सेविंग स्कीम

केनरा बैंक में FD कराने से पहले जान लें इसकी ब्याज दरें, स्कीम्स और आवेदन का तरीका

केनरा बैंक में FD कराने से पहले जान लें इसकी ब्याज दरें, स्कीम्स और आवेदन का तरीका
Bharti
Bharti

देश के बड़े बैंको में शुमार केनरा बैंक कई तरह की एफडी स्कीम प्रदान करता है। इन स्कीम्स में आम नागरिकों से लेकर बुजुर्ग भी निवेश कर सकते हैं। खास बात यह है कि बुजुर्गों को एफडी खुलवाने पर 0.50% का अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा, एफडी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए खोली जा सकती हैं, जिस पर मिलने वाला ब्याज एफडी के टेन्योर के आधार पर अलग-अलग होता है। चलिए केनरा बैंक एफडी स्कीम्स के बारे में विस्तार से जानते हैं:-

एफडी पर मिलेगा 7.25% प्रति वर्ष का अधिकतम ब्याज

केनरा बैंक एफडी की ब्याज दरें (Canara Bank FD Interest rates) इसके टेन्योर के आधार पर अलग-अलग होती है। वर्तमान में इसकी ब्याज दरें 4.00% से 7.25% प्रति वर्ष के बीच हैं। वहीं, बैंक सबसे ज़्यादा ब्याज 444 दिन की एफडी पर दे रहा है जो कि 7.25% प्रति वर्ष है। जिन लोगों की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है, उन्हें किसी भी अवधि के लिए एफडी कराने पर 0.50% का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। इसके अलावा, 5 साल की टैक्स सेवर एफडी में निवेश करने पर हर साल 6.70% का ब्याज दिया जाएगा।

केनरा बैंक की एफडी स्कीम्स

केनरा बैंक सभी कस्टमर्स की ज़रूरतों को देखते हुए बहुत-सी एफडी स्कीम्स (Canara Bank Fixed Deposit Schemes) ऑफर करता है। इन स्कीम्स के तहत एफडी का टेन्योर, उस पर मिलने वाला ब्याज और नियम अलग-अलग होते हैं। इन स्कीम्स के बारे में नीचे जानकारी दी गई है:-

केनरा रेगुलर एफडी स्कीम

  • एफडी में न्यूनतम 1,000 रु. से लेकर अधिकतम कितनी भी रकम निवेश की जा सकती है।
  • कस्टमर इसमें 15 दिन से लेकर 120 महीनों के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।
  • जमा राशि के बदले 90% तक का लोन लिया जा सकता है।
  • इसके अलावा, प्रीमैच्योर विड्रॉल की भी सुविधा मिलती है।

केनरा ग्रीन डिपॉज़िट

  • ग्रीन डिपॉज़िट को खासकर उन कस्टमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एफडी में निवेश करते हुए पर्यावरण में सकारात्मक प्रभाव डालना चाहते हैं।
  • ग्रीन डिपॉज़िट में निवेश किया गया पैसा पर्यावरण बचाव संबंधित परियोजनाओं में लगाया जाता है।
  • आप न्यूनतम 1,000 रु. से इसमें निवेश कर सकते हैं।
  • इसमें राशि 1111 दिन, 2222 दिन और 3333 दिन के लिए निवेश की जाती है।
  • अगर आप वरिष्ठ नागिरक हैं, तो इस पर आपको 0.50% का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा।
  • ग्रीन डिपॉज़िट अकाउंट को घर बैठे मोबाइल या नेट बैंकिंग की मदद से या फिर बैंक जाकर खोला जा सकता है।

केनरा कामधेनु डिपॉज़िट

  • कामधेनु डिपॉज़िट में न्यूनतम 5 महीने और अधिकतम 120 महीने के लिए इन्वेस्ट किया जा सकता है।
  • इस डिपॉज़िट में आप मिनिमम 1,000 रु. से लेकर अधिकतम कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं।
  • ज़रूरत पड़ने पर एफडी में जमा राशि के 90% तक का लोन लिया जा सकता है।
  • इसमें नॉमिनेशन की सुविधा भी मिलती है। आप अपने परिवार के सदस्यों या किसी अन्य व्यक्ति को नॉमिनी बना सकते हैं।
  • वरिष्ठ नागिरकों को अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलता है।
  • जमा राशि में कुछ पैसा पार्ट विड्रॉल कर निकाला जा सकता है।

