलरी अकाउंट नहीं है उन्हें ओवरड्राफ्ट की सुविधा नहीं मिलती।
- यूनियन आशियाना ओवरड्राफ्ट स्कीम: नए और मौजूदा होम लोन कस्टमर्स को पर्सनल और बिज़ेनस संबंधित ज़रूरतों को पूरा करने के लिए यूनियन आशियाना ओवरड्राफ्ट स्कीम ऑफर की जाती है। स्कीम के तहत 20 लाख रु. तक का लोन ले सकते हैं। लोन की भुगतान अवधि आपके होम लोन की अवधि पर डिपेंड करती है।
- नौकरीपेशा के लिए यूनियन बैंक पर्सनल लोन (प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए): प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले लोग अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने यह लोन ले सकते हैं। इस लोन को दो भागों (स्कीम A टाई-अप, स्कीम B नॉन टाई-अप) में बॉंटा गया है, दोनों के लिए योग्यता शर्तें और लोन राशि अलग-अलग है। जिन लोगों का बैंक के साथ टाई-अप है उन्हें 15 लाख रु. तक का लोन मिलता है, जिनका टाई-अप नहीं है और जो पहली बार लोन ले रहे हैं, उन्हें 5 लाख रु. तक का लोन मिलता है। वहीं बैंक के मौजूदा उधारकर्ताओं को 15 लाख रु. तक का लोन मिलता है।
- गैर-नौकरीपेशा के लिए यूनियन बैंक पर्सनल लोन: ऐसे गैर-नौकरीपेशा लोग जिनके पास इनकम का रेगुलर स्रोत है, वो इस स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं। इसके तहत नए कस्टमर्स और पहली बार लोन लेने वाले कस्टमर्स को 5 लाख रु. तक का लोन मिलता है। ऐसे कस्टमर्स जो पहले लोन ले चुकें हैं और जिनका भुगतान रिकॉर्ड अच्छा है उन्हें 15 लाख रु. तक का लोन मिलता है। ध्यान रहे, लोन का लाभ ऐसे आवेदकों को ही मिलता है जो पिछले 2 साल से बैंक के कस्टमर हैं। इसके अलावा, आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 75 साल तक होनी चाहिए।
Union Bank Personal Loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
यूनियन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको लोन एप्लीकेशन के साथ कुछ दस्तावेज़ (union bank personal loan documents) जमा करने होंगे। इनकी लिस्ट इस प्रकार है:
- पहचान और पता का प्रमाण जैसे आधार, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- जो लोग नौकरी करते हैं उन्हें इनकम प्रूफ के तौर पर पिछले 2 साल का ITR या फॉर्म 16, पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप देनी होगी।
- जो स्वरोज़गार हैं उन्हें इनकम प्रूफ के लिए पिछले 3 साल का ITR और इनकम का कोई अन्य प्रूफ जमा कराना होगा।
- पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नेस/ऑफिस एड्रेस प्रूफ
यूनियन बैंक पर्सनल लोन से जुड़े कुछ सवाल
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी?
यूनियन बैंक पर्सनल लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन की राशि कितने दिनों में मिल जाती है?
लोन एप्लीकेशन और सभी दस्तावेज़ जमा करने के 3 तीनों के भीतर लोन राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
Union Bank Personal Loan Eligibility कैसे तय होती है?
यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाला कोई भी कस्टमर लोन के लिए योग्य है या नहीं, इसे तय करने के लिए बैंक कई कारकों पर विचार करता है। जैसे- कस्टमर की इनकम, भुगतान क्षमता और उसकी उम्र आदि।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन के कस्टमर केयर को कैसे संपर्क करें?
यूनियन बैंक के कस्टमर केयर (Union Bank personal loan customer care) को कॉन्टैक्ट करने के लिए आप बैंक के टोल-फ्री नंबर 1800 22 22 44 / 1800 208 2244 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, इनके चार्जेबल नंबर 080-61817110 के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं। अगर आप एक NRI कस्टमर हैं, तो +91-8061817110 पर कॉल करें।
यूनियन बैंक में अप्लाई किए गए लोन का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें?
अपने लोन का स्टेट्स (union bank personal loan application status) जानने के लिए इस लिंक पर जाएं और फॉर्म भरकर सबिमट करें।