सेविंग स्कीम

PNB FD खोलने से पहले जानिए उसकी ब्याज दर, स्कीम्स, योग्यता शर्ते और दस्तावेज़

PNB FD खोलने से पहले जानिए उसकी ब्याज दर, स्कीम्स, योग्यता शर्ते और दस्तावेज़
Nikita
Nikita

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एफडी ब्याज दरें 3.50-7.25% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों  के लिए  4.00-7.75% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। एफडी योजनाएं 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के साथ आती हैं।

पीएनबी एफडी ब्याज दरें- 2024
अधिकतम स्लैब रेट 7.25% (400 दिन के लिए)
1 साल के लिए 6.75%
2 साल के लिए 6.80%
3 साल के लिए 7.00%
4 साल के लिए 6.50%
5 साल के लिए 6.50%
टैक्स- सेविंग एफडी 6.35%-6.50%

PNB Fixed Deposit Schemes: पीएनबी एफडी स्कीम्स  

पीएनबी ऑडिनरी टर्म डिपॉजिट स्कीम

  • योग्यता: इंडिविजुअल, स्वामित्व/पार्टनरशिप फर्म, कंपनी/कॉर्पोरेट, सोसायटी, ट्रस्ट, या शैक्षणिक संस्थान, HUF, अशिक्षित और दिव्यांग भी अकाउंट खोल सकते हैं।
  • जमा राशि:  न्यूनतम 100 रुपये अधिकतम 1,99,99,999 रुपये
  • अवधि: 7 दिनों से 179 दिनों तक की किसी भी अवधि के लिए

पीएनबी टैक्स शील्ड – फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

  • योग्यता: दिव्यांगजन, अशिक्षित और इंडिविजुअल/ जॉइंट अकाउंट वाले ग्राहक योग्ये है।
  • जमा राशि: अधिकतम 1.50 लाख रूपये और न्यूनतम  100 रूपये
  • जमा अवधि: न्यूनतम 5 वर्षों से लेकर अधिकतम 10 वर्षों तक
  • लॉक इन अवधि: 5 वर्ष (जमाकर्ता की मृत्यु के मामले को छोड़कर )
  • ब्याज दरें: वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज और स्टाफ मेंबर को 1% अतिरिक्त ब्याज

पीएनबी प्रणाम एफडी स्कीम

  • योग्यता: 55 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति
  • जमा राशि: न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम: 1,99,99,999 रुपये
  • अवधि: 1 वर्ष-10 वर्ष
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50% अतिरिक्त दर पर ब्याज दिया जाएगा
  • 10,000 रुपये और उससे अधिक की जमा राशि पर डिमांड लोन/ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध है।
  • हालांकि, दिव्यांगजन या अशिक्षित व्यक्ति के नाम पर खोले गए अकाउंट में ‘ओवरड्राफ्ट’ सुविधा नहीं है।

PNB Fixed Deposit Eligibility: पीएनबी एफडी योग्यता 

  • भारतीय निवासी
  • NRI, हिंदू अविभाजित परिवार (HUF)
  • पार्टनरशिप फर्म, पब्लिक और प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां
  • रजिस्टर्ड सोसायटी, ट्रस्ट और एसोसिएशन

PNB FD Documents Required: PNB फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए आवश्यक दस्तावेज़

पहचान प्रमाण:

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड

पता प्रमाण:

  • सभी संबंधित केवाईसी दस्तावेज़ और साथ ही बिजली/गैस बिल का प्रूफ
  • पासपोर्ट-साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स

पंजाब नेशनल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स

PNB टैक्स सेविंग FD में निवेश करने पर सालाना 1,50,000 रुपये तक टैक्स सेविंग का लाभ मिलता है। इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत पंजाब नेशनल बैंक की कोई अन्य FD टैक्स सेविंग का लाभ नहीं देती है। साथ ही, अगर पंजाब नेशनल बैंक FD से होने वाली आय सालाना 40,000 रुपये से अधिक है, तो ब्याज आय पर 10% का TDS लगेगा।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा सालाना 50,000 रुपये है। साथ ही, अगर व्यक्ति बैंक को अपनी पैन कार्ड डिटेल्स नहीं देता है, तो TDS दर 20% होगी।

पीएनबी एफडी ब्याज दर से जुड़े सवाल 

पंजाब नेशनल बैंक एफडी पर लोन देता है?

पीएनबी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन देता है। ग्राहक पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन के रूप में जमा राशि का 90% तक प्राप्त कर सकते हैं।

क्या फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है?

हां, अगर किसी फाइनेंशियल ईयर में कुल ब्याज आय (Total Interest Income) 10000 रुपये से अधिक है तो FD पर मिलने वाला ब्याज टैक्स योग्य है।

पीएनबी एफडी की अधिक ब्याज दर क्या है?

PNB बैंक की अधिक एफडी ब्याज दर सामान्य नागरिकों के लिए 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 400 दिनों की अवधि के लिए 7.75% प्रति वर्ष है।

पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट की अवधि क्या है?

पीएनबी फिक्स्ड डिपॉजिटकी अवधि 7 दिन से 10 वर्ष तक है।

क्या पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त एफडी दरें प्रदान करता है?

हां, पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करता है। जिससे उन्हें अपने निवेश पर अधिक रिटर्न मिलता है।

अन्य ब्लॉग

शादी और त्योहारों के सीजन में सोने की मांग खासतौर पर...

Vandana Punj
Vandana Punj
फेस्टिव सीजन के दौरान ले रहे हैं लोन, भूलकर भी न करें इन 5 बातों को इग्नोर

त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी काफी बढ़ जाती है। इस ...

Bharti
Bharti
दिवाली की शॉपिंग के चलते कहीं बढ़ ना जाएं आर्थिक बोझ, बचने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलों करें

त्योहारों का महीना आ चुका है। ऐसे समय में जमकर खरीदा...

Bharti
Bharti