पैन कार्ड

PAN Card Correction: पैन कार्ड में है कोई गलती, इन तरीकों से करें ठीक

PAN Card Correction: पैन कार्ड में है कोई गलती, इन तरीकों से करें ठीक
Bharti
Bharti

पैन कार्ड का इस्तेमाल कई ज़रूरी कामों जैसे बैंक खाता खोलने, इनकम टैक्स जमा करने आदि के लिए किया जाता है। ऐसे में इसमें कोई जानकारी ठीक न होने पर आपका काम अधूरा रह सकता है। पैन कार्ड में नाम, जन्म तिथि या कोई भी गलती होने पर उसे अपडेट कराने का तरीका इस लेख में जानें।

पैन कार्ड में करेक्शन करने का तरीका

कई बार पैन कार्ड में आपके नाम का स्पेलिंग गलत हो जाती है, तो आपके जन्म तिथि,एड्रेस (pan card address change), माता-पिता का नाम या अन्य जानकारी में गलती होती है। पैन कार्ड में कोई भी जानकारी गलत होने पर उसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से ठीक किया जा सकता है, नीचे पैन कार्ड करेक्शन (pan card correction) के तरीकों के बारे में बताया गया है:-

ऑनलाइन NSDL की वेबसाइट के ज़रिए ऐसे करें पैन कार्ड अपडेट 

  • सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं
  • अब ‘Application Type’ के ऑप्शन पर जाकर “Changes or Correction in existing PAN data/Reprint of PAN Card (No changes in Existing PAN Data)” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद  ‘Category’ पर जाकर कैटेगरी का चुनाव करें। अगर पैन आपके नाम पर है तो ‘Individual’ का विकल्प चुनें।
  • अब अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें।
  • फिर पैन नंबर दर्ज कर “Submit” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको उन सभी जानकारियों को अपडेट करना होगा, जिन्हें आप ठीक करना चाहते हैं।
  • अब सभी ज़रूरी दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी। इस स्लिप को प्रिंट कराएं और इसे सभी दस्तावेज़ों के साथ एक लिफाफे में डाल दें। एप्लीकेशन के साथ साइन किया हुआ दो फोटो भी उसी लिफाफे में डाल दें और उस लिफाफे के टॉप पर ‘Application for PAN Change’ लिखकर नीचे पते पर भेज दें।

NSDL को इस पते पर लिफाफा भेजें

NSDL e-Gov, इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट,

एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,

5th फ्लोर, मंत्री स्ट्रलिंग, प्लाट नंबर 341,

सर्वे नंबर. 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के करीब,

पूणे, पिन कोड – 411016

UTIITSL की वेबसाइट के ज़रिए पैन अपडेट करने के लिए यह तरीका अपनाएं

  • https://www.utiitsl.com/ पर जाएं
  • ‘PAN Card Services’ पर जाकर “Apply PAN Card” का विकल्प चुनें
  • “Change/Correction in PAN Card Details” पर क्लिक करें
  • पैन नंबर दर्ज करें, पैन कार्ड मोड डालें और “Submit” का बटन चुनें
  •  फिर से पैन नंबर दर्ज करें और “Ok” पर क्लिक करें
  • अपना नाम, पता और अन्य जानकारी डालकर “Next Step” का बटन डबाएं
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और “Submit” का विकल्प चुनें।

इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा। पैन कार्ड अपडेट रिक्वेस्ट दर्ज करने के 15 दिनों के भीतर पैन में जानकारी अपडेट (pan card update online) कर दी जाती हैं। अपडेट हो जाने के बाद आपका पैन कार्ड डाक के माध्यम से आपके पास भेज दिया जाता है।

पैन सेंटर जाकर ऑफलाइन पैन कार्ड अपडेट कैसे कराएं?