केनरा आश्रय डिपॉज़िट स्कीम

  • केनरा आश्रय डिपॉज़िट स्कीम सिर्फ वरिष्ठ नागिरकों को ऑफर की जाती है, जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है।
  • इसमें न्यूनतम जमा रकम 1,000 रु. है, अधिकतम कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है।
  • कस्टमर हर महीने, तीन महीने या 6 महीने में ब्याज प्राप्त करने का विकल्प चुन सकता है।
  • कस्टमर चाहे तो किसी अन्य वरिष्ठ नागरिक के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोल सकता है। लेकिन 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोलने के लिए वरिष्ठ नागरिक का प्राथमिक डिपॉज़िटर होना ज़रूरी है।
  • डिपॉज़िट पर लोन भी लिया जा सकता है।

केनरा टैक्स सेवर स्कीम

  • इस स्कीम में निवेश कर कस्टमर्स इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स में 1.5 लाख रु. तक की बचत कर सकते हैं।
  • इसके तहत जमा रकम को 5 साल के लिए निवेश करना पड़ता है।
  • 5 साल से पहले टैक्स सेवर एफडी नहीं तोड़ी जा सकती
  • कस्टमर्स मासिक या तीन महीने में ब्याज प्राप्त करने का विकल्प चुन सकता है।
  • कहीं से लोन लेने के लिए इस डिपॉज़िट को कोलैटरल या सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी नहीं रखा जा सकता।

केनरा बैंक में ऐसे खुलवाएं एफडी

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरीकों से केनरा बैंक में एफडी खोल सकते हैं। आप नेट बैंकिंग, केनरा बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप (Canara ai1) के ज़रिए ऑनलाइन एफडी खोल सकते हैं। वहीं ऑफलाइन एफडी खोलने के लिए आपको अपने नज़दीकी ब्रांच जाना होगा। जहां आपको एक फॉर्म भरना होगा और रकम जमा करानी होगी।

केनरा बैंक एफडी से जुड़े कुछ सवाल

केनरा बैंक टैक्स सेवर एफडी में 1 लाख रु. जमा करने पर मैच्योरिटी में कितना ब्याज मिलेगा?

केनरा बैंक में 5 साल की टैक्स सेवर एफडी में कस्टमर्स को हर साल 6.70% ब्याज मिलता है। ऐसे में, एफडी के मैच्योर होने पर कस्टमर को कुल 1,39,407 रु. मिलेंगे।

केनरा बैंक में 1 साल के लिए एफडी कराने पर कितना ब्याज मिलेगा?

एक साल की एफडी पर केनरा बैंक 6.85% प्रति वर्ष का ब्याज देता है।

केनरा बैंक में 444 दिन की एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

केनरा बैंक 444 दिन की एफडी पर 7.25% प्रति वर्ष का सबसे ज़्यादा ब्याज (canara bank 444 days fd interest rate) दे रहा है।

केनरा बैंक एफडी के लिए अप्लाई कैसे करें?

आप केनरा बैंक की नेटे बैंकिंग, केनरा ai1 ऐप का इस्तेमाल कर या फिर बैंक जाकर एफडी खुलवा सकते हैं।

केरना बैंक में खोली गई एफडी की रसीद कैसे देखें?

अगर आपने ब्रांच जाकर एफडी खुलवाई है, तो बैंक से आपको एफडी रसीद मिलेगी। इसके अलावा, आप केनरा ai1 ऐप के ज़रिए भी अपनी एफडी रसीद देख सकते हैं।

मैच्योरिटी में केनरा बैंक एफडी में कितना ब्याज मिलेगा?

आप केनरा बैंक एफडी कैलकुलेटर (Canara Bank FD Calculator) की मदद से एफडी पर मिलने वाले मैच्योरिटी रकम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एफडी कैलकुलेटर में विभिन्न रकम, अवधि और ब्याज दरों के आधार पर मैच्योरिटी राशि का पता लगाया जा सकता है।

 

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti