आधार कार्ड

आधार का गलत इस्तेमाल रोकना है? ऐसे लॉक/अनलॉक करें अपना बायोमेट्रिक डाटा

आधार का गलत इस्तेमाल रोकना है? ऐसे लॉक/अनलॉक करें अपना बायोमेट्रिक डाटा
Bharti
Bharti

अपने आधार कार्ड के दुरुपयोग को रोकने के लिए और किसी भी तरह के फर्रीवाड़े से बचने के लिए इसके बायोमेट्रिक डेटा को लॉक किया जा सकता है। UIDAI आधार कार्ड यूज़र्स को अपने बायोमेट्रिक डाटा को अस्थायी रूप से लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देता है। चलिए जानते हैं इसका तरीका…

बायोमेट्रिक लॉकिंग क्या है?

आधार का इस्तेमाल बैंक अकाउंट खोलने, नया सिम लेने समेत कई कामों के लिए किया जाता है। आधार कार्ड पहचान का सबसे मज़बूत दस्तावेज़ है। इसे बनवाते समय हर व्यक्ति को अपना बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट,फेस और आईरिस स्कैन प्रदान करना पड़ता है। यूज़र्स के बायोमेट्रिक डेटा (aadhaar biometric data) का इस्तेमाल प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है।

लेकिन अगर आधार गलत हाथों में लग जाता है, तो इससे धोखाधड़ी, पहचान की चोरी जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डेटा को लॉक किया जा सकता है, इसी सुविधा को बायोमेट्रिक लॉकिंग के नाम से जाना जाता है। बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने के बाद कोई भी आपके आधार का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। क्योंकि इसे लॉक करने के बाद इसका इस्तेमाल तभी किया जा सकता है, जब इसे वापस अनलॉक किया जाएगा।

बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कैसे करें

UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से आधार बायोमेट्रिक डेटा को ऑनलाइन लॉक (aadhaar biometric lock online) किया जा सकता है, इसका तरीका नीचे बताया गया है:-

  • सबसे पहले UIDAI के MyAadhaar पोर्टल पर जाएं।
  • अब ‘Lock/Unlock Aadhaar’ का विकल्प ढुंढें और उस पर क्लिक करें
  • ‘Next’ का बटन दबाएं
  • इसके बाद अपनी वर्चुअल आईडी, नाम, पिन और कैप्चा कोड डालें
  •  ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
  • आपके रजिस्टर्ड नंबर एक OTP भेजा जाएगा, उसे दर्ज करें।

* इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि आधार कार्ड को वर्चुअल आईडी के बिना लॉक नहीं किया जा सकता। वर्चुअल आईडी (virtual aadhaar id) 16 अंकों का एक नंबर है जिसे आप यूआईडीएआई (Uidai) की वेबसाइट के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं।

mAadhaar ऐप के माध्यम से भी कर सकते हैं लॉक

अगर आपके फोन में mAadhaar ऐप है तो आप इसके माध्यम से भी आधार बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं, इसका तरीका नीचे बताया गया है:-

  • mAadhaar ऐप में अपने मोबाइल नंबर के ज़रिए लॉगिन करें
  • इसके बाद  ‘My Aadhaar’ के आइकन पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और OTP दर्ज करें
  • अब ‘Biometrics Lock’ पर क्लिक करें
  • इतना करने के बाद आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लॉक हो जाएंगी।

आधार बायोमेट्रिक डिटेल अनलॉक कैसे करें

आधार यूज़र्स का बायोमेट्रिक डेटा तब तक लॉक (aadhar card lock) रहेगा, जब तक वे इसे खुद अनलॉक नहीं करते। इसे कुछ समय के लिए अनलॉक किया जा सकता है या फिर आप लॉकिंग सिस्टम को ही डिसेबल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। अगर लिंक नहीं है तो आप नज़दीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या फिर मोबाइल अपडेट एंड प्वाइंट जाकर इसे लिंक करा सकते हैं।

आप UIDAI वेबसाइट, m-Aadhaar ऐप के ज़रिए आधार को ऑनलाइन अनलॉक कर सकते हैं। वैसे तो इसे अनलॉक भी उसी तरीके से किया जा सकता है जिस तरीके से आपने आधार को लॉक किया था।

बायोमेट्रिक डेटा को ऑफलाइन लॉक/अनलॉक करने का तरीका

बायोमेट्रिक डेटा को ऑफलाइन लॉक/अनलॉक करने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर या फिर आधार सेवा केंद्र (ASK) जाना होगा। वहां जाकर मौजूदा अधिकारी को इसकी जानकारी दें और अपनी आधार डिटेल्स प्रदान करें।

बायोमेट्रिक लॉक को डिसेबल कैसे करें?

चलिए बायोमेट्रिक लॉक फीचर को डिसेबल करने का तरीका जानते हैं:-

  • इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
  • अब  ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करें
  • एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें अपना आधार नंबर, कैप्चा डालें
  • अब ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
  • नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें और ‘Submit’ करें
  • ‘Enable/Disable Locking System’ पर क्लिक कर इसे अनलॉक करें।

आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक से संबंधित प्रश्न

आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक करने के तरीके क्या हैं?

आप UIDAI की वेबसाइट या फिर mAadhaar ऐप के माध्यम से इसे लॉक या फिर अनलॉक (Aadhaar Lock & Unlock Features) कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक लॉक को हमेशा के लिए डिसेबल कैसे करें?

अगर आप बायोमेट्रिक लॉक की सुविधा को हमेशा के लिए डिसेबल करना चाहते हैं, तो यह काम UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है।

क्या बायोमेट्रिक डेटा को ऑफलाइन लॉक/अनलॉक किया जा सकता है?

हां, आप आधार एनरोलमेंट सेंटर या फिर आधार सेवा केंद्र (ASK) जाकर इसे ऑफलाइन लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने के लिए किन चीज़ों की ज़रूरत होगी?

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका नंबर आधार में रजिस्टर्ड होना चाहिए और आपके पास वर्चुअल आईडी होनी चाहिए।

बायोमेट्रिक डेटा लॉक होने के बाद क्या होगा?

एक बार बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने के बाद, जब भी इसका इस्तेमाल ऑथेंटिकेशन के लिए किया जाएगा, तब एरर कोड (error code) ‘330’ स्क्रीन पर दिखाई देगा। इस कोड का मतलब है कि आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक है और किसी भी तरह के ऑथेंटिकेशन के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

बायोमेट्रिक डेटा लॉकिंग के ज़रिए कौन-से डेटा लॉक किए जा सकते हैं?

इस सुविधा के ज़रिए आपके फिंगरप्रिंट, फेस, आइरिस जैसे बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर दिया जाता है।

क्या आधार बायोमेट्रिक लॉक करने में कोई चार्जे़स भी लगते हैं?

नहीं, इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर किसी तरह के चार्ज़ेस का भुगतान नहीं करना पड़ता।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti