ईपीएफओ अपने सदस्यों के लिए कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है। इस सुविधाओं का लाभ आप EPFO login/UAN member login/EPF member login के जरिए ऑनलाइन ले सकते हैं। अगर आफ ईपीएफओ लॉगिन प्रोसेस के बारे में नहीं जानते तो चलिए इस लेख में EPFO पोर्टल लॉग-इन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं:
ईपीएफओ क्या है?
EPFO का फुल फॉर्म कर्मचारी भविष्य निधि संगठन होता है। ये एक संवैधानिक निकाय है, जो प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के पेंशन से संबंधित कार्यों को देखता है। ईपीएफओ तीन तरह के स्कीम्स चलाता है
- कर्मचारी भविष्य निधि स्कीम 1952 (EPF)
- कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 (EPS)
- कर्मचारी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 (EDLI)
ईपीएफओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
अगर आप ईपीएफओ अकाउंट होल्डर हैं तो नीचे बताएं गए तरीकों को फॉलो करके खुद को ईपीएफओ पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं:
- ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर जाएं और “Activate UAN” पर क्लिक करें
- इसके बाद अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे- UAN/member ID समेत अपना आधार नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरें
- ये सब जानकारी भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एक PIN नंबर जाएगा। इसे भरें और आपका EPF/UAN मेंबर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
EPFO मेंबर पोर्टल पर लॉग-इन कैसे करें?
कर्मचारी के लिए लॉग-इन प्रोसेस
रजिस्ट्रेशन करने के बाद ईफीएफओ में लॉग-इन की बारी आती है। नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करके आप EPFO employee login/PF employee login कर सकते हैं:
- EPFO यूनिफाइड लॉगिन पोर्टल पर जाएं
- “Services” सेक्शन में ‘For Employees’ पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा फिर‘Member UAN/Online Services’ पर जाएं। आप चाहें तो सीधे EPFO मेंबर पोर्टल/e-SEWA पोर्टल पर भी जा सकते हैं
- अब पेज पर दिख रहे UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरकर साइन-इन (Sign In) पर क्लिक करें
- अब 6 डिजिट वाला OTP और कैप्चा कोड भरकर ‘Submit’ पर क्लिक करें। इस तरह आपका EPF अकाउंट या पीएफ लॉगिन हो जाएगा।
नियोक्ता के लिए लॉग-इन प्रोसेस
- EPFO के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, फिर “Services” सेक्शन पर ‘For Employers’ पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नया डैशबोर्ड खुलेगा यहां ‘Online ECR/Challan Submission/OTCP’ पर क्लिक करें। इसके अलावा आप EPF Unified Portal for Employers के जरिए डायरेक्ट इस पेज पर जा सकते हैं। (सुनिश्चित करें कि आपने ‘employer’s Sign in’ के ज़रिए ही लॉग-इन किया है ना कि ‘Establishment Sign In’ के जरिए)
- एंप्लॉयर अपनी कंपनी के रजिस्ट्रेशन करने के बाद आसानी से लॉग-इन कर सकता है। ‘Services’ सेक्शन में ‘Online Registration for establishment ‘ का ऑप्शन होता है। यहां दिए गए निर्देश मैनुअल को पढ़ें और आगे की प्रक्रिया करें।
ईपीएफओ पासवर्ड रिसेट (EPFO Password Reset) का तरीका
अगर आप अपना ईपीएफओ पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रिसेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- ‘EPFO/UAN Member e-seva’ पोर्टल पर जाएं और ‘Forgot password’ पर क्लिक करेंI
- अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) डालें और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर वेरिफाई करें।
- अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि भरकर वेरिफाई पर क्लिक करें
- फिर कैप्चा कोड, अपना आधार नंबर दर्ज करें, सहमति दें और “वेरिफाई करें” पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वैरीफाई करें जिस पर OTP भेजा गया होगा।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को सबमिट करें। आप सीधे पासवर्ड रिसेट (‘password reset’) पेज पर चले जाएंगे।
- नया पासवर्ड डालें, ‘Confirm‘ करें और सबमिट पर क्लिक करें। इस तरह आपका ईपीएफओ का पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।
EPF ऑनलाइन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया और स्टेटस चेक करने का तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें। EPF अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट/रजिस्टर (EPF Mobile Number Update/Registration) करने के प्रोसेस के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें। पीएफ पासबुक डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें।
EPFO Login से संबंधित सवाल
ईपीएफओ क्लेम स्टेटस (EPFO Claim Status) कैसे चेक करें?
आप अपने वर्तमान क्लेम स्टेटस को चेक करने के लिए EPFO पोर्टल पर जाएं। फिर ‘Our Services’ सेक्शन पर जाएं और ‘For Employees’ पर क्लिक करें। आपको ‘Know Your Claim status’ का ऑप्शन दिखेगा।
ईपीएफ ऑनलाइन ट्रांसफर कैसे करें?
कर्मचारी के नौकरी बदलने पर ईपीएफ ट्रांसफर की आवश्यकता होती है। इसके लिए कर्मचारी को अपने UAN से यूएएन सदस्य लॉगिन पोर्टल/ईपीएफ सदस्य लॉगिन पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद ‘Online Services’ पर जाकर ‘ट्रांसफर रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करें।
ईपीएफओ पोर्टल पर मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर (Register Mobile Number on EPFO) करें?
- EPFO पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। “Activate UAN” पर क्लिक करें।
- अपना UAN, नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।
- “Get Authorization Pin” पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
- अपने यूएएन को एक्टिवेट करने के लिए इस OTP को दर्ज करें, इसके साथ ही आपका मोबाइल नंबर आपके EPF से रजिस्टर्ड हो जाएगा।
ईपीएफओ पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए कौन-से आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
ईपीएफओ लॉग-इन करने के लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती। आप सीधे EPFO member login पर जाकर अपने Universal Account Number (UAN) और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।
पीएफ का पासवर्ड भूल गए तो कैसे पता करें?
अगर आप अपने पीएफ का पासवर्ड भूल गए हैं तो इसे रिसेट करने के लिए ईपीएफओ के वेबसाइट पर जाएं, फॉर्गेट पासवर्ड पर क्लिक करें। अपना UAN और कैप्चा कोड डालें और पूछे गए पर्सनल डिटेल्स को भरकर सबमिट करें। फिर आधार नंबर और ओटीपी डालकर पासवर्ड रिसेट करें।