सेविंग स्कीम

EPF Mobile Number Update/Registration: EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट/रजिस्टर कैसे करें?

EPF Mobile Number Update/Registration: EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट/रजिस्टर कैसे करें?
Nikita
Nikita

EPF सेवाओं का लाभ उठाने, ट्रांजैक्शन वेरिफिकेशन और अपडेट प्राप्त करने के लिए आपके मोबाइल नंबर का आपके EPF अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। यहां कुछ आसान तरीकों से आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर और अपडेट (EPF Mobile Number Update/Registration) कर सकते है।

EPF अकाउंट में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर करें (Register Mobile Number in EPF Account Online)

  • EPFO Member e-Sewa Portal पर जाएं।
  • अब ‘Important Links’ ऑप्शन में ‘Activate UAN’ लिंक पर क्लिक करें।
  • UAN,आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। ‘Get Authorization Pin’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • UAN को एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी दर्ज करें। जिस मोबाइल नंबर पर UAN एक्टिवेट करने के लिए ओटीपी भेजा जाएगा वह मोबाइल नंबर आपके ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में भी रजिस्टर होगा I
  • UAN एक्टिवेशन के बाद, रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा। एक बार जब मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर हो जाता है, तो आपको ओटीपी के साथ उस नंबर पर ईपीएफओ (EPFO) से जुड़े सभी SMS प्राप्त होंगे।

EPF अकाउंट में ऑनलाइन करें मोबाइल नंबर चेंज (EPFO Mobile Number Change Online) 

  • EPFO पोर्टल पर अपने UAN और पासवर्ड के साथ साइन इन करें।
  • ‘Manage’ मेनू से ‘Contact Details’ विकल्प चुनें।
  • अब ‘Change Mobile number’ चुनें। ऐसा करने के बाद आपको एक नए सेगमेंट में ले जाएगा।
  • उसके बाद, ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘Get Authorization Pin’ चुनें।
  • नए फोन नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • ओटीपी दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • EPFO पोर्टल को नए मोबाइल नंबर के साथ अपडेट किया जाएगा।

EPF पासवर्ड भूल जाने पर इस तरह मोबाइल नंबर अपडेट करें

  • https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पेज पर जाएं।
  • ‘Forgot Password’ पर क्लिक करें।
  •  जैसे ही अगला पेज खुलेगा, अपना UAN और कैप्चा कोड दर्ज करें। डिटेल्स दर्ज करने के बाद, आपको ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर, अपना नाम, जन्म तिथि और जेंडर जैसी डिटेल्स दर्ज करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें।
  • कैप्चा और अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें।
  • एक बार जब आपकी डिटेल्स सबमिट हो जाए, तो नया मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
  • नए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें और ‘Verify’ पर क्लिक करें।
  • वेरिफिकेशन के बाद, आप अपना पासवर्ड बदलना चुन सकते हैं। नया पासवर्ड दो बार दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड ईपीएफओ पोर्टल (EPFO Portal) पर अपडेट कर दिया जाएगा।

मोबाइल के माध्यम से दी जाने वाली ईपीएफ सेवाएं (EPF Services via Mobile)  

ईपीएफओ (EPFO) के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के बाद एक ईपीएफ मेंबर SMS सर्विस या उमंग ऐप के माध्यम से कई सेवाओं का लाभ उठा सकता है।

  • EPF डिटेल्स प्राप्त करना।
  • UAN स्टेटस चेक करना (active or inactive)
  • EPF क्लेम स्टेटस को चेक करना।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS भेजकर EPF बैलेंस चेक कर सकते है।
  • बैंक अकाउंट में PF राशि जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद SMS के जरिए EPF ट्रांसफर/विड्रॉ की जानकारी प्राप्त होना।
  • बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और आधार लिंकिंग स्टेटस देखना।
  • हर महीने EPF अकाउंट में किए गए योगदान का SMS प्राप्त करना।
  • EPF राशि को पिछली मेंबर आईडी से अभी की मेंबर आईडी में बदलना।

 EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट/रजिस्टर से जुड़े प्रश्न 

यदि मेरा मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर नहीं है तो क्या पुराने EPF अकाउंट से नए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना संभव है?

नहीं, अपने मोबाइल फोन को EPFO के साथ रजिस्टर करने और अपना UAN एक्टिवेट करने के बाद, आप मौजूदा EPF अकाउंट से नए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या मैं अपना UAN नंबर बदल सकता हूं?

नहीं,UAN  एक यूनिक और परमानेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो  EPFO द्वारा जनरेट होने के बाद आपका UAN नंबर बदलना संभव नहीं है।

नौकरी बदलने की स्थिति में, क्या मुझे दोबारा UAN प्राप्त करना होगा और फिर अपना अकाउंट एक्टिवेट करना होगा?

नहीं, दोबारा UAN प्राप्त करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप कितनी भी जॉब चेंज कर लें यह नंबर आपके पूरे करियर के दौरान वही रहेगा।

EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट/रजिस्टर करने के क्या लाभ है ?

  • EPFO से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे अकाउंट अपडेट, ट्रांजैक्शन अलर्ट आदि।
  • अपडेटेड मोबाइल नंबर के साथ, आप आसानी से ऑनलाइन EPF सेवाओं का लाभ उठा सकते है जैसे अपने बकाया राशि को चेक, ऑनलाइन क्लेम करना और ट्रैक करना।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक SMS भेजकर EPF बैलेंस चेक कर सकते है।
  • इसके अलावा, आपके EPF अकाउंट के साथ एक अपडेटेड मोबाइल नंबर होने से आपके EPF अकाउंट की सिक्योरिटी और बढ़ जाती है।

क्या मुझे अपने EPF अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को बदलने के लिए कोई शुल्क देना होगा?

नहीं, आपको अपने EPF अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को चेंज/अपडेट करने के लिए कोई भी फीस और चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti