अलग-अलग निवेशकों की जरूरतों के मुताबिक पोस्ट ऑफिस (nsc post office) में कई स्कीम्स मौजूद हैं। इन सभी स्कीम्स में से पोस्ट ऑफिस की राष्ट्रीय बचत योजना यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम काफी बढ़िया स्कीम है। इस स्कीम की ब्याज दरों, आवश्यक दस्तावेज़ और विशेषताओं आदि की जानकारी इस लेख में मिलेगी।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
|
ब्याज दर
|
7.7% प्रति वर्ष
|
इन्वेस्टमेंट
|
1,000 रु. या 100 के मल्टीपल में
|
मैच्योरिटी
|
5 साल
|
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) क्या है?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस (Post Office Saving Schemes) द्वारा चलाई जाने वाली एक खास स्कीम है। इसके तहत आपको 5 साल की अवधि के लिए राशि जमा करनी पड़ती है जिस पर 7.7 फीसदी की दर से ब्याज (nsc interest rate) मिलता है। यह ब्याज दर कंपाउंडिंग आधार पर दिया जाता है।
इस स्कीम 1,000 रुपये से लेकर 100 के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश की जा सकती है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 5 साल की अवधि से पहले राशि नहीं निकाली जा सकती। हालांकि, अकाउंट होल्डर की मृत्यु के मामले में राशि निकाली जा सकती है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को 3 तरीकों से खरीदा जा सकता है:-
- इसे किसी एक व्यक्ति द्वारा या नाबालिक के मामले में उसके माता-पिता द्वारा खरीदा जा सकता है।
- इसें दो या तीन निवेशक मिलकर ज्वाइंटली खोल सकते हैं जिसमें मैच्योरिटी में राशि दोनों को बराबर बांट दी जाती है।
- इसमें ज्वाइंट अकाउंट का एक और विकल्प दिया जाता है जिसमें दो या तीन लोग इसे मिलकर खरीदते हैं लेकिन मैच्योरिटी में राशि सिर्फ एक को ही दी जाती है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में कौन निवेश कर सकता है?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की योग्यता शर्तों के बारे में नीचे बताया गया है:-
- हिंदू अनडिवाइडेड फैमिलीज (HUFs), ट्रस्ट, प्राइवेट व पब्लिक लिमिटेड कंपनियां NSC नहीं खरीद सकते।
- केवल भारतीय नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्ट कर सकते हैं, एनआरई के लिए यह स्कीम उपलब्ध नहीं है।
- 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिक (nsc for minor) भी इसे अपने नाम पर खरीद सकते हैं।
- अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो उसके नाम पर माता-पिता इसे खरीद सकते हैं।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के लिए इन दस्तावेज़ों की होगी ज़रूरत
- एप्लीकेशन फॉर्म
- पासपोर्ट साइट फोटो
- आधार कार्ड, पैन, आदि जैसे पहचान प्रमाण
- एड्रेस प्रूफ
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ऐसे करें निवेश
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्ट करने के लिए अपने नज़दीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस जाएं। वहां जाकर आपको एक
एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसे आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ आपको ऊपर बताए गए आवश्यक दस्तावेज़ भी जमा करने पड़ेंगे। आप जितनी राशि इस स्कीम के तहत निवेश करना चाहते हैं, उतनी राशि आप चेक या कैश में दे सकते हैं। इतना करने के बाद आपको NSC हार्ड कॉपी में दी जाएगी।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने के लाभ
- इस स्कीम के तहत आयकर अधिनियम के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का लाभ मिलता है।
- इसे किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है।
- सरकारी स्कीम होने की वजह से इसमें निवेश करना एकदम सुरक्षित है।
- माता-पिता इसे अपने बच्चे के नाम पर भी खरीद सकते हैं।
- ज़रूरत पड़ने पर NSC के बदले बैंकों से लोन लिया जा सकता है।
- आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं।
मैच्योरिटी में NSC से पैसे कैसे निकाले?
5 साल की मैच्योरिटी अवधि पूरी करने के बाद आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर इससे राशि निकाल सकते हैं। पैसे निकालने के लिए आपको NSC सर्टिफिकेट, पहचान प्रमाण, NSC इनकैश फॉर्म आदि जमा कराने होंगे।
नेंशनल सेंविंग सर्टिफिकेट से संबंधित प्रश्न
नेंशनल सेंविंग सर्टिफिकेट में कौन निवेश नहीं कर सकता?
इस स्कीम में हिंदू अनडिवाइडेड फैमिलीज (HUFs), ट्रस्ट, प्राइवेट व पब्लिक लिमिटेड कंपनियां और अनिवासी भारतीय निवेश नहीं कर सकते।
एक व्यक्ति कितने राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) खरीद सकता है?
आप कितने भी NSC खरीद सकते हैं। इसकी कोई निर्धारित लिमिट नहीं है।
नेंशनल सेंविंग सर्टिफिकेट खो जाने पर क्या करें?
नेंशनल सेंविंग सर्टिफिकेट खो जाने, चोरी होने या फिर खराब हो जाने पर आप पोस्ट ऑफिस जाकर डुप्लिकेट नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट का प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 5 साल में मैच्योर होता है। इससे पहले राशि निकालने की अनुमति नहीं है, लेकिन कुछ खास मामलों में ऐसा किया जा सकता है जैसे NSC धारक की मृत्यु होने पर, किसी राजपत्रित सरकारी अधिकारी द्वारा जब्त होने पर या फिर अदालत के आदेश पर।
NSC पर टैक्स बेनिफिट कैसे मिलता है?
NSC में आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 C के तहत टैक्स में 1.5 लाख रु. तक की छूट का लाभ मिलता है। इसके साथ ही, इसमें TDS भी नहीं लगता।
NSC को किन मामलों में ट्रांसफर किया जा सकता है?
NSC को ट्रांसफर करने का भी विकल्प है लेकिन ऐसा अकाउंट होल्डर की मृत्यु के मामले में, कोर्ट के ऑर्डर या फिर इसे गिरवी रखने पर जब्ती के मामले में।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे इन्वेस्ट करें?
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ऑनलाइन (nsc certificate online) निवेश करने का कोई विकल्प नहीं है। आपको इसे खरीदने के लिए नज़दीकी डाकघर जाना होगा।
एनएससी में 5 साल के लिए 1 लाख रु. जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा?
NSC में 1 लाख रुपए 5 सालों के लिए निवेश करने पर आपको मैच्योरिटी पर 1,44,995 रु. यानी ब्याज के तौर पर 44,995 रु. मिलेंगे।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में जमा की गई राशि कितने समय में डबल हो जाएगी?
वर्तमान में इसमें 7.7% का ब्याज दिया जा रहा है, उस हिसाब से जमा की गई राशि को डबल होने में करीब 10 साल तक का वक्त लग सकता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में मिनिमम कितनी रकम जमा की जा सकती है?
इसमें आप न्यूनतम 1,000 रु, जमा कर सकते हैं।
क्या NSC के बदले लोन लिया जा सकता है?
हां, आप बैंक में NSC को गिरवी रख इसके बदले लोन ले सकते हैं।