लोगों को सुविधाओं का लाभ देने और फ्रॉड से बचने के लिए आधार को विभिन्न दस्तावेज़ों के साथ लिंक करने की सलाह दी जाती है। अगर आपने भी अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की रिक्वेस्ट दर्ज करा रखी है और जानना चाहते हैं कि इसे लिंक किया जा चुका है या नहीं, तो इसका स्टेटस कई तरीकों से चेक कर सकते हैं। आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए, उस बैंक के नज़दीकी ब्रांच जाकर और मोबाइल पर USSD कोड के ज़रिए आधार सीडिंग स्टेटस चेक (Aadhaar Bank Seeding Status Check) कर सकते हैं, जिसका स्टेप-बाय-स्टेप तरीका आपको इस लेख में बताया गया है-
आधार बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस UIDAI की वेबसाइट से चेक करें
आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट यानी कि UIDAI में जाकर आधार और बैंक अकाउंट लिंक करने के स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसका स्टेप-बाय-स्टेप तरीका इस प्रकार है:
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और ‘My Aadhaar’ का विकल्प चुनें
- इसके बाद ‘Bank Seeding Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलकर आएगा उसमें ‘Login’ पर क्लिक करें
- अब अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें
- ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
- आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
- इसे दर्ज करें और ‘Login’ पर क्लिक करें
- अब ‘Bank Seeding Status’ पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर अकाउंट लिंकिंग स्टेटस नज़र आएगा।
आधार सीडिंग स्टेटस बैंक जाकर पता करें
बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि उनका खाता आधार से लिंक है या नहीं? और साथ ही वे इंटरनेट का इस्तेमाल करने में भी सहज नहीं होते। ऐसे लोग अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर आधार और बैंक अकाउंट लिंक का स्टेटस जान सकते हैं। ऐसा करने के लिए बैंक जाकर बैंक अधिकारी से यह चेक करने को कहें कि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। बैंक अधिकारी चेक करने के बाद तुरंत आपको आधार-बैंक लिंकिंग स्टेटस की जानकारी देगा।
मोबाइल से जाने आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस
आधार नंबर और बैंक अकाउंट के लिंक होने या न होने के स्टेटस चेक (Aadhaar Link with Bank Account Status) करने का यह सबसे आसान तरीका है। इस तरीके की मदद से आप बिना इंटरनेट और बैंक जाए, चंद मिनटो में आधार कार्ड और बैंक अकाउंट के लिंक होने का स्टेटस जान सकते हैं। इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका नीचे बताया गया है:
- अपने मोबाइल के डायलर मे जाएं और *99*99*1# डायर करें
- ध्यान रहें इसे आधार कार्ड में अपडेटेड मोबाइल नंबर से ही चेक करें
- इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें
- दोबारा आधार नंबर डालने के बाद “Send” पर क्लिक करें
यह प्रोसेस पूरा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आधार और बैंक अकाउंट के लिंक होने (Aadhaar-bank account link) की जानकारी दिखाई जाएगी। अगर कोई जानकारी स्क्रीन पर नज़र नहीं आती तो इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है। ऐसा होने पर आपको इसे लिंक करना होगा। अगर पहले से ही लिकिंग की रिक्वेस्ट दर्ज करा चुके हैं लेकिन बहुत दिन बीत जाने के बावजूद लिंक नहीं हुआ है तो आपको लिंक करने की प्रक्रिया को फिर से दोहराना होगा।
आधार से बैंक अकाउंट लिंक करने के क्या फायदें हैं?
आधार के बैंक अकाउंट से लिंक होने के कई फायदें हैं जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है:
- अगर आपका बैंक अकाउंट और आधार लिंक है तो आप विभिन्न सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।
- इसके अलावा, स्कॉलरशिप, मनरेगा जैसी तमाम सरकारी स्कीम्स का फायदा उठाने के लिए बैंक और आधार लिंक होना चाहिए।
- आधार लिंक होने पर आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी मज़बूत होती है।
- इससे आइडेंटिटी वेरीफिकेशन में आपको मदद मिलती है।
- बैंक को भी आपकी पहचान को वेरीफाई करने पर आसानी होती है।
- किसी भी तरह के फ्रॉड की संभावना कम होती है।
आधार बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस से संबंधित प्रश्न
आधार और बैंक सीडिंग स्टेटस कैसे चेक करें?
आधार और बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए आप बैंक के निकटतम ब्रांच जा सकते हैं, UIDAI या फिर USSD कोड *99*99*1# के ज़रिए इसे चेक कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक न होने पर क्या होगा?
वैसे तो आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। लेकिन लिंक न होने पर आप सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी और स्कॉलरशिप आदि का लाभ नहीं ले पाएंगे।
बैंक अकाउंट से कितने आधार नंबर लिंक किए जा सकते हैं?
आप एक बैंक अकाउंट में सिर्फ एक ही आधार नंबर को लिंक कर सकते हैं। वहीं एक आधार नंबर कई सारे बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है।
मेरा कौन-सा बैंक आधार कार्ड से लिंक है, इसे कैसे चेक करें?
यह जानने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर अन्य जानकारियों के साथ ‘Bank Seeding Status’ पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आपके आधार से लिंक सभी बैंक अकाउंट की डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर नज़र आएगी।
आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?
आधार को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता।
क्या बैंक जाकर आप आधार-लिंकिंग स्टेटस चेक किया जा सकता है?
हां, आप बैंक जाकर आधार लिंकिंग स्टेटस के बारे में पता कर सकते हैं।