केनरा बैंक पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपनी मर्जी के मुताबिक, कहीं भी कर सकते हैं। शादी, इलाज, शिक्षा आदि जैसी किसी भी ज़रूरत को पूरा करने में यह लोन काम आता है। इस लोन के लिए आप ऑनलाइन या बैंक जाकर आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको केनरा बैंक पर्सनल लोन (Canara Bank Personal loan) की ब्याज दरों, स्कीम्स और ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी होनी चाहिए, जो आपको इस लेख में मिलेगी।
केनरा बैंक पर्सनल लोन ब्याज दर
केनरा बैंक की ओर से पर्सनल लोन पर 10.95% से लेकर 16.40% तक की ब्याज दर (Canara Bank Personal Loan Interest rate) ली जा रही है। ये इंटरेस्ट रेट 10 लाख रु. तक के पर्सनल लोन के लिए है, जिसका भुगतान करने के लिए कस्टमर को 7 साल तक का समय दिया जाता है। इस लोन पर बैंक द्वारा लोन राशि का 0.50% प्रोसेसिंग फीस के रूप में लिया जाता है। सबसे खास बात, पर्सनल लोन का प्रीपेमेंट या लोन को फोरक्लोज़ करने पर बैंक कोई पेनल्टी नहीं लेता।
केनरा बैंक पर्सनल लोन स्कीम्स और उसकी योग्यता शर्तें
केनरा बैंक कई प्रकार के पर्सनल लोन प्रदान करता है। हर पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें (Canara Bank personal loan eligibility) और उसके तहत मिलने वाला लोन अमाउंट अलग-अलग है। ऐसे में आपके लिए कौन-सी पर्सनल लोन स्कीम बेस्ट होगी, इसका पता लगाने के लिए इन स्कीम्स के बारे में जानें।
केनरा बैंक रेडी कैश लोन
- केनरा बैंक रेडी कैश लोन का लाभ नौकरीपेशा कस्टमर्स उठा सकते हैं।
- केनरा बैंक पर्सनल लोन के इस स्कीम के तहत 50,000 से लेकर 10 लाख रु. तक का लोन मिलता है।
- लोन की रीपेमेंट अवधि 12 महीने से 60 महीने तक होती है।
- इसके अलावा, लोन राशि के आधार पर 0.50% की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
- जिन लोगों की मंथली सैलरी कम से कम 50,000 रु. है, वो इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
केनरा बैंक पर्सनल लोन बजट स्कीम
- केनरा बजट स्कीम के दो पार्ट हैं – केनरा बजट प्राइम और केनरा बजट डिलाइट।
- केनरा बजट प्राइम का लाभ केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों, PSUs आदि को मिलता है, जबकि केनरा बजट डिलाइट का लाभ प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट, MNCs, पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों आदि में काम करने वाले लोग उठा सकते हैं।
- केनरा बजट-प्राइम के तहत कस्टमर अपनी 25 महीने की ग्रॉस सैलरी के बराबर या मैक्सिमम 30 लाख रु. तक का लोन ले सकता है। वहीं केनरा बजट-डिलाइट के तहत कस्टमर अपनी 25 महीने की ग्रॉस सैलरी के बराबर या मैक्सिमम 20 लाख रु. तक का पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं।
केनरा पेंशन स्कीम
- केंद्र सरकार, राज्य सरकार के पेंशनर्स, सभी सरकारी उपक्रम के पेंशनर्स जिनका पेंशन केनरा बैंक में आता है, वो केनरा बैंक पर्सनल लोन के इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
- पर्सनल लोन पर प्रीपेमेंट या प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती।
केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट्स
केनरा बैंक की स्कीम के आधार पर पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स भी अलग-अलग हैं। हालांकि, लोन के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ सामान्य दस्तावेज़ जमा करने होंगे जिनके बारे में नीचे बताया गया है:
- लोन एप्लीकेशन और दो फोटो
- पहचान, पता और उम्र का प्रूफ जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड आदि।
- पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
- गैर-नौकरीपेशा कस्टमर्स के लिए पिछले 2 साल का फाइनेंशियल स्टेटमेंट
* ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स के अलावा बैंक अन्य दस्तावेज़ों की मांग कर सकता है।
केनरा बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई
केनरा बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन (Canara Bank Personal Loan Apply) किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं और जिस पर्सनल लोन स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसकी डिटेल्स में जाकर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें। इसके अलावा, आप केनरा बैंक के नज़दीकी ब्रांच जाकर भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
केनरा बैंक पर्सनल लोन से जुड़े कुछ सवाल
केनरा बैंक से पर्सनल लोन लेने पर कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा?
पर्सनल लोन की ब्याज दर, ईएमआई लोन अमाउंट, टेन्योर आदि पर निर्भर करती है। ऐसे में अपने लोन की ईएमआई का पता लगाने के लिए आप केनरा बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कैलकुलेटर (Canara Bank Personal Loan Calculator) आपको केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा।
केनरा बैंक से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
आप केनरा बैंक से अपनी योग्यता के आधार पर 10 लाख रु. तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
केनरा बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
केनरा बैंक पर्सनल लोन के डॉक्यूमेंट्स आपके द्वारा चुनी गई लोन स्कीम पर निर्भर करती है। आम डॉक्यूमेंट्स में . लोन एप्लीकेशन, 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो और इनकम डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं।
क्या केनरा बैंक इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करता है?
हां, आप केनरा बैंक से 1 लाख रु. तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
केनरा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर को संपर्क कैसे करें?
केनरा बैंक पर्सनल लोन से जुड़ा कोई भी सवाल होने पर आप इसके कस्टमर केयर को टोल-फ्री नंबर 1800 1030 पर कॉल कर सकते हैं। अगर आप विदेश में रहते हैं, तो आप +91-80-22064232 पर कॉल कर सकते हैं।
क्या केनरा बैंक पेंशनर्स को पर्सनल लोन प्रदान करता है?
हां, केनरा बैंक में पेंशन प्राप्त करने वाले कस्टमर्स को केनरा पेंशनर लोन स्कीम ऑफर करता है।