पैन कार्ड ऑफलाइन अपडेट करने के लिए आपको अपने नज़दीकी पैन सेंटर जाना होगा, जिसका तरीका नीचे बताया गया है:-

  • ऑनलाइन पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करें
  • आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अटैच करें
  • अब इस NSDL कलेक्शन या पैन सेंटर में जाकर जमा कराएं
  • जमा कराते वक्त आपसे फीस ली जाएगी
  • इसके बाद आपको 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा जिससे आप पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

पैन कार्ड अपडेट हुआ या नहीं? ऐसे चेक करें

ऑनलाइन पैन कार्ड अपडेट स्टेट्स को चेक करने के लिए नीचे आसान तरीकें बताए गए हैं:-

  • NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं
  • ‘Know Status of PAN application’ या ‘Track PAN card’ का विकल्प चुनें
  •  ‘Acknowledgement Number’ दर्ज करें
  • अब कैप्चा कोड डालकर ‘Submit’ का विकल्प चुनें
  • इतना करने के बाद आपके पैन कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

पैन अपडेट कराने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ हैं ज़रूरी?

पैन कार्ड में जानकारी अपडेट कराने के दौरान आपको पैन कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी। इसके अलावा आपसे पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और जन्म तिथि प्रमाण के लिए दस्तावेज़ मांगे जाएंगे। इनके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट या मार्कशीट जैसे दस्तावेज़ जमा करा सकते हैं।

पैन कार्ड अपडेट कराने पर लगेगी इतनी फीस

पैन कार्ड करेक्शन फीस (pan card correction fees) इस बात में निर्भर करती है कि आपको पैन कार्ड की हार्ड कॉपी चाहिए या नहीं। और आपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है या ऑफलाइन। अगर आपने पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई किया है तो आपको 110 रु. का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप किसी और देश में पैन कार्ड की डिलीवरी लेते हैं, तो आपको 910 रु. की फीस का भुगतान करना होगा। वहीं ई-पैन कार्ड लेने पर कम फीस का भुगतान करना पड़ता है।

पैन कार्ड अपडेट से संबंधित प्रश्न

पैन कार्ड अपडेट होने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर पैन कार्ड में एड्रेस, जन्म तिथि जैसी जानकारी को अपडेट करने पर 15 दिनों का वक्त लगता है।

पैन कार्ड में आधार के मुताबिक एड्रेस अपडेट (pan card address update) कैसे कराएं?

पैन कार्ड में अपने आधार कार्ड के मुताबिक एड्रेस अपडेट कराने के लिए आपका पैन और आधार लिंक होना चाहिए। एड्रेस मुफ्त में अपडेट कराया जा सकता है, इसके लिए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserAddressUpdate.html वेबसाइट पर जाएं। अपना पैन और आधार नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा उसे दर्ज करें और सबमिट करें।

पैन कार्ड अपडेट करने के बाद उसे डाउनलोड कैसे करें?

पैन कार्ड का स्टेटस अपडेट हो जाने के बाद आप इन तरीकों से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं
  • ‘Download e-PAN/ e-PAN XML’ का विकल्प चुनें
  • पैन नंबर, जन्म तिथि जैसी जानकारी दर्ज करें
  • कैप्चा कोड डालें और ‘Submit’ का ऑप्शन चुनें

यह करने के बाद आपका ई-पैन डाउनलोड कर दिया जाएगा या फिर आपको ईमेल के ज़रिए पैन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भेजा जाएगा।

पैन कार्ड में कितनी बार करेक्शन की जा सकती है?

पैन कार्ड में जानकारी के आधार पर करेक्शन (pan card correction online) की सीमा तय की गई है। जैसे पैन कार्ड में आप सिर्फ एक बार अपना जेंडर और जन्मदिन बदल सकते हैं, अपने नाम को दो बार अपडेट किया जा सकता है। वहीं एड्रेस कितनी भी बार अपडेट की जा सकती है।

पैन कार्ड अपडेट हुआ कि नहीं कैसे पता करें?

पैन कार्ड अपडेट करने के लिए आपको अपडेट स्टेटस चेक करना होगा। इसे आप NSDL या UTIISL की वेबसाइट में जाकर बदल सकते हैं, जिसका तरीका ऊपर दिया गया है।

क्या पैन कार्ड दो दिनों में अपडेट हो सकता है?

नहीं, पैन कार्ड 2 दिनों में अपडेट नहीं किया जा सकता। इसे अपडेट करने और पैन कार्ड की हार्ड कॉपी रेडी होकर आपके पास आने में लंबा समय लग सकता है।

पैन कार्ड करेक्शन के लिए कौन-सा फॉर्म (pan card correction form) भरा जाता है?

पैन कार्ड का करेक्शन कराते में फॉर्म 49A भरा जाता है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti