अगर आपने अभी तक अपने पीएफ अकाउंट में ई-केवाईसी (epfo kyc) अपडेट नहीं किया है, तो आपको आगे चलकर परेशानी हो सकती है। इससे बचने के लिए आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पीएफ अकाउंट में KYC अपडेट कर सकते हैं। केवाईसी अपडेट करने का तरीका (epf kyc kaise kare) जानने के लिए ये लेख पढ़ें।
पीएफ अकाउंट में केवाईसी कैसे अपडेट करते हैं?
आप पीएफ खाते में केवाईसी विवरण आसानी से अपडेट कर सकते हैं। EPFO KYC Online Update करने का प्रोसेस इस प्रकार है।
- EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं
- अब अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करें, कैप्चा भर पोर्टल पर लॉग इन करें।
- टॉप मेनू बार पर जाएं और ‘Manage’ का विकल्प चुनें।
- अब ड्रॉप डाउन मेनू से ‘KYC’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें ‘Document Types’ का ऑप्शन होगा।
- आपके पास जो भी डॉक्यूमेंट्स हैं उसके आगे लगे चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
- उन डॉक्यूमेंट्स से संबंधित डिटेल्स भरें।
- सभी डिटेल्स को भरने के बाद फिर से चेक करें और ‘Save’ पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद जानकारी एंप्लॉयर के पास चली जाएगी।
- आप ‘KYC Pending for Approval’ ऑप्शन पर जाकर अपने KYC डॉक्यूमेंट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
- केवाईसी डिटेल्स अप्रूव होने के बाद ‘Digitally Approved KYC’ का स्टेट्स दिखाई देगा।
पीएफ अकाउंट में केवाईसी अपडेट करने के लिए दस्तावेज़
ऑनलाइन पीएफ अकाउंट में केवाईसी अपडेट करते वक्त आपको इन दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ सकती है:
PF Account KYC अपडेट करने के बाद स्टेट्स चेक करने का तरीका
एक बार पीएफ अकाउंट में केवाईसी अपडेट कर दें, तो उसका स्टेटस चेक करना न भूलें। आप नीचे दिए गए तरीकों के ज़रिए पीएफ केवाईसी अपडेट स्टेटस कर सकते हैं:
UAN Card से पीएफ केवाईसी स्टेटस चेक करें
- ई-सेवा पोर्टल पर जाकर अपने पीएफ अकाउंट में लॉगिन करें।
- अब “View” पेज के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद ‘UAN Card’ का विकल्प दिखाई देगा।
- आपके पीएफ अकाउंट में केवाईसी पूरी होने पर यूएएन कार्ड के सामने “Yes” लिखा होगा।
KYC टैब में अप्रूव्ड डॉक्यूमेंट्स चेक करें
आपने KYC के लिए जो डॉक्यूमेंट्स सबमिट किए थे, उनमें से कितने डॉक्यूमेंट्स अप्रूव हुए हैं, यह चेक कर आप पता लगा सकते हैं कि आपकी KYC अप्रूव हुई है या नहीं। चेक करने का तरीका नीचे बताया गया है:
- मेंबर ई-सेवा पोर्टल पर जाकर अकाउंट में लॉगिन करें
- अब ‘KYC’ ऑप्शन चुनें
- इसके बाद ‘Digitally Authorized KYC’ के विकल्प में जाकर अप्रूव्ड डॉक्यूमेंट्स चेक कर लें।
EPF अकाउंट में कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपडेट करने का तरीका
कई बार पीएफ अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस जैसी जानकारी को बदलने की ज़रूरत पड़ सकती है, इन्हें बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं और लॉगिन करें
- मेनू पर जाकर ‘Manage’ का विकल्प चुनें।
- ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘Contact Details’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- ‘Change mobile number’ और ‘Change email ID’ के ऑप्शन के सामने मौजूद बॉक्स पर चेक करें।
- जो कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं, उसे दर्ज करें।
- अब ‘Get Authorisation PIN’ पर क्लिक करें
- ऑथोराइज़ेशन के लिए आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।
- OTP वेरिफिकेशन के बाद कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपडेट कर दी जाएंगी।
EPFO में बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड करने का तरीका
अपने EPFO अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड करना ज़रूरी है। कुछ बैंकों में डिटेल्स ऐड करने के लिए एंप्लॉयर का अप्रूव्ल लेना होता है, वहीं कुछ बैंकों में अप्रूव्ल के बिना डिटेल्स ऐड की जा सकती हैं। नीचे PF अकाउंट में बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड करने के तरीके के बारे में बताया गया है:
- सबसे पहले EPFO के मेंबर पोर्टल पर जाएं
- अब ‘Services’ पर क्लिक कर ‘For Employees’ का विकल्प चुनें
- अपने अपने UAN नंबर और पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद ‘Manage’ के ऑप्शन पर जाकर ‘KYC’ का विकल्प चुनें
- अब बैंक चुनें और अपना अकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि जानकारी दर्ज करें
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद ‘Save’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब अपने एंप्लॉयर के पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा कराएं।
- एक बार डॉक्यूमेंट वेरिफाई हो जाने के बाद ‘Digitally Approved KYC’ का स्टेटस दिखाई देगा।
पीएफ में KYC अपडेट कराना क्यों ज़रूरी है?
पीएफ अकाउंट में केवाईसी अपडेट करने के कई फायदें हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है:
- EPF अकाउंट में KYC न कराने पर आप अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकते।
- PF अकाउंट को ट्रांसफर करने के लिए KYC होनी ज़रूरी है।
- बिना KYC के आप ई-नॉमिनेशन फाइल नहीं कर सकते।
- KYC न करने पर आपको कई ऑनलाइन सर्विस का लाभ नहीं मिलेगा।
- जिन लोगों ने अपने PF अकाउंट में KYC की प्रक्रिया पूरी की होती है, उन्हें उनके मंथली पीएफ बैलेंस से संबंधित अपडेट भेजे जाते हैं।
EPF अकाउंट में KYC अपडेट करने से संबंधित प्रश्न
पीएफ केवाईसी अपडेट करने में कितने दिन लगते हैं?
आमतौर पर , डॉक्यूमेंट्स को रिव्यू करने और अप्रूव करने में 3 से 5 दिन का समय लगता है। डॉक्यूमेंट्स अप्रूव (epf kyc approval time) हो जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाता है।
KYC डॉक्यूमेंट्स कौन अप्रूव करता है और कैसे?
UAN पोर्टल में KYC डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने पर बाद उन्हें रिव्यू करने और अप्रूव करने का काम एंप्लॉयर का होता है।
अपना पीएफ KYC स्टेटस कैसे चेक करें?
आप सदस्य ई-सेवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अपना पीएफ KYC स्टेटस चेक कर सकते हैं।
UAN KYC अपडेट से जुड़ा कोई भी सवाल होने पर किसे संपर्क करें?
कोई भी सवाल होने पर आप EPFO हेल्पडेस्क के 1800 118 005 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर कोई तकनीकी सहायता चाहते हैं तो आप dd.caiu@epfinida.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
क्या KYC अपडेट करने के लिए डॉक्यूमेंट्स PF पोर्टल में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होते हैं?
नहीं, KYC के लिए आपको डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। आपको बस उस डॉक्यूमेंट का नंबर, नाम और उससे संबंधित जानकारी दर्ज करनी होती है।