सेविंग स्कीम

यूनियन बैंक में खुलवाना चाहते हैं FD? जानिए ब्याज दरों समेत सभी स्कीम्स के बारे में

यूनियन बैंक में खुलवाना चाहते हैं FD? जानिए ब्याज दरों समेत सभी स्कीम्स के बारे में
Bharti
Bharti

अगर आप अपनी सेविंग्स को कहीं जमा कर उस पर रिटर्न हासिल करना चाहते हैं, तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एफडी स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, निवेश करने से पहले इसकी ब्याज दरों, एफडी स्कीम्स और एफडी खुलवाने का तरीका जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

यूनियन बैंक एफडी ब्याज दर 2024

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एफडी कराने पर आप 7.25% का अधिकतम ब्याज पा सकते हैं। यह ब्याज 399 दिन की एफडी पर दिया जाता है। जैसा कि आप जानते हैं, एफडी की ब्याज दरें टेन्योर के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। ऐसे में अगर आप 1 साल के लिए यूनियन बैंक में एफडी कराते हैं, तो आपको सालाना 6.80% ब्याज मिलेगा। इसी तरह, 3 साल के लिए एफडी कराने पर 6.70% प्रति वर्ष के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा।

अगर कोई सीनियर सिटीज़न बैंक में एफडी कराता है, तो उसे रेगुलर एफडी दरों पर 0.50% का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, मान लीजिए किसी सीनियर सिटीज़न ने 1 साल के लिए एफडी कराई, जिसकी ब्याज दरें आम लोगों के लिए 6.80% है। इसमें सीनियर सिटीज़न को मिलने वाले अतिरिक्त ब्याज दरों को जोड़ने के बाद, उन्हें इसमें सालाना 7.30% का ब्याज दिया जाएगा।

यूनियन बैंक में एफडी कैसे करवायें?

यूनियन बैंक एफडी में पैसे जमा करने के लिए आप अपने नज़दीकी ब्रांच जा सकते हैं। वहां आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म के साथ आपको एफडी की रकम भी जमा करनी होगी। आप नेट बैंकिंग के ज़रिए भी ऑनलाइन यूनियन बैंक एफडी अकाउंट खुलवा सकते हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एफडी स्कीम्स

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कई तरह ही एफडी स्कीम्स (Union Bank of India FD scheme 2024) प्रदान करता है। इन सभी स्कीम्स की विशेषताओं के बारे में नीचे बताया गया है:

डिपॉज़िट री-इन्वेस्टमेंट स्कीम

  • यूनियन बैंक की इस स्कीम का पूरा नाम डिपॉज़िट री-इन्वेस्टमेंट सर्टिफिकेट (DRIC) है, जिसमें आप 6 महीने से लेकर 10 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं।
  • इसमें न्यूनतम 1,000 रु. जमा किए जा सकते हैं।
  • स्कीम के तहत जो ब्याज मिलता है उसपे क्वाटरली कंपाउंड इंटरेस्ट लगता है।
  • इसके अलावा, आप अपनी एफडी के बदले लोन भी ले सकते हैं।
  • इस स्कीम में प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा के साथ-साथ नॉमिनेशन, ऑटो-रिन्यूअल जैसी सुविधा का लाभ मिलता है।

यूनियन बैंक एफडी मंंथली इनकम स्कीम (MIS)

  • एफडी की ये स्कीम कस्टमर को हर महीने ब्याज देती है।
  • इसमें न्यूनतम 1,000 रु. से लेकर अधिकतम कितनी भी राशि जमा की जा सकती है।
  • एफडी 1 साल से लेकर 10 साल तक के लिए खोली जा सकती है।
  • ऑटो-रिन्यूअल, नॉमिनेशन और एफडी के बदले लोन की सुविधा भी मिलती है।

यूनियन टैक्स सेवर स्कीम

  • टैक्स सेवर एफडी लॉक-इन होती है। इसे तय अवधि से पहले इसे तोड़ा नहीं जा सकता।
  • हालांकि, डिपॉज़िटर की मृत्यू के मामले में एफडी की रकम निकाली जा सकती है।
  • आप इसमें 5 साल और 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं।
  • इसमें एक वित्तीय वर्ष में एफडी की ब्याज दरों पर 1,50,000 रुपये तक की छूट का लाभ मिलता है।
  • नॉमिनेशन की फैसिलिटी मिलती है।
  • लेकिन ऑटोमैटिक रिन्यूअल का ऑप्शन नहीं मिलता।

