आज के समय में आधार कार्ड ज़रूरी दस्तावेजों में से एक बन गया है। बैंक खाता खुलावाने से लेकर पैन कार्ड बनवाने और आईडी प्रूफ तक के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत होती है। ऐसे में अगर आपके पास आधारकार्ड नहीं है तो बनवा लें। या फिर मौजूदा आधार कार्ड में नाम, पता या एड्रेस जैसी कोई गलती होने पर उसे ठीक करवा लें। नया आधार कार्ड बनाने, आधार कार्ड करेक्शन या आधार अपडेट (Aadhaar Update) के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होती है जानने के लिए लेख पढ़ें:
आधार कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स
आधार कार्ड 12 अंकों की एक यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर है, जो भारत सरकार की तरफ से UIDAI जारी करता है। अगर कोई व्यक्ति नए आधार कार्ड के लिए एनरोल करना चाहता है तो उसे UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एक फॉर्म भरना होगा। फिर इस फॉर्म आधार केंद्र में जाकर जमा करना होगा। फॉर्म के साथ आधार कार्ड बनाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे, जिससे आवेदक की जानकारियों को वेरिफाई किया जा सके।
नए आधार कार्ड के लिए आईडी प्रूफ के डाक्यूमेंट्स
पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा भी कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट्स हैं, जिन्हें आधार कार्ड के लिए पहचान प्रमाण के रूप में जमा कर सकते हैं। आधार बनवाने के लिए दस्तावेज की लिस्ट निम्न प्रकार है।
- सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) द्वारा जारी किया गया सेवा फोटो पहचान कार्ड
- फोटो के साथ ST/SC/OBC सर्टिफिकेट, फोटो क्रेडिट कार्ड, फोटो बैंक ATM कार्ड,
- हथियार का लाइसेंस, नरेगा रोजगार कार्ड, नाम और फोटो के साथ बैंक पासबुक, मैरेज सर्टिफिकेट, RSBY कार्ड
- MP/MLA/MLC/निगम पार्षद और ग्राम पंचायत मुखिया या इसके समकक्ष अधिकारी (ग्रामिण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी किया गया पहचान प्रमाण जिसमें आवेदक का फोटो हो
- मान्यता प्राप्त शेल्टर होम्स, अनाथालयों आदि के वार्डन/सुपरिटेंडेंट/मैट्रन/संस्था के प्रमुख द्वारा सर्टिफिकेट
- विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र या एक विकलांगता पहचान पत्र जो राज्य सरकार, केंद्रशासित प्रदेश सरकार या फिर ऐसे किसी प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो
- आवेदक का पता कार्ड जिसमें नाम और फोटो दोनों हो जो मूल रूप से डाक विभाग द्वारा जारी किया गया हो
- EPFO द्वारा जारी किया पहचान प्रमाण पत्र जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो हो
आधार रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी एड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स
आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के समय इससे जुड़ें सही दस्तावेजों को देना बेहद जरूरी है, ताकि आपके आधार में कोई गलत जानकारी न अपडेट हो जाए। आप निम्नलिखित बताए गए डाक्यूमेंट्स में से कोई सा भी एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड के लिए जमा करवा सकते हैं:
- वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और बैंक पासबुक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट
- बिजली बिल या पानी बिल, टैलिफोन से संबंधित लैंडलाइन बिल या फिर होम टैक्स रसीद, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट और गैस कनेक्शन बिल (उपरोक्त सभी का पिछले तीन महीने का बिल)
- नरेगा का रोजगार कार्ड, पेंशनर कार्ड, बिमा पॉलिसी और CGHS कार्ड या ECHS कार्ड
- मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी किया गया आईडेंटिटी कार्ड या स्कूल आईडेंटिटी कार्ड
- नाम और पते के साथ स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC)/ स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)
- EPFO द्वारा जारी किया पहचान प्रमाण पत्र जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो हो
- नाबालिगों के लिए, माता-पिता का पासपोर्ट आवश्यक है
- केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आवास आवंटन पत्र (3 साल से ज़्यादा पुराना न हो)
आधार कार्ड दस्तावेज से सम्बंधित प्रश्न
आधार कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
आमतौर पर आधार कार्ड बनवाने के लिए आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड), एड्रेस प्रूफ (रेंट एग्रीमेंट, बैंक पासबुक, टेलीफोन बिल, बिज़ली बिल) और जन्म सत्यापन (बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल आईडी और पासपोर्ट) जैसे डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।
नया आधार कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
आधार बनने में नामांकन की तारीख से 90 दिनों का समय लगता है।
आधार कार्ड में एड्रेस या पता अपडेट करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
आधार कार्ड में पता चेंज करवाने या एड्रेस अपडेट करवाने के लिए आधार एनरोलमेंट के समय आपने जो निवास प्रमाण पत्र के लिए डॉक्यूमेंट्स दिए होंगे, वही डॉक्यूमेंट्स लगेंगे। आप उन्हीं दस्तावेजों में से किसी एक की मदद से आधार में एड्रेस अपडेट करवा सकते है।
आधार कार्ड पर नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं?
UIDAI के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर अपने आधार डेटा में जीवनभर में सिर्फ दो बार ही आपना नाम बदलवा सकता है।
NRIs के लिए आधार कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
ऐसे एनआरआई, जिनका भारतीय पासपोर्ट (वयस्क या बच्चा) वैलिड है, वह आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आधार कार्ड आवेदन के लिए उनके लिए यूआईडीएआई द्वारा मान्यता दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं:
- पहचान प्रमाण पत्र- (इनमें से कोई एक) पैन/राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- एड्रेस प्रूफ- पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, यूटिलिटी बिल, बैंक पासबुक आदि (इनमें से कोई एक)
- जन्म प्रमाण पत्र- पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड आदि (इनमें से कोई एक)
बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड कैसे बनवाएं?
अगर आपके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो ऐसे मामले में आप अपने परिवार के मुखिया (HoF) के जरिए आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आधारकार्ड में किसी का सरनेम चेंज करने के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट चाहिए?
अक्सर शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम बदलवाने की जरूरत पड़ती है। इस काम के लिए वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट आदि जैसे डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।