अगर आपका कोटक महिंद्रा बैंक में खाता है, तो आप उसका बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं। घर बैठे बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS, मिस्ड कॉल आदि। इसके अलावा, ऑफलाइन भी बैलेंस की जानकारी ली जा सकती है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपने कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक (Kotak Mahindra Balance Enquiry in Hindi) कर सकते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?
कोटक महिंद्रा बैंक अपने कस्टमर्स को कई ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑप्शन देता है जिनकी मदद से यूज़र्स अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं। इनके साथ ही, ऐसे यूज़र्स जिनके पास एक फीचर फोन हैं जिसमें स्मार्टफोन जैसी इंटरनेट के इस्तेमाल की सुविधा नहीं है, उन्हें बैंक द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए SMS और मिस्ड कॉल बैंकिंग की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। नीचे बैलेंस चेक करने के इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक नंबर
आप कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट बैलेंस टोल फ्री नंबर, एसएमएस नंबर और व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अलग अलग नंबर नीचे बताये गए हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर
कोटक महिंद्रा बैंक के टोल-फ्री नंबर 1800 274 0110 पर मिस्ड कॉल करें। इसके बाद, आपके फोन में एक SMS भेजा जाएगा जिसमें आपके बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी होगी। ध्यान रहे, बैलेंस जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही कॉल करें।
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक एसएमएस नंबर
आप SMS के ज़रिए भी कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9971056767 और 5676788 पर “BAL” लिखकर भेजना होगा। जिसके बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमें आपके बैलेंस की जानकारी होगी।
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक व्हाट्सऐप नंबर
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए Kotak Mahindra Bank Balance check WhatsApp Number 022 66006022 को अपने फोन में सेव करें। फिर व्हाट्सऐप पर जाकर इस नंबर पर ‘Bal’ लिखकर भेजें। लेकिन ध्यान रहे, व्हाट्सऐप की मदद से बैलेंस और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आपका नंबर इसके लिए रजिस्टर होना चाहिए। व्हाट्सऐप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए बैंक के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9718566655 पर मिस्ड कॉल करें।
ये भी पढ़ें: गलत UPI अकाउंट में ट्रांसफर हुआ पैसा वापस कैसे लें
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने के ऑफलाइन तरीके
आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक खाते की अकाउंट बैलेंस को ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं। खाते की शेष राशि को ऑफलाइन चेक करने के लिए आप एटीएम और बैंक शाखा में जा सकते हैं।
ATM जाकर चेक करें कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस
आप अपने घर के नज़दीक मौजूदा कोटक महिंद्रा बैंक के ATM जाकर भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। मशीन में अपना ATM कार्ड डालें और अपना 4 अंकों का पिन दर्ज करें। कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस इन्क्वारी से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें।
बैंक जाकर चेक करें कोटक बैंक अकाउंट बैलेंस
कोटक महिंद्रा के किसी भी ब्रांच में जाकर बैलेंस की जानकारी ली जा सकती है। इसके लिए आपको अपना पासबुक ले जाना होगा, जिस पर बैलेंस और ट्रांजैक्शन की सारी डिटेल्स की एंट्री की जाती है। आप बैंक में मौजूदा अधिकारी से या फिर वहां मौजूदा एंट्री मशीन के ज़रिए अपने पासबुक में सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी प्रिंट करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कोटक महिंद्रा बैंक एफडी
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने के ऑनलाइन तरीके
ऐसे 3 तरीके हैं जिनके ज़रिए ऑनलाइन कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इन सभी तरीकों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए चेक करें कोटक बैंक अकाउंट बैलेंस
इस सुविधा के ज़रिए बैलेंस देखने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक की नेट बैंकिंग में लॉगिन करना होगा। आप जैसी ही लॉगिन करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपके अकाउंट की सारी डिटेल्स होगी, जिसमें आपका बैंक अकाउंट बैलेंस भी शामिल है।
811 मोबाइल बैंकिंग से देखें कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस
मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए बैलेंस चेक करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स इस प्रकार है:
- मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें
- अब ‘Banking’ पर क्लिक करें
- इसके बाद ‘Account Activity’ का ऑप्शन चुनें
- इतना करने के बाद आपके अकाउंट के पिछले सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- मोबाइल बैंकिंग की सुविधा के ज़रिए अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको कोटक महिंद्रा का मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करना होगा।
UPI से चेक करें कोटक बैंक अकाउंट बैलेंस
आजकल किसी भी बैंक का बैलेंस UPI के माध्यम से चेक करना काफी आसाना हो चुका है। UPI के ज़रिए बैलेंस की जानकारी के लिए आपके पास डेबिट कार्ड होना ज़रूरी है, जिसके ज़रिए आप ऐप में उस बैंक से संबंधित UPI आईडी बना पाएंगे। किसी भी UPI ऐप में ‘Check Balance’ में जाएं और बैंक को चुनें। इतना करने के बाद आपका बैंक बैलेंस स्क्रीन में दिखाया जाएगा।
कोटक महिंद्रा बैलेंस चेक से संबंधित प्रश्न
कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड बैलेंस कैसे चेक?
आप SMS फैसिलिटी, कस्टमर केयर को 1860 266 2666 पर कॉल कर अपने कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट बैलेंंस जान सकते हैं। SMS के ज़रिए बैलेंस की जानकारी के लिए 5676788 या 9971056767 पर ‘K CCAVBL <क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 नंबर> लिखकर भेज दें। इसके अलावा, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी बैलेंस चेक किया जा सकता है।
कोटक महिंद्रा बैंक के पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी कैसे प्राप्त करें?
पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए प्राप्त की जा सकती है।
कोटक महिंद्रा बैंक के सेविंग्स अकाउंट में कितना बैलेंस रखना चाहिए?
कोटक महिंद्रा बैंक के सेविंग अकाउंट के प्रकार के आधार पर मिनिमम बैलेंस रिक्वायरमेंट भी अलग-अलग होती हैं। उदाहरण के लिए- कोटक 811 डिजिटल बैंक अकाउंट एक ज़ीरो बैलेंस अकाउंट हैं और वहीं कोटक 811 ऐज डिजिटल सेंविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस 10,000 रु. है।
क्या कोटक महिंद्रा बैंक में ज़ीरो बैलेंस अकाउंट खोला जा सकता है?
हां, कोटक महिंद्रा बैंक दो तरह के ज़ीरों बैलेंस अकाउंट (kotak Zero Balance Account) खोलता है जिनके नाम सेविंग बैंक डिपॉज़िट अकाउंट (BSBDA) और 811 डिजिटल सेविंग्स अकाउंट हैं।
क्या कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोला जा सकता है?
हां, कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है।
कोटक महिंद्रा सेविंग्स अकाउंट में कितना ब्याज मिलता है?
वर्तमान में,कोटक महिंद्रा बैंक सेविंग्स अकाउंट में 50 लाख रु. तक के अमाउंट में 3.50% प्रति वर्ष और उससे अधिक के अमाउंट में 4.00% प्रति वर्ष की ब्याज दर प्रदान कर रहा है।
कोटक महिंद्रा बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर क्या है?
कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक करने आप बैंक का टोल-फ्री नंबर 1800 274 0110 (kotak balance enquiry number) है।