यूनियन बैंक एफडी ईज़ी टैक्स सेवर डिपॉज़िट स्कीम

  • इस खास स्कीम के तहत कस्टमर को टैक्स सेवर एफडी में पैसे जमा करने की फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है।
  • यानी एफडी में आप मासिक इंस्टॉलमेंट, एकमुश्त या फिर जब अतिरिक्त पैसा हो तब इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • ईज़ी टैक्स सेवर डिपॉज़िट स्कीम में सिर्फ 1,000 रु. से निवेश कर सकते हैं।
  • एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रु. तक ही इन्वेस्ट किया जा सकता है।
  • इसमें जमा राशि 5 साल के लिए लॉक-इन हो जाती है।
  • स्कीम में निवेश करने वाले कस्टमर्स इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं।

यूनियन बैंक फिक्स्ड डिपॉज़िट रिसीप्ट (FDR)

  • यूनियन बैंक की इस स्कीम में हर तीन महीने या फिर छह महीने में ब्याज प्राप्त करने का विकल्प मिलता है।
  • फिक्स्ड डिपॉज़िट रिसीप्ट स्कीम में 6 महीने से लेकर 120 महीने तक निवेश किया जा सकता है।
  • आप सिर्फ 1,000 रु. से राशि जमा कर सकते हैं।
  • पैसे जमा करने की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है।
  • हालांकि, अगर आप एफडी को प्री-क्लोज़ करते हैं, तो 1% पेनेल्टी भरनी होगी।

शॉर्ट डिपॉज़िट रिसीप्ट (SDR)

  • शॉर्ट डिपॉज़िट स्कीम में आप 7 दिन से लेकर 179 दिनों के लिए पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • इसमें कम से कम 1,000 रु. जमा की जा सकती है।
  • अधिकतम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है।
  • इसके अलावा पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप एफडी को प्री-क्लोज़ भी कर सकते हैं।
  • लेकिन ऐसा करने पर 1% की पेनल्टी भी लगेगी।

यूनियन बैंक एफडी मनी फ्लेक्स टर्म डिपॉज़िट (MFTD)

  • मनी फ्लेक्स डिपॉज़िट स्कीम की खासियत यह है कि इसमें एफडी का प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा होती है जिसके तहत मैच्योरिटी से पहले जमा राशि का कुछ हिस्सा निकाला जा सकता है।
  • इस स्कीम में 25,000 रु. से लेकर 2 करोड़ रु. तक की राशि जमा की जा सकती है।
  • आप इसमें 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए रकम जमा कर सकते हैं।
  • अगर मैच्योरिटी से पहले एफडी को बंद करना चाहते हैं, तो बिना कोई पेनेल्टी भरें ऐसा कर सकते हैं।
ये भी पढें:
एफडी बानाम आरडी बैंक ऑफ इंडिया की एफडी स्कीम्स
एचडीएफसी बैंक एफडी एफडी से जुड़ी जरूरी बातें

यूनियन बैंक एफडी से जुड़े कुछ सवाल

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया FD का प्रीमैच्योर विड्रॉल करने पर कितनी पेनल्टी लगती है?

एफडी तोड़ने पर 1% पेनल्टी का भुगतान करना होगा।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एफडी में मैच्योरिटी रकम को कैसे कैलकुलेट करें?

आपको मैच्योरिटी में कितनी रकम मिलेगी इसे जानने के लिए एफडी कैलकुेटर (Union Bank of India FD Calculator) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके ज़रिए आप एफडी रकम, अवधि और ब्याज के आधार पर मैच्योरिटी की रकम का पता लगा सकते हैं।

यूनियन बैंक सीनियन सिटीज़न को एफडी कराने पर अधिकतम कितना ब्याज देता है?

सीनियर सिटीज़न को बैंक अधिकतम 7.75% की ब्याज ऑफर करता है। इस ब्याज का लाभ 399 दिन की एफडी पर मिलता है।

क्या ऑनलाइन यूनियन बैंक एफडी अकाउंट खोला जा सकता है?

हां, ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की मदद से आप एफडी खोल सकते हैं।

यूनियन बैंक एफडी में न्यूनतम कितनी रकम जमा की जा सकती है?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एफडी खोलने के लिए आपको न्यूनतम 1,000 रु. जमा करने होंगे।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti