सेविंग स्कीम

1 लाख की FD करने पर हर महीने मिलेगा कितना ब्याज? जानें

1 लाख की FD करने पर हर महीने मिलेगा कितना ब्याज? जानें
Nikita
Nikita

कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में 1 लाख रूपये का मासिक ब्याज देते हैं। यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर है जो हर महीने इंटरेस्ट पाना चाहते है।  इस लेख में, हम FD पर दी जाने वाली अलग-अलग ब्याज दरों, लाभ और उनकी योग्यता शर्तों जैसे कई कारकों पर नजर डालेंगे।

1 लाख रूपये की FD के लिए मासिक ब्याज दरें

यदि आप 1 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की सोच रहें है तो इसपर मिलने वाली ब्याज दरें 2.50% से 8.50% प्रति वर्ष के बीच होगी। इसके साथ यह भी ध्यान रखें कि मंथली इनकम स्कीम पर आपकी ब्याज दर कितनी होगी ये कई कारकों पर निर्भर करता है। इसे आसानी से समझने के लिए नीचे दी गई टेबल को देखें:

फिक्स्ड डिपॉजिट राशि ब्याज दरें (प्रति वर्ष%) 1 लाख की FD पर मासिक ब्याज
₹1 लाख 2.50% ₹208.33
₹1 लाख 3.00% ₹250
₹1 लाख 3.50% ₹291.66
₹1 लाख 4.00% ₹333.33
₹1 लाख 4.50% ₹375
₹1 लाख 5.00% ₹416.66
₹1 लाख 5.50% ₹458.33
₹1 लाख 6.00% ₹500
₹1 लाख 6.50% ₹541.66
₹1 लाख 7.00% ₹583.33
₹1 लाख 7.50% ₹625
₹1 लाख 8.00% ₹666.66
₹1 लाख 8.50% ₹708.33

मंथली इनकम एफडी के लाभ

  • इसमें निवेश की जाने वाली अधिकतम राशि पर कोई लिमिट नहीं है। जिस कारण लोग अपनी वित्तीय क्षमताओं और आवश्यकताओं के आधार पर निवेश कर सकते है।
  • भुगतान राशि फाइनेंशियल मार्किट के आधार पर अलग होती है, इसलिए निवेशकों को मासिक रिटर्न की गारंटी दी जाती है।
  • मंथली इनकम स्कीम को फंड मैनेजरों द्वारा मैनेज किया जाता है जिन्हे इंवेस्ट मार्किट की समझ होती है।
  • इस योजना में कोई लॉक-इन अवधि नहीं होती है, इसलिए निवेशक किसी भी समय अपने फंड को निकाल सकते हैं।
  • मंथली इनकम स्कीम में निवेशकों को अकाउंट खोलने के लिए प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है।

मंथली इनकम FD के लिए योग्यता 

  • आयु 18 वर्ष से अधिक
  • कंपनी/ एसोसिएशन/ ट्रस्ट इस स्कीम के लिए योग्ये है
  • भारतीय निवासी/ HUF/ NRI

मंथली इनकम योजना के आवश्यक दस्तावेज़

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट,  वोटर आईडी कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र: पासपोर्ट, बिजली/फोन, वोटर आईडी, चेक के साथ बैंक स्टेटमेंट, पोस्ट ऑफिस  द्वारा जारी प्रमाण पत्र

याद रखने योग्य बातें:

  • निवेशकों को अपने बैंकों से ब्याज दरों की पुष्टि करनी चाहिए।
  • एनबीएफसी और पोस्ट ऑफिस आमतौर पर बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं।
  • वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष और उससे अधिक) को आम ब्याज दरों के मुकाबले 0.25% से 0.50% तक का एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट दिया जाता है।
  • अलग-अलग बैंक FD पर अलग-अलग ब्याज दरें देते हैं। अपने रिटर्न को अधिक करने के लिए ज्यादा ब्याज दर वाले बैंक का चुनाव करें।
  • FD ब्याज भुगतान में फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं। जिसमें मासिक, क्वार्टरली, वार्षिक या एफडी मेच्योर होने तक की अवधि शामिल है। वह विकल्प चुनें जो आपकी आय आवश्यकताओं से सबसे बेहतर मेल खाता हो।

मंथली इनकम एफडीसे जुड़े सवाल 

1 लाख की FD पर मुझे कितना ब्याज मिलेगा?

1 लाख रूपये की FD पर मिलने वाला मासिक ब्याज बैंक द्वारा दी जाने वाली मौजूदा ब्याज दर पर निर्भर करता है। मासिक ब्याज की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं है, क्योंकि यह बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज दर के आधार पर अलग-अलग होती है।

1 लाख पर कितना ब्याज दरें क्या क्या है?

यदि आप 1 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सोच रहें है तो इसपर मिलने वाली ब्याज दरें 2.50% से 8.50% प्रति वर्ष के बीच होगी।

क्या मैं अपनी FD की अवधि बदल सकता हूं?

नहीं। एक बार FD खोलने के बाद उसकी अवधि नहीं बदली जा सकती। हां पर आप तय समय से पहले एफडी अकाउंट बंद करवा सकते है जिसके लिए आपको शुल्क देना होगा।

मैच्योरिटी के बाद अपने 1 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट को रिन्यू करना होगा?

अगर आप मैच्योरिटी के बाद अपने 1 लाख के फिक्स्ड डिपॉजिट को रिन्यू नहीं करते हैं, तो ब्याज के साथ फंड आपके लिंक्ड सेविंग या करंट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

मंथली इनकम योजना के कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?

1 लाख का FD अकाउंट खोलने के लिए,

  • आपको पहचान प्रमाण में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट,  वोटर आईडी कार्ड की कॉपी देनी होगी।
  • पता प्रमाण पत्र: पासपोर्ट, बिजली/फोन, चेक के साथ बैंक स्टेटमेंट, पोस्ट ऑफिस  द्वारा जारी प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज़ देने होंगे।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti